Jana Small Finance Bank IPO: फ़रवरी का महीना चल रहा है जैसा कि आप सबको पता ही होगा कि इस Month में हर साल की तरह इस साल भी Valentine’s Day मनाया जायेगा। लेकिन ऐसी बीच IPO के तरफ से एक अपडेट रही हुआ है, उसमे बताया जा रहा है कि जन स्माल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank IPO) का IPO आने वाला है। यह IPO 7 फरवरी, बुधवार, को खुलेगा और 9 फरवरी, शुक्रवार, तक बोली लगाई जा सकेगी। पिछले कुछ दिनों से बैंकिंग सेक्टर में तेजी को देखते हुए निवेशकों की नजर जन स्माल फाइनेंस बैंक के IPO पर है।
यदि आप न्यूज़18 के नियमित पाठक हैं तो जानते ही होंगे कि हर IPO अप्लाई करना फायदे का सौदा नहीं होता। जन स्माल फाइनेंस के IPO के लिए अप्लाई करना चाहिए या नहीं? Valentine’s Day के इस IPO में Apply करने का अंतिम फैसला तो निवेशकों को खुद लेना है।
मगर उससे पहले आपको IPO से जुड़े कुछ आंकड़ों पर जरूर गौर कर लेना चाहिए। IPO 7 फरवरी 2024 से 9 फरवरी 2024 तक के लिए खुला रहेगा। प्राइस बैंड 393-414 रुपये तक रखा गया है। लॉट साइज 36 शेयरों का है। वैलेन्टाइन-डे के दिन ही इसकी लिस्टिंग होने की संभावना है। कंपनी इस IPO के जरिए 570 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। तो आइये इसके बारे में पूरे विस्तार से जानते हैं।
जाने क्या बोलता है ग्रे मार्केट प्रीमियम यानि GMP
GMP का मानना है कि रिटेल के लिए 35 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाले जन स्माल फाइनेंस बैंक का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) फिलहाल बहुत बढ़िया नहीं है। 2 फरवरी को इसका GMP12 रुपये है। मतलब ग्रे मार्केट में निवेशक इसे ऊपरी प्राइस बैंड (414) रुपये से 12 रुपये अधिक चुकाकर खरीदने के इच्छुक हैं। मतलब 426 रुपये में यदि यह प्रीमियम स्थायी रहता है तो यह शेयर 426 रुपये के आसपास लिस्ट हो सकता है।
परंतु शेयर बाजार में ग्रे मार्केट प्रीमियम यानि GMP को निवेश का आधार नहीं माना जा सकता, क्योंकि यह आधिकारिक आंकड़ा नहीं है। फिर भी IPO में पैसा लगाने से पहले निवेशक इसे देखना पसंद करते हैं। यह प्रीमियम आने वाले दिनों में बढ़ सकता है या फिर घट भी सकता है। इसलिए बेहतर होगा, कि इसे अप्लाई करने के लिए अंतिम दिन (9 फरवरी) तक का इंतजार किया जाए।
रिटेल निवेशक इसके लिए कम से कम 1 और अधिक से अधिक 13 लॉट खरीदने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 13 लॉट मतलब 468 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी। एक लॉट के लिए 14,904 रुपये तो 13 लॉट हेतु अप्लाई करने के लिए 193,752 रुपये की दरकार होगी।
IPO GMP लम्बे समय के बाद निवेशकों के लिए क्या हैं?
अगर आपको IPO पाने के बाद इसे लंबे समय के लिए रखना चाहते हैं तो आपको इन आंकड़ों पर ध्यान देना चाहिए। कंपनी ने काफी समय से अच्छा प्रदर्शन किया है। 31 मार्च 2021 को खत्म हुए वित्त वर्ष में 72.26 करोड़ रुपये का प्रॉफिट बनाया था। 31 मार्च 2022 में PAT घटकर 17.47 करोड़ रुपये रह गया था। 31 मार्च 2023 को PAT बढ़कर 255.97 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। 30 सितंबर 2023 तक के आंकड़ों के आधार पर जन स्माल फाइनेंस बैंक ने 213.22 करोड़ रुपये का प्रॉफिट बना लिया था।
चूंकि कंपनी का प्रॉफिट और विस्तार काफी मायने रखते हैं, तो ये आंकड़े कंपनी की ग्रोथ की तरफ इशारा करते हैं। जन स्माल फाइनेंस बैंक के बढ़ते प्रॉफिट को देखते हुए अनुमान लगाया जा सकता है, कि इसे लम्बी अवधि के लिए रखा जा सकता है। हालांकि, किसी भी IPO या शेयर बाजार में पैसा लगाने से पहले किसी सर्टीफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह जरूर लेनी चाहिए।
यह भी पढ़ें |
IPOs Next Week: पैसे रखे तैयार, नए सप्ताह में खुलेंगे 6 IPO, ये 10 कंपनियां देगी दस्तक
IREDA IPO: 2 महीने में ही 32 रुपये का शेयर हुआ 150 रुपये को पार, जाने पूरी जानकारी
Inox India IPO: India में खुल रहा है, IPO का Inox, क्या इसमें Investment करना सही रहेगा।