Itel Flip One Launch: ब्रांड कंपनी Itel अगले महीने यानी सितंबर में अपना नया फ्लिप वन फोन को लांच लांच करने की तैयारी में जुटी हुई है। लॉन्चिंग से पहले ब्रांड कंपनी Itel ने अपने आने वाले फीचर फोन के बारे में कुछ फीचर्स का खुलासा कर दिया है।
दरअसल, ट्रांसन होल्डिंग्स की सहायक कंपनी का पहला फ्लिप-स्टाइल कीपैड फोन लेदर के बैक और पोर्टेबल डिज़ाइन के साथ तीन कलर ऑप्शन के साथ भारत में लांच होगा। इसके आलावा इस फ्लिप फोन में USB Type-C port के जरिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और चार्जिंग के साथ आएगा, तो आइये इस फ़ोन के बारे में विस्तार से जानते है।
Itel Flip One Leak Features
- लीक हुई जानकारी के मुताबिक, Itel Flip One एक पारंपरिक फ्लिप फोन की तरह ही बेसिक इंटरनेट, मैसेजिंग, कॉलिंग और कैमरा फीचर्स के साथ लांच होगा।
- इसके आलावा इस फ़ोन में नॉन-रिमूवेबल बैटरी होगी और इसका कीपैड ग्लास डिजाइन के साथ लैस होगा।
- इस फ़ोन की सबसे खास बात ये है कि यह पूरे 13 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करेगा।
- इसके आलावा नार्मल उपयोग के लिए Itel Flip One को एक हाथ से ऑपरेट करने के लिए डिजाइन किया गया है।
- इसका लेदर-बैक डिजाइन इसे एक प्रीमियम लुक देता है। और इसके अलावा, यह फोन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आएगा और इसमें USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट मिलेगा, जिसके जरिए फोन को रिचार्ज किया जा सकेगा।
Itel Flip One Launch Date in India
Itel कंपनी ने साफ तौर पर कह दिया है कि Itel Flip One मोबाइल फ़ोन को इस महीने यानी सितम्बर, 2024 के आखिरी लांच कर दिया जायेगा।
Itel Flip One Price in India
अगर हम बात करें इस फ़ोन की प्राइस की तो इसको लेकर कंपनी की तरफ से किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं जताई गई है। लेकिन, कंपनी ने इतना दावा किया है कि यह फ़ोन 10 हजार रुपये के बजट में आने वाला है। इसीलिए उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत 10 हजार रुपये से कम रहने वाली है।
ये भी पढ़े ! Xiaomi के Xiaomi Mix Fold 4 में हो सकते हैं 16GB तक RAM और रियर कैमरा अपग्रेडेड।