Itel A50 Series: निर्माता कंपनी Itel ने अपना A50 सीरीज़ के स्मार्टफोन को भारतीय बाज़ारो में लांच कर दिए है। Itel के इस सीरीज़ में कंपनी के दो फोन itel A50 और itel A50C को शामिल किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि ये दोनों ही फ़ोन बजट सेगमेंट कैटेगरी में आते है।
इसके आलावा दोनों ही मोबाइल फ़ोन में एक जैसा ही फीचर्स दिए गए गए। वैसे तो इन दोनों से कम वाला वेरिएंट itel A50C है जिसकी कीमत 5,699 रुपये रखी गई है। इस फोन को Sapphire ब्लैक, डॉन ब्लू और मिस्टी अक्वा कलर वेरिएंट में लांच किया गया है।
वहीं दूसरी तरफ हाई वेरिएंट की बात करें तो कंपनी ने आईटेल A50 को दो वेरिएंट में लांच किया गया है, तो आइये इन फ़ोन के फीचर्स और कीमत के बारे में जानते है।
itel A50 और itel A50 C के स्पेसिफिकेशन्स
Display
itel के दोनों ही स्मार्टफोन में 1612×720 पिक्सल रेजोल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट और 267 PPI पिक्सल डेनसिटी वाली 6.56-इंच की IPS LCD स्क्रीन मिलती है। साथ ही इसमें पीक ब्राइटनेस 480 निट्स लगती है जो itel A70 की 500 निट्स पीक ब्राइटनेस से कम है।
Processor
अच्छे पर्फोमन्स के लिए इस डिवाइस में एकUnisoc T603 चिपसेट जिसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 1.8GHz (दो Cortex A75 परफॉरमेंस कोर और छह A55 दक्षता कोर) है। यह माली G57 MP1 GPU के साथ 12nm चिप है।
Camera
अगर फोटोग्राफी की बात करे तो Itel A50 और Itel A50C के दोनों ही फ़ोन में सिंगल कैमरा दिया गया है, जिसमें 8MP का मुख्य रियर कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में 5MP का सेल्फी कैमरा है, जोकि “AI” सहायक सेंसर के साथ आता है।
Battery
पवार बैकअप कि बात करे तो itel A50 में 5,000mAh और itel A50C में 4000mAh की बैटरी दिया गया है, साथ ही इन फ़ोन्स में 10W USB-C चार्जर सपोर्टेड भी दिया गया है
ये भी पढ़े ! 5 साल चलने के बाद भी Google का ये फ़ोन नहीं करेगा हैंग, मिल रहा 30X जूम कैमरा और ये खास फीचर्स।
I’m extremely impressed together with your writing abilities and also with the format on your weblog. Is that this a paid subject matter or did you customize it yourself? Anyway stay up the excellent quality writing, it’s uncommon to see a nice blog like this one these days!