Jio AirFiber Plan: आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, Jio AirFiber लगवाने का प्लान कर रहे हैं, तो यह आपके लिए एक गुड न्यूज़ साबित हो सकता है। रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए AirFiber के नए क्वाटर्ली प्लान्स लॉन्च कर दिए हैं।
इसी के साथ, कंपनी ने छह महीने के प्लान पर लगने वाले इंस्टॉलेशन चार्ज भी आधा कर दिया है, यानी अब 1,000 रुपये की जगह केवल 500 रुपये ही देना होगा। नए क्वाटर्ली पैक में 888 रुपये के प्लान को छोड़कर लगभग सारे प्लान्स शामिल हैं। आपको बताते चले कि, पहले आप इन प्लान्स को केवल 6 महीने या 12 महीने के लिए ही ले सकते थे। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
30Mbps स्पीड प्लान
वैसे तो 599 रुपये वाला प्लान, जोकि बेसिक ऑप्शन है, जिसमे आपको तीन महीने के सब्सक्रिप्शन के लिए 2,121 रुपये (इसमें 18% GST शामिल है) कीमत पर आता है। और यह 1000GB डेटा तक 30Mbps स्पीड प्रदान करता है।
यहाँ तक की OTT बेनिफिट्स के तौर पर प्लान में डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव, जी5, जियोसिनेमा, सन एनएक्सटी, होइचोई, डिस्कवरी+, एएलटीबालाजी, इरोस नाउ, लायंसगेट प्ले, शेमारूमी, डॉक्यूबे, एपिकऑन और ईटीवी विन (जियो टीवी+ के माध्यम से) शामिल है। इसके आलावा नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम लाइट सब्सक्रिप्शन के साथ आना वाला 888 रुपये का प्लान अभी भी केवल 6 महीने और 12 महीने के लिए ही उपलब्ध है। प्लान में 880+ TV चैनल्स भी शामिल है।
100Mbps स्पीड प्लान
दूसरा है 100Mbps स्पीड वाला प्लान तो इसमें आपको 899 रुपये वाला प्लान, 3 महीने के लिए 3,183 रुपये (इसमें 18% GST शामिल है) में उपलब्ध है। जबकि 1,199 रुपये 3 महीने के लिए 4,244 रुपये (इसमें 18% GST शामिल है) इस कीमत पर उपलब्द है।
इसके साथ ही दोनों ही प्लान में 1000GB डेटा तक 100 Mbps की हाई स्पीड मिलती है। इसके आलावा दोनों ही प्लान में एक समान OTT बेनिफिट मिलते हैं। और हां, 1199 रुपये के प्लान में एडिशनल फैनकोड (जियो टीवी+ के माध्यम से), नेटफ्लिक्स बेसिक प्लान और अमेजन प्राइम लाइट मेंबरशिप मिल जाता है। प्लान में 880+ TV चैनल्स भी शामिल है।
300Mbps स्पीड प्लान
जानकारी के अनुसार आपको बता दूं कि, 1499 रुपये का यह प्लान, 3 महीने के लिए 5,307 रुपये (इसमें 18% GST शामिल है) कीमत पर मिल रहा है। और हां, इस प्लान में 1000GB डेटा तक 300Mbps की हाई स्पीड मिलती है।
इसके साथ ही इस प्लान में नेटफ्लिक्स (बेसिक), अमेजन प्राइम लाइट, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और फैनकोड (जियो टीवी+ के माध्यम से) समेत कुल 17 OTT सब्सक्रिप्शन मिलते हैं। अमेजन प्राइम लाइट का सब्सक्रिप्शन 2 साल के लिए मिलेगा। प्लान में 880+ TV चैनल्स भी शामिल है।
500Mbps स्पीड प्लान
आपको बताते चले कि, 500Mbps स्पीड का यह प्लान 2499 रुपये का है, जिसे 3 महीने के लिए 8,847 रुपये (इसमें 18% GST शामिल है) कीमत पर मिल रहा है। साथ ही इस प्लान में 1000GB डेटा तक 500Mbps की हाई स्पीड मिलती है।
