Jagdeep Singh Net Worth 2025: दुनिया में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले CEO की चर्चा हमेशा होती रहती है। फिर गूगल के सुंदर पिचाई, माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला, एडोबी के शांतनु नारायण आदि का नाम सामने आता है। लेकिन वर्तमान समय में भारतीय मूल के CEO इन सभी को पीछे छोड़कर अपना एक न्य कृतिमान स्थपित कर दिया। उनकी रोजाना सैलरी सिर्फ 10 या 20 करोड़ रुपये नहीं, बल्कि 40 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। वह दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले कर्मचारी बन गए हैं। तो चलिए इसके बारे में जानते है।
कौन है जगदीप सिंह?
जगदीप सिंह ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से बीटेक और कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, बर्कले से एमबीए पूरा किया है। क्वांटमस्केप की स्थापना से पहले वह 10 साल तक अलग-अलग कंपनियों में काम कर चुके थे। इससे उन्हें बैटरी तकनीक को समझने का अवसर मिला।
जगदीप सिंह ने कंपनी की स्थापना 2010 में की थी। इनकी कंपनी क्वांटमस्केप नई पीढ़ी की सॉलिड-स्टेट रिचार्जेबल लिथियम मेटल बैटरी बनाती है। इन बैटरियों का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) में होता है। इनकी कंपनी में वोक्सवैगन और बिल गेट्स जैसे दिग्गजों का भी अपना पसिआ इन्वेस्ट करती है।
क्या है कमाई और नेटवर्थ?
क्वांटमस्केप साल 2020 में अमेरिकी शेयर मार्केट में लिस्ट हुई थी। इसे निवेशकों का भारी समर्थन मिला। जगदीप सिंह के सैलरी पैकेज में 2.3 बिलियन डॉलर के शेयर भी थे। इस कारण उनकी सालाना सैलरी करीब 17,500 करोड़ रुपये रही।
EV इनोवेशन में दिया बड़ा योगदान?
जगदीप सिंह, जो इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बैटरी तकनीक के लिए प्रसिद्ध हैं। इन्होंने 2010 में क्वांटमस्केप की स्थापना की थी। यह कंपनी अगली पीढ़ी की सॉलिड-स्टेट बैटरियों में विशेषज्ञता रखती है, जो EV के प्रदर्शन को बेहतर बनाने, ऊर्जा दक्षता (energy efficiency) बढ़ाने और चार्जिंग समय को कम करने के लिए काम करती है। सिंह की दूरदर्शी नेतृत्व क्षमता ने क्वांटमस्केप को एक अलग पहचान दिलाई।
इस्तीफा के बाद भी जारी रखा ये सफर?
सिंह ने फरवरी 2024 में क्वांटमस्केप के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया। उस समय उन्होंने कंपनी की जिम्मेदारी शिवा शिवराम को सौंपी थी। हालांकि, इस्तीफा देने के बाद भी उन्होंने अपना काम जारी रखा. फिलहाल वह ‘स्टील्थ स्टार्टअप’ के सीईओ हैं। एक्स पर अपने अकाउंट (@startupjag) के जरिए वह अपनी योजनाओं की जानकारी रखते रहे हैं।
ये भी पढ़े ! Vidya Balan ने कैसे कम किया वजन? जानें उनकी फिटनेस और डाइट सीक्रेट्स!