IREDA IPO: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (Indian Renewable Energy Development Agency) IREDA का IPO आज पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए Open हो गया। इसकी क्लोजिंग 23 नवंबर को होगी। IPO के लिए प्राइस बैंड 156.30 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। IPO में कंपनी के शेयर 32 रुपये में मिले थे।
यानी, जिन निवेशकों को IPO में मैक्सपोजर लिमिटेड के शेयर अलॉट हुए हैं, उन्हें लिस्टिंग वाले दिन ही हर शेयर पर 156.30 रुपये का तगड़ा फायदा हुआ है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। कमजोर बाजार में भी सरकारी IREDA अपना हुनर का जलवा दिखा रहे है। IREDA के शेयर बाजारों को मंगलवार 5 प्रतिशत की तेजी के साथ 156.30 रुपये को अपनी आगोश में कर लिया है।
इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (Indian Renewable Energy Development Agency) IREDA के शायरों ने मंगलवार को 52 हप्तों का अपना एक नया हाई बनाया है। IREDA का IPO 2 महीने पहले 32 रूपये के दाम पर आया था। और Company के शेयर 150 रूपये के आंकड़े को छू रहे है। Company के शेयरों का 52 हप्ते है लो लेवल 49.99 रूपये है।
शेयरों के इस प्राइस में 350% से ज्यादा तेजी
इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (Indian Renewable Energy Development Agency) IREDA का IPO 30 से 32 रूपये के Price Band पर आया था।Company का IPO 21 नवंबर 2023 को खुला था। 3 फ़रवरी को Open हो रहा है। Grey Market में Company के शेयर +6 प्रिमियम पर Tread कर रहे हैं।
IPO की लिस्टिंग 18.75 फीसदी फायदे के साथ 38 रुपये में हो सकती है। संभावित लिस्टिंग डेट 4 दिसंबर है। शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर होना प्रस्तावित है। पिछले साल मई में जीवन बीमा निगम (LIC) के IPO के बाद किसी सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम का यह पहला IPO है। अधिकांश विशेषज्ञों ने राज्य संचालित इस कपंनी के आईपीओ को खरीदने की राय दी है।
आइये इसे एक उदहारण के तौर पर समझते है।
अक्षय ऊर्जा कारोबार की कंपनी सुजलॉन एनर्जी को हाल में ही 50.4 मेगावाट का एक विंड पावर प्रोजेक्ट मिला है। इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के शानदार नतीजे की वजह से भी सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में बंपर तेजी जारी है। सुजलॉन एनर्जी विंड पावर सॉल्यूशन में ग्लोबल लीडर कंपनी है। कंपनी दुनिया के अलग-अलग इलाकों के लिए कस्टमाइज्ड टरबाइन सॉल्यूशन उपलब्ध कराती है।
भारत में कंपनी के पास स्टेट ऑफ द आर्ट रिसर्च एवं डिजाइन सेंटर है। सुजलॉन ग्लोबल एक्सपीरियंस के साथ लोकल एक्सपर्टीज के साथ कामकाज करने वाली एक कंपनी है। सुजलॉन के पास इस समय 1582 मेगावाट के आर्डर हैं। कंपनी हाई वैल्यू हाई मार्जिन ऑर्डर पर काम करने की योजना बना रही है।Suzlon एनर्जी के पास मौजूद ऑर्डर में से आधे अगले साल पूरे किए जाने हैं।
कंपनी ने कामकाजी प्रदर्शन में सुधार किया है और सितंबर तिमाही के लिए अपने नेट प्रॉफिट में 79% की वृद्धि दर्ज की है। साल-दर-साल (YoY) आधार पर कंपनी ने 102 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है, जो पिछले साल की सितंबर तिमाही में यह 57 करोड़ रुपये था। दूसरी तिमाही के दौरान ऑपरेटिंग रेवेन्यू मामूली गिरावट के साथ 1,417 करोड़ रुपये रह गया, जबकि एक साल पहले की तिमाही में यह 1,430 करोड़ रुपये था।
2023 में IRDEA ने दिया 200% से ज्यादा रिटर्न
सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी IRDEA है, जिसने 29 नवंबर को लिस्ट होने के दिन 32 रुपये की इश्यू प्राइस पर 221.3% की बढ़त हासिल की। IRDEA ने 29 दिसंबर तक 204% का रिटर्न दिया है। इसके बाद Cyient DLM ने 265 रुपये के इश्यू प्राइस पर 154.5% और Netweb Technologies के 500 रुपये के निर्गम मूल्य पर 140.7% रिटर्न दिया।
Tata Technologies लिस्ट होने के दिन 500 रुपये के इश्यू प्राइस पर तीन गुना उछाल के साथ दूसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली कंपनी है और अब भी कंपनी का शेयर इश्यू प्राइस पर 136% से अधिक ऊपर है। टाटा टेक्नोलॉजीज का इश्यू FPO के रूप में था। रियल्टी कंपनी Signature Global ने 385 रुपये के इश्यू प्राइस पर 128% का रिटर्न दिया है।
यह भी पढ़ें |
Large Cap Mutual Fund: निवेश का बेहतरीन तरीका, 35% का रिटर्न पक्का
Investment Plan For Housewives: अब महिलाएं बन सकेगी करोड़पति
Lumpsum Investment: म्यूचुअल फंड ज्यादा रिटर्न देगा, बैंक FD जैसी सिक्योरिटी के साथ
Mutual Funds में Investment करने से पहले इन बातों को समझ लें