IRCTC Sikkim Tour Package: आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, IRCTC देश-विदेश के लिए बहुत ही लोकप्रिय जगहों में से एक है, जहाँ हर एक साल लोग अपने परिवार के साथ छुटिया मनाने के लिए जाते है। इसी बीच IRCTC भी आपके लिए एक किफायती टूर पैकेज को लेकर आया है।
इस टूर पैकेज के अंतर्गत आपको खूबसूरत सिक्किम की सैर करने का मौका मिल रहा है। और सिक्किम अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के कारण दुनियाभर में काफी लोकप्रिय है। यहां पर बर्फ से ढकी पहाड़ियां सिक्किम की खूबसूरती में चार चांद लगा देती हैं। सिक्किम की यही खूबसूरती देश दुनिया से बड़ी संख्या में पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने का काम करती हैं। तो चलिए इस टूर पैकेज के बारे में पूरी जानकारी जानते है।
जानिए इस टूर पैकेज की कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां?
IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम सिक्किम प्लैटिनम पैकेज है। इस टूर पैकेज के तहत आपको 7 रातों और 8 दिनों तक सिक्किम की खूबसूरत वादियों में घुमाया जाएगा। यदि आप इस टूर पैकेज को खरीदने की सोच रहे हैं तो इसका कोड EHH124 है। मिली हुई जानकारी के मुताबिक, इस टूर पैकेज के तहत टूरिस्ट्स को बस से दार्जिलिंग, गंगटोक, कलिम्पोंग और पेलिंग जैसे शहरों में घुमाया जाएगा।

कब और कहां से शुरू होगी इस टूर पैकेज की शुरुआत?
यदि आप भी इस टूर पैकेज के तहत सिक्किम घूमने की कर रहे है प्लानिंग तो इस टूर पैकेज की शुरुआत 1 मई 2024 से बागडोगरा/न्यू जलपाईगुड़ी से होने जा रही है। जानकारी के लिए बता दें इस टूर पैकेज को खरीदने के बाद आपको खाने-पीने और ठहरने की चिंता करने की जरा सा भी आवश्यकता नहीं होगी। यदि आपको इस टूर पैकेज से जुड़ी और कोई भी जानकारी चाहिए तो ऐसे में आप इस लिंक पर जाकर सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
कहां-कहां घुमाया जायेगा?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस IRCTC के टूर पैकेज के तहत आप बस के माध्यम से पश्चिम बंगाल और सिक्किम के प्रसिद्ध स्थानों का दौरा कर सकते हैं। इनमें से आप दार्जीलिंग, गांगटोक, कालिम्पोंग और पेलिंग जैसी जगहें शामिल किया गया है।

कितना आएगा इस टूर पैकेज में खर्चा?
यदि आप 6 लोग टूर बुक करते हैं तो एक व्यक्ति को केवल 35 हजार रुपये ही किराये देने पड़ेंगे। यदि 4 लोग मिलकर टूर बुक करते हैं, तो एक व्यक्ति को 41 हजार रुपये खर्च करने होंगे। और ट्रिपल शेयरिंग के लिए आपको 39 हजार रुपये और डबल शेयरिंग के लिए 52 हजार रुपये खर्च करने होंगे।
इसके अलावा अगर आप इस पैकेज के बारे में अधिक विवरण जानना चाहते हैं तो आप IRCTC के अधिकारी वेबसाइट पर जाकर जान सकते है या नहीं तो अपने भी ऊपर IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक दे दिया है। बता दें की इस टूर पैकेज में IRCTC की ओर से खाने-पीने से लेकर रहने तक की कई सुविधाएं रखी गई है।
ये भी पढ़े:
IRCTC Madurai Tour Package: IRCTC के इस टूर पैकेज से करें मदुरै की सैर, 12 दिन का है यह टूर पैकेज।
Narkanda Trip: दिल्ली से 3 दिन के लिए नारकंडा में बनाएं घूमने का प्लान, यादगार बन जायेगा सफर।
Best Water Park for Family In India: गर्मियों में अपने फैमिली के साथ करे इन वाटर पार्क की सैर
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google


Hi there would you mind sharing which blog platform you’re
using? I’m planning to start my ownn blog
soon but I’m having a hard time choosing between BlogEngine/Wordpress/B2evolution and
Drupal. The reason I ask is because your design seems different then most blogs and I’m looking ffor something unique.
P.S Apologies for getting off-topic but Ihad to ask! https://z42mi.Mssg.me/