Jaat Trailer Release Date: बॉलीवुड के दमदार एक्शन हीरो सनी देओल अपनी नई फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं। उनके फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी यह है कि फिल्म का ट्रेलर 22 मार्च को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में ग्रैंड इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा। फिल्म Jaat को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। पोस्टर और टीज़र से साफ है कि यह फिल्म एक हाई-ऑक्टेन एक्शन ड्रामा होगी। पोस्टर में सनी देओल दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं, हाथ में गिलास और बोतल लिए उनका स्वैग फैंस को काफी पसंद आ रहा है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

वीडियो में दिखा सनी देओल का दमदार एक्शन
सनी देओल (Sunny Deol) ने यह वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें उनका जबरदस्त स्वैग देखने को मिल रहा है। एक्टर पूरी मस्ती में नजर आ रहे हैं और अपने अंदाज में बता रहे हैं कि फिल्म ‘जाट’ का ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने वाला है। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘जाट ट्रेलर जल्द ही आ रहा है, तेरा जाट!’ उनके इस स्टाइल को देख फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
इंटरनेट पर तबाही मचाएगा ‘जाट का ट्रेलर
सनी देओल के इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है। लोग कमेंट्स में लिख रहे हैं, ‘अब फिर से गदर मचने वाला है!” तो कुछ लोग कह रहे हैं, ‘सनी पाजी जब भी आते हैं, तहलका मचा देते हैं। वहीं एक लिखा, ‘जलवा भाई का’ तो एक अन्य ने लिखा,’जाट का ट्रेलर नहीं तबाही आएगी तबाही’ और कई यूजर्स ने एक्टर के इस वीडियो पर हार्ट और फायर इमोजी शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
#Jaat Trailer Coming soon! #SunnyDeol💪⚔️ #RandeepHooda👊 as 𝐑𝐀𝐍𝐀𝐓𝐔𝐍𝐆𝐀 in #JAAT 💥There will be a MAYHEM and RIOT at the BOX-OFFICE on 10th April 2025🔥🎬#BaisakhiWithJaat #Gopichand #RandeepHooda #ReginaCassandra #SaiyamiKher #Chhaava #zelena #Sikandar #LISA #JHOPE pic.twitter.com/sGjIbEW5ay
— jitendra ATULKAR (@AtulkarJitendra) March 16, 2025
सिनेमाघरों में कब रिलीज़ होगी ‘जाट’
मैथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा निर्मित फिल्म ‘जाट’ में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के अलावा फिल्म में विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा जैसे कलाकार भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक गोपीचंद मालिनेनी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।