Jio Bharat J1 Launch 2024: Reliance Jio ने अपने ग्राहकों के लिए चुपके से 2 हजार रुपये से भी कम कीमत में एक और अर्फोडेबल Feature Phone लॉन्च कर दिया है। कीमत बेशक कम है लेकिन इसमें फीचर भर-भर के दिया गया है।
एक बार फिर Reliance Jio ने इंडियन मार्केट में अपने ग्राहकों के लिए सस्ता और किफायती फ़ोन को लांच किया है। इस फोन को “Jio Bharat J1 4G” का नाम दिया गया है। पिछले साल ही यानी 2023 में कंपनी ने Jio Bharat सीरीज को उतारा था।
अभी तक में इस सीरीज में Bharat V2, Bharat V2 Karbonn और Bharat B1 फोन को लॉन्च किया था। तो आइये जानते है कि रिलायंस जियो कंपनी ने इस फ़ोन की कीमत क्या रखी है, और इसमें क्या-क्या फीचर उपलब्ध कराये गए है।
Jio Bharat J1 4G Price
रिलायंस जियो ने पिछले साल के Jio भारत V2, V2 कार्बन और भारत B1 के आधार पर इस फ़ोन के कीमत को लांच किया है। जियो भारत J1 4G की कीमत 1,799 रुपये है और ये सिंगल ब्लैक/ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। इसके साथ ही यह अर्फोडेबल फोन आप लोगों को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर मिल जाएगा।
Jio Bharat J1 4G Specifications
Jio Bharat J1 एक नए लुक के साथ लांच हुआ है। इस डिवाइस में बड़ा फॉर्म फैक्टर और बड़ी स्क्रीन है। इसमें 2.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें आपको 2,500mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल जाती है। इसके साथ ही कम कीमत पर यह एक 4G फीचर वाला फ़ोन है।
इसके आलावा Jio के इस फ़ोन में रोजमर्रा के सामान की पेमेंट के लिए भी इस फीचर फोन में JioPay सपोर्ट मिलता है। साथ ही इस ऐप से आप आसानी से UPI Payment और किसी भी क्यूआर कोड को स्कैन कर पाएंगे। जो भी क्रिकेट लवर्स है उनके लिए जियो सिनेमा पर फ्री लाइव मैच देखने के भी लुत्फ इस फोन के जरिए उठा सकते हैं। तो है ना यह बजट सेगमेंट में बेस्ट फ़ोन।
Jio Bharat Plans
अगर आप इस फोन को 123 रुपये वाले प्लान से रिचार्ज करते है तो आपको 14GB 4G डेटा, Jio ऐप्स और सेवाएं मिलेगी। इस डिवाइस में 3 4G बैंड हैं और यह एक लॉक डिवाइस है, यानी इसमें केवल Jio सिम का उपयोग किया जा सकता है।
ये भी पढ़े:
JioTag Air Vs Apple AirTag: ब्लूटूथ और नेटवर्क कनेक्टिविटी, कौन है दोनों में ज्यादा पावरफुल?
Jio OTT Plan: Reliance Jio का तोहफा, लॉन्च किये कॉलिंग-डेटा के साथ 3 नए OTT प्लान्स।
Jio Recharge Plan Rs. 999: Jio ने लांच किया 98 दिन वाला लंबी वैलिडिटी वाला सस्ता अनलिमिटेड 5G प्लान
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।