IRCTC Tour Package for Vietnam and Cambodia: आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए IRCTC समय-समय पर अलग-अलग टूर पैकेज को लॉन्च करता रहता है। इसी कड़ी में अब IRCTC आपको अंगकोरवाट, वियतनाम और कंबोडिया घूमने का मौका दे रहा है। यह एयर टूर पैकेज नवाबों की नगरी लखनऊ से 18 अप्रैल, 2024 से 26 अप्रैल, 2024 तक के लिए चलाया जाएगा। IRCTC ने ट्वीट कर इस एयर टूर पैकेज की जानकारी दी है। यह टूर पैकेज 8 रात और 9 दिनों का होगा।
इस पैकेज में आपको कंबोडिया में सियाम रीप, वियतनाम के हनोई, दांग जुआन बाजार, हा लांग बे और दा नांग की सैर का मौका मिल रहा है। इस पैकेज में जाने और आने की हवाई यात्रा, 4 स्टार होटलों में ठहरने की व्यवस्था और खाने के लिए भारतीय खाने की व्यवस्था IRCTC द्वारा की जाएगी। इस टूर में यात्रियों को फ्लाइट से लखनऊ से वियतनाम और वापसी यात्रा की व्यवस्था की गई है।
इसके अलावा बीमा और पेशेवर टूर गाइड की व्यवस्था भी IRCTC द्वारा की जाएगी। तो आइये इस टूर पैकेज के बारे में पूरी जानकारी जानते हैं।
Explore new cultures on your tour to Vietnam and Cambodia with the Ayodhya To Angkor Wat Mandir (Cambodia)-Vietnam With Cruise (Hanoi & Da Nang) (NLO16) tour starting on 18.04.2024 from Lucknow.
— IRCTC (@IRCTCofficial) March 13, 2024
Click on the image to book now 👇
जानिए पर्यटकों को क्या-क्या सुविधाएं दी जाएगी !
इस हवाई यात्रा पैकेज में जाने और आने की हवाई यात्रा, 4 सितारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था और खाने के लिए भारतीय खाने की व्यवस्था (ब्रेकफास्ट, लन्च और डिनर) IRCTC द्वारा की जाएगी। इस टूर में यात्रियों को सीधे फ्लाइट से लखनऊ से वियतनाम और वापसी यात्रा की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही वीजा, बीमा और पेशेवर टूर गाइड की व्यवस्था भी IRCTC द्वारा की जाएगी।
इस टूर पैकेज की खास बातें
- पैकेज का नाम- Ayodhya To Angkor Wat Mandir (Cambodia)-Vietnam With Cruise (Hanoi & Da Nang) Along With Kolkata (NLO16)
- कितने दिन का होगा टूर- 8 रात और 9 दिन
- प्रस्थान करने की तारीख- 18 अप्रैल, 2024
- मील प्लान- मार्निंग टी, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
- ट्रैवल मोड- फ्लाइट
- कुल सीट- 35
किन-किन स्थानों पर कराया जाएगा भ्रमण
- सियाम रीप (कम्बोडिया)-अंगकोर वाट मंदिर, कॉम्पोंग फ्लुक फ्लोटिंग विलेज।
- हनोई (वियतनाम)- नगोक सोन मंदिर और होन कीम झील, ट्रान क्वोक पैगोडा और वेस्ट लेक.बा दीन्ह स्क्वायर।
- दांग जुआन बाजार- हैंग गई शॉपिंग स्ट्रीट।
- हा लांग बे (वियतनाम)- क्रूज राइड के साथ क्रूज पर रात में रुकना, इस दौरान क्याकिंग का लुत्फ उठाने का भी आनंद लें सकेंगे।
जानिए इस टूर पैकेज के लिए कितना देना होगा किराया
आपकी जानकारी के लिए बात दे कि, यदि आप भी इस टूर पैकेज का लाभ उठाना चाहते है तो, इस टूर पैकेज के लिए टैरिफ पैसेंजर द्वारा चुनी गई ऑक्यूपेंसी के मुताबिक होगा। पैकेज की शुरुआत 1,47,800 रुपये प्रति व्यक्ति से होगी। अगर एक लोग हैं तो 1,84,200 रुपये, अगर दो लोग हैं तो प्रति व्यक्ति 1,49,100 रुपये, तीन लोग हैं तो प्रति व्यक्ति 1,47,800 रुपये होगा। इस पैकेज की बुकिंग कराने के लिए आपको IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। वहां से आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग करा सकते है।
वियतनाम में घूमने वाली सबसे अच्छी जगह
वो दिन गए जब सिंगापुर बस एक बड़ी-बड़ी बिल्डिंग देखने के अलावा और कुछ नहीं होता था, जहां लोग सिर्फ अपने बिजनेस के काम से सिंगापुर एक या दो दिन के लिए जाया करते थे। लेकिन अब ये फेमस जगहों और बजट फ्रेंडली लिस्ट में शामिल हो चुका है। सिंगापुर भारत से यात्रा करने वाले सबसे सस्ते देशों में से एक है।

यहां रहने के एक दिन की कीमत 1700 रुपए से शुरू होती है। सिंगापुर के कुछ बेहतरीन गंतव्यों में मरीना बे, सेंटोसा द्वीप, यूनिवर्सल स्टूडियो, चाइना टाउन, बॉटनिकल गार्डन, आर्किड गार्डन, हेलिक्स ब्रिज, 1000 लाइट्स का मंदिर, सिविलियन वॉर मेमोरियल आदि मौजूद हैं।
कंबोडिया में घूमने वाली सबसे अच्छी जगह

कंबोडिया अलग देश है, लेकिन वियतनाम के पास ही है। यह ‘को-किंगडम ऑफ वंडर’ के तौर पर भी जाना जाता है। कंबोडिया का कैपिटल नोम पेन्ह है और यही कंबोडिया का सबसे बड़ा शहर भी है। यहां राजतंत्रीय व्यवस्था से हुकूमत होती है। किसी जमाने में यह हिन्दू और बौद्ध साम्राज्य का शक्तिशाली देश था। 11वीं से 14वीं सदी तक इसने समूचे हिन्द-चीन क्षेत्र पर शासन किया था। तब कंबोडिया की राष्ट्रभाषा संस्कृत थी।
ये भी पढ़े:
IRCTC Ladakh Tour Package: बना रहे है लद्दाख जाने का प्लान, तो IRCTC देगा कम बजट में फुल एंजॉयमेंट !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit – Google Image
Hi! I simply would like to give you a big thums up for your great
information you have got right here on this post.
I am coming back to your blog for more soon. https://Glassiuk.wordpress.com/