itel S25 VS itel S25 Ultra: itel की S24 सीरीज आने वाले गैलेक्सी S25 की तरह स्क्वेयर लुक में आई है। सीरीज के दोनों फोन देखने में कुछ-कुछ सैमसंग गैलेक्सी एस24 की तरह लगते हैं। इनमें पीछे की तरफ कैमरे की बगल में अनूठी रिंग लाइट फ्लैश और साथ ही एक सेकेंडरी फ्लैश दी गई है।
itel ने फिलीपींस में S24 सीरीज के उत्तराधिकारी के रूप में इन मॉडलों को लॉन्च किया। बेशक, itel S24 सीरीज। नाम से लेकर डिज़ाइन तक, itel ने अपकमिंग गैलेक्सी S25 पर एक समान चौकोर लुक लांच किया है। तो चलिए itel की S24 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते है।
itel S25 और S25 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स
कैसा है इसका डिस्प्ले और प्रोसेसर
Itel S25 स्मार्टफोन में 6.6 इंच का आईपीएस एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है। इस पर पंच होल डिजाइन, डायनेमिक बार तकनीक, 90Hz रिफ्रेश रेट और 120Hz तक टच सैंपलिंग रेट है। वही, प्रोसेसर के लिए इस डिवाइस में ऑक्टा कोर Mediatek Helio G91 चिपसेट का उपयोग किया गया है।
इसके साथ ही Itel S25 Ultra में 2436 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78-इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है। प्रोसेसर के लिए इस फोन में 12नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना यूनिसोक का टाइगर टी620 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 1.8GHz से लेकर 2.2GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।
कितना शानदार है कैमरा सेटअप
Itel S25 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा और AI लेंस है। वहीं, सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलता है।
वही, Itel S25 Ultra में 50MP मेन सेंसर दिया गया है, जिसके साथ एक माइक्रो लेंस तथा एक अन्य थर्ड सेंसर मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह आइटेल मोबाइल 32MP फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है।
मिलेगा दमदार बैटरी पवार और चार्जिंग तकनीक
Itel S25 स्मार्टफोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ 18W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। वही, डाटा को स्टोर करने के लिए 16GB तक रैम का पावर और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट दिया गया है।
वही, Itel S25 Ultra में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, लेकिन इसमें फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट की जानकारी नहीं दिया गया है। वही, डाटा को स्टोर करने के लिए इस डिवाइस में 16GB तक RAM और 256GB तक Internal Storage दिया गया है।
Galaxy S25 Ultra | Upgrades
— Mukesh K (@TechyPathshala) November 8, 2024
•16gb ram
• Bigger display with thinner bezels
• Higher peak brightness
• New Ultrawide, 3x telephoto & periscope sensors
• New 8 Elite Processor
• Bigger cooling system Larger Then 24 Ultra
• Bigger vibration motor
• New AI functions
•… pic.twitter.com/FyFLGT5zW4
itel S25 और S25 Ultra की कीमत
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो itel S25 का कीमत 6,199 फिलीपीन पीसो है, जोकि भारतीय करंसी अनुसार 8,950 रुपये के आसपास है। वहीं itel S25 Ultra 10,999 की कीमत फिलीपीन पीसो में लॉन्च हुआ है, जोकि इंडियन करंसी अनुसार 15,880 रुपये के आसपास है।
ये भी पढ़े ! iPhone 16 Review: क्यों खरीदना चाहिए iPhone 16, यहाँ जानिए पूरी बात!