Jio 349 Recharge Plan: देश कि सभी बड़ी टेलीकॉम कंपनियों जैसे Jio, Airtel और Vi ने इस साल जुलाई में अपने प्लान के दाम बढ़ा दिए थे। इन कंपनियों ने औसतन अपने रिचार्ज प्लान के दाम 15 प्रतिशत बढ़ाए थे। शायद यही वजह है कि यूजर BSNL की तरफ रुख मोड़ने लगे।
लेकिन, अब इन कंपनियों ने अपने ग्राहकों को बनाए रखने के लिए अपने प्लान में कुछ एक्स्ट्रा फायदे देने शुरू कर दिए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि Jio ने एक नया 349 रुपये वाला रिचार्ज प्लान शुरू किया है, जिसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। इस प्लान में प्रतिदिन के हिसाब से 2GB डेटा दिए जा रहे है, तो आइये इसके बारे में जानते है।
Reliance Jio ने ऑफर किया 5G डेटा
प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio ने खास करके अपने यूजर के लिए एक नई रिचार्ज प्लान्स को कई कैटेगरी में डिवाइड कर रखा है। Jio अपने कई सारे प्लान्स में ग्राहकों को फ्री में 5G डेटा ऑफर कर रहा है। कंपनी का ऐसा ही एक प्लान है 349 रुपये का। इसमें जियो के 48 करोड़ से ज्यादा यूजर्स को ढेर सारे फायदे मिलते हैं, जिसमे आपको कालिंगऔर SMS का भी लाभ दिया जाता है।
ये भी पढ़े ! Airtel यूजर की मोज़, 20 से ज्यादा OTT का मजा फ्री में दे रही ये 3 डेटा पैक।
Jio दे रहा सस्ते में शानदार ऑफर
Reliance Jio ने इस प्लान की कीमत 349 रुपये है और इसमें 28 दिनों के लिए प्रतिदिन के हिसाब से 2GB 4G डेटा मिलता है। Jio के ग्राहकों को इस रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100SMS भी मिलेंगे। इसके अलावा ऑफर प्लान से रिचार्ज करने वाले ग्राहकों को उन जगहों पर जहां Jio 5G सेवा उपलब्ध है, अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा, तो हां ना यह प्लान धमाकेदार।
इसके आलावा इस प्लान में Reliance Jio ने अपने यूजर को 349 रुपये के सस्ते प्लान के साथ कुछ एडिशनल बेनिफिट्स भी देता है। इसमें आपको OTT स्ट्रीमिंग करने के लिए फ्री जियो सिनेमा का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके साथ ही इसमें जियो टीवी और जियो क्लाउड का भी सब्सक्रिप्शन दिया जाता है, वो भी बिल्कुल फ्री।
ये भ्ही पढ़े ! Jio के 5 सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान, 199 रूपए से शुरु।
Hi my loved one! I wish to say that this article is awesome, nie writen and include almost all important infos.
I’d like to see more posts like this . https://glassi-india.mystrikingly.com/