इसके आलावा इस प्लान में नेटफ्लिक्स (स्टैंडर्ड), अमेजन प्राइम लाइट, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और फैनकोड (जियो टीवी+ के माध्यम से) समेत कुल 17 ओटीटी सब्सक्रिप्शन मिलते हैं। अमेजन प्राइम लाइट का सब्सक्रिप्शन 2 साल के लिए मिलेगा। प्लान में 880+ TV चैनल्स भी शामिल है।
1Gbps स्पीड प्लान
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, 3999 रुपये का यह प्लान, 3 महीने के लिए 14,157 रुपये (इसमें 18% GST शामिल है) कीमत पर मिल रहा है। और इस प्लान में 1000GB डेटा तक 1 Gbps की हाई स्पीड मिलती है।
इसके आलावा इस प्लान में नेटफ्लिक्स (प्रीमियम), अमेजन प्राइम लाइट, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और फैनकोड (जियो टीवी+ के माध्यम से) समेत कुल 17 OTT सब्सक्रिप्शन मिलते हैं। अमेजन प्राइम लाइट का सब्सक्रिप्शन 2 साल के लिए मिलेगा। प्लान में 880+ TV चैनल्स भी शामिल है।
कंपनी ने रिवाइड किया इंस्टॉलेशन चार्ज
बताते चले कि, इन तिमाही (क्वाटर्ली) प्लान की शुरुआत के साथ ही, Reliance Jio ने अपने इंस्टॉलेशन प्राइसिंग स्ट्रक्चर को रिवाइड किया है।
इसके आलावा तिमाही एयरफाइबर प्लान चुनने वाले नए ग्राहकों को 1,000 रुपये का इंस्टॉलेशन चार्ज देना होगा। जबकि, 6 महीने का विकल्प चुनने वाले ग्राहकों के लिए यह शुल्क घटाकर 500 रुपये कर दिया गया है और 12 महीने प्लान चुनने वाले ग्राहकों के लिए इसे पूरी तरह से माफ कर दिया गया है।
दरअसल, यह एक महत्वपूर्ण कमी फेयर यूसेज पॉलिसी (FUP) की 1000GB की लिमिट है। जोकि कंटेंट स्ट्रीम करने वाले यूजर्स के लिए, यह लिमिट पर्याप्त होने की संभावना है और वे हर महीने जल्दी ही इस लिमिट तक पहुंच जाते हैं।
इसके आलावा एक बार लिमिट पार हो जाने पर, यूजर्स को हाई-स्पीड इंटरनेट स्पीड बनाए रखने के लिए अलग से डेटा एड-ऑन पैक खरीदना होगा, जोकि कुछ ग्राहकों को Jio AirFiber चुनने से रोक सकता है। तो कुल मिलाकर Jio AirFiber का यह प्लान काफी हद तक सही है।
कैसे लगाए Jio AirFiber का कनेक्शन
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, कंपनी की ऑफिशियल साइट के मुताबिक, अब तक Jio AirFiber सर्विस देशे के 5846 शहरों में पहुंच चुकी है। कंपनी लंबी वैलिडिटी का ऑप्शन चुनने पर ग्राहकों को 50 दिन फ्री सर्विस भी ऑफर कर रही है। जियो एयरफाइबर का कनेक्शन लेने के लिए आप इस सर्विस को वॉट्सऐप के माध्यम से बुक कर सकते हैं।
इसके लिए बस 60008-60008 पर मिस्ड कॉल दें। आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या नजदीकी स्टोर पर जाकर भी कनेक्शन ले सकते हैं। आपके शहर में सर्विस उपलब्ध है या नहीं, यह जानने के लिए इस आपको कंपनी की वेबसाइट पर जा सकते हैं। जियो एयरफाइबर सर्विस में आपको वाई-फाई राउटर के साथ 4K स्मार्ट सेट-टॉप बॉक्स और वॉयस एक्टिव रिमोट मिलेगा।
ये भी पढ़े:
Jio Unlimited Streaming Plan: Jio का तगड़ा Fiber Plan, पाएं Free Netflix, Prime Video और भी बहुत कुछ, यहां जाने प्लान के बारे मे पूरी जानकारी !
Jio New Service: जियो मार्केट मे ला रहा है खास Calling और Internet सर्विस, जाने क्या होगी कीमत !
Jio Finance Share Price: जियो फाइनेंस ने किया बड़ा एग्रीमेंट जिसके बाद इसके शेयरो मे मची खलबली !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google