ITC Share Price: ITC के शेरो मे आज तेजी देखने को मिल रही है। आज के बाज़ार मे सभी की नजर इसी कंपनी पर टिकी हुई है लेकिन ऐसा क्यों हो रहा है जिस कारण सभी लोग ITC पर इतना फोकस कर रहे है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, BAT ब्लॉक डील के जरिये ITC मे 3.5% हिस्सा बेच सकता है, इस ब्लॉक डील की वजह से ही आज सभों लोगो का फोकस ITC के शेयर्स पर है क्योंकि जैसे ही BAT अपना हिस्सा बेचेगा, तो आईटीसी के शेयर्स मे बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज ITC ब्लॉक डील के जरिये BAT अपना हिस्सा बेच सकता है, ITC मे 16,775 करोड़ की ब्लॉक डील संभव है जिसके लिए प्राइस बैंड 384-400.25 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है, यह ब्लॉक डील अधिकतम 5 फीसदी के डिस्काउंट पर हो सकती है।
BAT क्या है ?
BAT एक ब्रिटिश मल्टीनेशनल कंपनी है, इस कंपनी का नाम अमेरिकन टोबैको है। यह कंपनी सिगरेट, तंबाकू और कई सारे निकोटिन प्रोडक्ट्स का कारोबार करती है, लेकिन अब यह कंपनी ITC मे अपना हिस्सा बेचना चाहती है, जिस वजह से ITC के शेयरों मे तेजी देखने को मिल रही है। आज के दिन ITC के शेयर्स 6.29 फीसदी की तेजी से बाज़ार मे ट्रेड कर रहे है आज शेयर ने 434 रुपए के लेवल पीआर कारोबार की शुरुवात कि है।
कर्ज मे डूबी कंपनी ने दी जानकारी
इकोनोमिक टाइम्स की खबर के अनुसार, इस डील के लिए Citi, Bofa को ब्रोकर बनाया जा सकता है। कर्ज मे डूबी हुई कंपनी BET ने मंगलवार के दिन इस डील के बारे मे जानकारी दी है, जिसमे कहा गया है की यदि उचित होगा तो इसके बारे मे जल्द ही घोषणा की जाएगी।
अनिल सिंघवी की क्या राय है ?
ITC और BAT कंपनी किस इस डील को लेकर अनिल सिंघवी जी ने कहा है की अगर ब्लॉक डील विंडो मे होती है तो बहुत ज्यादा डिस्काउंट पर नही होगी जिससे इसमे लोगो को बहुत ज्यादा नीचे खरीदने का मौका नहीं मिलेगा, और यदि ब्लॉक डील विंडो मे होती है तो स्टॉक ज्यादा भागेगा, वही अगर ब्लॉक डील ओपन मार्केट मे होती है तो स्टॉक कम चलेगा।
अनिल सिंघवी के मुताबिक ब्लॉक डील होने पर आपको ITC खरीदनी चाहिए जिस प्राइस पर ब्लॉक डील होगी आपको वहां पर खरीददारी करनी है, और इसमे खरीददारी करने का 412, 417 और 422 रुपए का हायर लेवल होगा जिसमे शेयर को शॉर्ट टर्म के लिए खरीदा जा सकता है।
ये भी पढ़े:
Koura Fine Diamond कंपनी के IPO मे 55 रुपए की बढ़ोतरी, GMP दिखा रहा 70 रुपए का फायदा !
JM Financial Shares मे 8% से ज्यादा की आई गिरावट, मचा हुआ है बवाल, जाने क्या है कारण?
Mukka Proteins IPO GMP Price मे हुई बढ़ोतरी, IPO पर टूट पड़े निवेशक !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit – Google Image
Its like you read mmy mind! You sesm tto grasp so much about this, such as you wrote the e book in it or something.
I think that you simply can doo with a few p.c. to power the
message home a bit, however instead of that, this is excellent blog.
A fantastic read. I’ll certainly be back. https://Glassi-Freespins.Blogspot.com/2025/08/how-to-claim-glassi-casino-free-spins.html