IRCTC Ujjain Tour Package: आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, उज्जैन पूरी दुनियाभर में काफी मशहूर शहर है। यहां दर्शन के लिए लोग देश-विदेश से आते हैं। यदि आप भी काफी समय से यहां जानें का पालन कर रहें हैं तो IRCTC का टूर पैकेज आपके लिए बेस्ट होगा। इस टूर पैकेज को अप्रैल में शुरू किया जायेगा। तो आइये इस टूर पैकेज के बारे में पूरी जानकारी जानते है।
कब होगी इस टूर पैकेज की शुरुआत?
यदि आप भी इस टूर पैकेज का लाभ उठाने की सोच रहे है तो आपको बता दे कि, इस टूर पैकेज की शुरुआत 3 अप्रैल को की जाएगी। और इस पैकेज में की ओपनिंग हैदराबाद से की जा रही है साथ ही इसमें आपको फ्लाइट से इंदौर ले जाया जाएगा।
कितने दिनों का होगा यह टूर पैकेज?
IRCTC ने इस टूर पैकेज को 4 रात और 5 दिनों के लिए आयोजित किया है, साथ ही इस टूर पैकेज में आपको उज्जैन, ओंकारेश्वर, महेश्वर और इंदौर घूमने का मौका मिलेगा। IRCTC के इस टूर पैकेज को आप बुक करने के लिए आपको IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, वहां से आप इस टूर पैकेज को बुक कर सकते है।
इस टूर पैकेज में क्या-क्या सुविधाएं मिलेगा?
- IRCTC के इस पैकेज में आपको हैदराबाद से इंदौर और इंदौर से हैदराबाद का फ्लाइट टिकट दिया जाएगा।
- इसके साथ ही पैकेज में 4 दिन का नाश्ता और 4 रात का खाना दिया जाएगा।
- IRCTC के इस टूर पैकेज के साथ ही आपको ट्र्रैवल इंश्योरेंस भी दिया जाएगा।
यहां जानिए इस टूर पैकेज का किराया?
- IRCTC के इस टूर पैकेज में आपको सिंगल शेयरिंग में 33350 रुपये खर्च करने होंगे।
- वहीं एक यात्री का डबल शेयरिंग किराया 26700 लगेगा।
- ट्रिपल शेयरिंग में यात्री को 25650 रुपये देने होंगे।
- अगर आपके साथ कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता है और आप बच्चे के लिए अलग से बेड लेते हैं तो आपको आपको 23550 रुपये लगेंगे।
- यदि आपके साथ कोई बच्चा जाता है और आप बच्चे के लिए अलग से बेड नहीं लेते हैं तो आपको आपको 17750 रुपये लगेंगे।
- वहीं अगर आपके साथ कोई 2-4 साल तक का बच्चा जाता है तो इसके लिए आपको 42,200 रुपये किराया लगेगा।

उज्जैन की यह चार खूबसूरत जगहें?
श्री महाकालेश्वर मंदिर
श्री महाकालेश्वर मंदिर को महाकाल मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। काल शब्द के दो अर्थ हैं – समय और मृत्यु। हिन्दू मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव मृत्यु और काल के देवता हैं और इसी कारण उन्हें महाकालेश्वर कहा जाता है। यह मंदिर उज्जैन में पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य केन्द्र है।
उज्जैन में महाकाल मंदिर में श्री महाकाल लोक कॉरिडोर भी एक मुख्य आकर्षण है। यह 900 मीटर से अधिक पुराना रुद्रसागर झील से घिरा हुआ है। महाकाल लोक में 108 स्तंभ, लगभग 200 मूर्तियां और शिव की कहानियों को प्रदर्शित करने वाले कई तरह के चित्र देख सकते हैं। रात में इस मंदिर की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है।
गोपाल मंदिर
गोपाल मंदिर को द्वारकाधीश मंदिर के रूप में भी जाना जाता है, यह उज्जैन में बिग मार्केट स्क्वायर के बीच में स्थित है। महाकालेश्वर मंदिर के बाद यह शहर का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर है। इस मंदिर में चांदी से मढ़ी भगवान कृष्ण की दो फुट ऊंची संगमरमर की मूर्ति है।
सांदीपनि आश्रम
शिप्रा नदी के तट पर संदीपनी आश्रम स्थित है। माना जाता है कि यह वह आश्रम है जहां गुरु सांदीपनि ने भगवान कृष्ण, उनके मित्र सुदामा और भाई बलराम को शिक्षा दी थी। इस आश्रम के पास एक पत्थर भी है, इस पर 1 से 100 तक की संख्या देखने को मिलती है । माना जाता है कि गुरु सांदीपनि ने स्वयं इसे खुदा था।
चिंतामन गणेश
यह मंदिर उज्जैन में भगवान गणेश को समर्पित है। इस मंदिर का निर्माण 11वीं और 12वीं शताब्दी में हुई थी। यह उज्जैन में भगवान गणेश का सबसे बड़ा मंदिर है ।
ये भी पढ़े:
05 Best Tourist Place: मार्च में घूमने के लिए जन्नत से काम नहीं ये ट्रेंडी वेकेशन प्लेस !
IRCTC Tour Package for Vietnam and Cambodia: जाने कैसे करे बुकिंग !
IRCTC Ladakh Tour Package: बना रहे है लद्दाख जाने का प्लान, तो IRCTC देगा कम बजट में फुल एंजॉयमेंट !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit – Google Image
Hello there! I know this is kinda off topic but I was wondering which bllog platform are you using ffor this website?
I’m getting sick and tred of Wordpress because I’ve had issues with
hackers and I’m looking at alternatives foor another platform.
I would be great if youu could point me in the direction of a good
platform. https://Z42Mi.mssg.me/