Isha Ambani Icon of the Year 2024: मुंबई में आयोजित Harper’s Bazaar Women of the Year Awards 2024 में रिलायंस इंडस्ट्रीज की निदेशक ईशा अंबानी को ‘Icon of the Year’ का अवॉर्ड मिला है। ईशा अंबानी के लुक ने एक बार फिर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
जी हां, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा को शनिवार को ‘आइकॉन ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इतना ही नहीं, बॉलीवुड किंग खान की पत्नी गौरी को बेस्ट इंटीरियर डिजाइनर और कृति सेनन को भी बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
वहीं फिल्म निर्माता पायल कपाड़िया को उनकी फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ के लिए हार्पर बाजार के वूमेन ऑफ द ईयर अवार्ड्स 2024 में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की लुक ने तो सभी दर्शको का दिल जीत लिया है।
ईशा अंबानी को मिला ‘Icon of the Year 2024’ का अवॉर्ड
आयोजिय किये गए इस कार्यक्रम में देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी और रिलायंस इंडस्ट्रीज की निर्देशक ईशा अंबानी को ‘Icon of the Year’ के अवॉर्ड से सम्मनित किया गया। इस अवॉर्ड फंक्शन में सिर्फ ईशा अंबानी को ही नहीं, बल्कि शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने दिया। खसतौर पर इस इवेंट में ईशा अंबानी की खूबसूरती को सोशल मीडिया पर जमकर बटोरा जा रहा है।
सोशल मीडिया पर छाई ईशा अंबानी
ईशा अंबानी ने इंडिया टुडे की इंटरव्यू में बताया कि, वह अपनी जीत का श्रेय अपनी मां नीता अंबानी और उनकी बेटी आदिया को दिया है। उन्होंने कहा, ‘मैं यह पुरस्कार अपनी बेटी आदिया को समर्पित करना चाहती हूं जो मुझे हर दिन और बेहतर करने के लिए प्रेरित करती है।’ उन्होंने अपनी मां को अपना आदर्श बताया, जिन्होंने उनका हमेशा साथ दिया है। उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा उनसे कहती हूं कि मां, साथ देने के लिए आपका शुक्रिया, ताकि मैं इस रेस में उनके साथ दौड़ सकूं और यह वजह है कि मैं आज यहां हूं।’
अवॉर्ड शो में इन सितारों को भी मिला खास सम्मान
ईशा अंबानी के बाद गौरी और डिजाइनर मनीष मल्होत्रा जैसे कई हस्तियों को भी अवॉर्ड सम्मन से नावाजा गया। जहाँ, गौरी खान को ‘Interior Designer of the Year’ का अवॉर्ड मिला, एक्ट्रेस अनन्या पांडे को भी ‘Spotlight Actor’ का सम्मान मिला, बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस कृति सेनन को ‘Actor of the Year’ का खिताब मिला है।
इसके आलावा पायल कपाड़िया को भी ‘Film Director of the Year’ का अवॉर्ड से नावाजा गया। यही नहीं, Aditya Birla Education Trust की फाउंडर और चेयरपर्सन नीरजा बिड़ला को ‘Philanthropist of the Year’ के अवॉर्ड से सम्मनित किया गया।
ये भी पढ़े ! देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने “Paani Screening” पे दिखया हुस्न का जलवा !
Greetiongs from Idaho! I’m bored at work so I decided to check
out your blog on my iphone durting lunch break.I really like the knowledge you present here and can’t wait to take a look when I get home.
I’m shocked aat how quick your blog loaded on my phone ..
I’m not even using WIFI, just 3G .. Anyhow, fantastic blog! https://glassi-App.blogspot.com/2025/08/how-to-download-glassi-casino-app-for.html