Jio Cheapest Recharge Plan: रिलायंस जियो देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी में से एक है। Jio के पास एयरटेल और VI से कहीं ज्यादा यूजर्स हैं। Jio सस्ते रिचार्ज प्लान ऑफर करने के साथ ही ग्राहकों को रिचार्ज प्लान्स में कई तरह के ऑप्शन भी उपलब्ध कराती है। यानी आप डेटा, कॉलिंग, एंटरटेनमेंट, ओटीटी अलग-अलग तरह के प्लान्स का चुनाव आसानी से कर सकते हैं।
Jio के पास हर एक यूजर्स के लिए खास प्लान उपलब्ध है। आप अपने बजट और जरूरत के अनुसार कोई भी प्लान चुन सकते हैं। तो आइये 1GB डेटा वाले रिचार्ज प्लान के बारे में जानते है।
Jio का नया 1GB डाटा वाला रिचार्ज प्लान
Jio का 209 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने 1GB डेली डाटा प्लान के लिए पहला ऑप्शन है 209 रुपये का प्लान। इस रिचार्ज प्लान में आपको 22 दिनों की वैधता मिलती है और हर रोज 1GB डाटा का लाभ मिलेगा। यानी कि 22 दिनों में आपको 22GB डाटा मिलता है। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और 100SMS भी दिए जा रहे हैं। इन सबके साथ आपको जियो ऐप बेनिफिट भी मुफ्त में मिलेगा।
Jio का 249 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
अगर हम बात करे Jio के दूसरा 1GB वाले रिचार्ज प्लान के बारे में तो वह है 249 रुपये का रिचार्ज प्लान, इस प्लान में आपको 28 दिनों की वैधता के साथ कुल 28GB डाटा प्रतिदिन के हिसाब से मिलता है। यानि कि रोजाना आप 1GB डाटा का उपयोग कर पाएंगे। इसके आलावा भारत में भी इस नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग और 100SMS भी दिया जा रहा है, जोकि Jio यूजर के लिए एक बेहतर विकल्प है।
Jio के Data Packs प्लान
Jio के Data Packs प्लान कुछ इस प्रकार है।
- 19 रुपये वाले पैक में एक्टिव प्लान की वैधता और 1GB डाटा मिलता है।
- 29 रुपये वाले पैक में एक्टिव प्लान की वैधता और 25GB डाटा मिलता है।
- 49 रुपये वाले पैक में 1 दिन वैधता और 25GB डाटा मिलता है।
- 69 रुपये वाले पैक में एक्टिव प्लान की वैधता और 6GB डाटा मिलता है।
- 139 रुपये वाले पैक में एक्टिव प्लान की वैधता और 12GB डाटा मिलता है।
- 219 रुपये वाले पैक में 30 दिन वैधता और 30GB डाटा मिलता है।
ये भी पढ़े ! Airtel 509 Recharge Plan: एयरटेल ने तो ग्राहकों की करा दी मोज़, अब 3 महीने रिचार्ज का ‘NO’ टेंशन !
I don’t know whther it’s just me or iff perhaps everyoe eelse encountering problems with your website.
It appears aas if some of the text on your posts
are running off the screen. Cann someone else pleade comment and let me know if this is happening to them too?
This maay be a issue with my browser because I’ve had thgis happen before.
Thannk you https://hallofgodsinglassi.wordpress.com/