Jan Dhan Yojana: भारत सरकार के द्वारा अक्सर ही नई योजनाएं आती रहती है, जिसमें मुख्य रूप से गरीब जनता का ध्यान रखते हुए कई सारी योजनाओं की शुरुआत की जाती है और इसी तरह से बिना बैंक खाते वाले नागरिकों पर ध्यान देने के लिए और उनका बैंक खाता खुलवाने के लिए Jan Dhan Yojana की शुरुआत 2014 में की गई थी।
जिसका लक्ष्य यह था, कि भारत के सभी नागरिक बैंक से जुड़े और अपना खाता खुलवाएं, जिसके लिए जनधन योजना की शुरुवात की गई, जिसके अंतर्गत नागरिकों को योजना के अंतर्गत नया बैंक खाता खुलवाने पर बहुत से लाभ दिए जा रहे है।
Jan Dhan Yojana का लाभ कौन कौन ले सकता है ?
अगर आपके पास भी कोई बैंक खाता नहीं है और आप चाहते हैं कि आप अपना बैंक खाता खुलवाए तो आप जनधन योजना के अंतर्गत अपना बैंक खाता खुलवा सकते है, और इसके अंतर्गत खाता खुलवाने के लिए कोई पात्रता नही है, यानी की भारत का हर एक नागरिक इस योजना के जरिए अपना खाता खुलवा सकता है।
Jan Dhan Yojana: जीरो बैलेंस का मिलेगा लाभ
आपको जानकर हैरानी होगी कि अब तक जनधन योजना के अंतर्गत 53.13 करोड़ बैंक खाते खुले है, जिसके अंतर्गत आपको जीरो बैलेंस जैसी सुविधा मिलती है जिसमें आपको कोई भी पैसा रखने की आवश्यकता नहीं पड़ती है यानी कि आपको कोई न्यूनतम राशि की जरूरत नहीं पड़ती है,
जो की एक बहुत अच्छा लाभ है और इसके चलते अब तक 8.4 % खातों में जीरो बैलेंस है, जिससे यह पता चलता है की काफी सारे लोग न्यूनतम राशि की वजह से भी अपना खाता नहीं खुलवा पा रहे थे, लेकिन अब आप Jan Dhan Yojana के अंतर्गत जीरो बैलेंस का लाभ ले सकते है।
Jan Dhan Yojana के लाभ क्या क्या है ?
- इस योजना के अंतर्गत आप जीरो बैलेंस का खाता खुलवा सकते है।
- इसके जरिए आपको 2 लाख तक का दुर्घटना बीमा मिलता है।
- इसके अलावा आपको 10 हजार तक का ओवरड्राफ्ट मिलता है।
- आपको जमा निकासी के लिए रुपे कार्ड की सुविधा मिलती है।
- इस योजना के जरिए हर कोई आसान से बैंक से जुड़ सकता है।
- बैंक से जुड़ने के बाद हर एक योजना का लाभ आपको मिल सकता है और उसकी धनराशि भी सीधा आपके खाते में आ जाती है।
ये भी पढ़े ! Subhadra Yojana 2024: महिलाओं को मिलेगी 10,000 की वित्तीय सहायता, जाने कैसे मिलेगा लाभ
Pretty section of content. I just stumbled upon your website and in accession capital
to assert thhat I acquire actually enjoyed account your blog
posts. Anyway I will be subscribing to your feed and even I
achievement you access consistently rapidly. https://W4I9O.Mssg.me/
is online poker legal in united states, casino In Nice – Goplayslots.net, coquitlam bc united kingdom and best slot sites australia, or gambling
sites usa