Jio Cheapest Recharge Plan under Rs 200: जैसा की आप सबको पता है कि बीते महीने जुलाई की शुरुआत के साथ प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां अपने रिचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ा चुकी हैं। ऐसे में मोबाइल यूजर के लिए एक सस्ता रिचार्ज प्लान खोजना पहले के मुकाबले कुछ मुश्किल हो गया है।
लेकिन तीनों कंपनियों की ओर से रिचार्ज प्लान को महंगा कर देने के बाद BSNL को भी लोगों द्वारा अपनाया जा रहा है। हालांकि, 5G नेटवर्क की तलाश में रहने वालों के लिए भी जियो के प्लान ही बेस्ट है, तो आइये इस प्लान के बारे में जानते है।
Reliance Jio के 5 सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान
199 रुपये वाला प्लान
- पैक वैलिडिटी- 18 Days
- डेटा- 27GB, 1.5 GB/day
- कॉलिंग- अनलिमिटेड
- SMS- 100 SMS/Day
- सब्सक्रिप्शन-JioTV, JioCinema, JioCloud
209 रुपये वाला प्लान
- पैक वैलिडिटी- 22 Days
- डेटा- 22GB, 1GB/day
- कॉलिंग- अनलिमिटेड
- SMS- 100 SMS/Day
- सब्सक्रिप्शन-JioTV, JioCinema, JioCloud
ये भी पढ़े ! Airtel यूजर की मोज़, 20 से ज्यादा OTT का मजा फ्री में दे रही ये 3 डेटा पैक।
239 रुपये वाला प्लान
- पैक वैलिडिटी- 22 Days
- डेटा- 33GB, 1.5 GB/day
- कॉलिंग- अनलिमिटेड
- SMS- 100 SMS/Day
- सब्सक्रिप्शन-JioTV, JioCinema, JioCloud
249 रुपये वाला प्लान
- पैक वैलिडिटी- 28 Days
- डेटा- 28GB, 1GB/day
- कॉलिंग- अनलिमिटेड
- SMS- 100 SMS/Day
- सब्सक्रिप्शन-JioTV, JioCinema, JioCloud
299 रुपये वाला प्लान
- पैक वैलिडिटी- 28 Days
- डेटा- 42GB, 1.5 GB/day
- कॉलिंग- अनलिमिटेड
- SMS- 100 SMS/Day
- सब्सक्रिप्शन-JioTV, JioCinema, JioCloud
कौनसा-प्लान किसके लिए है
अगर आप सब वैसे कैटेगरी में आते है, जिसको सिर्फ कॉलिंग और डेटा का लाभ मिलता है, तो उसके लिए Jio के 5 नए और सस्ते प्लान एक बेस्ट विकल्प है। अगर आपको ज्यादा ज्यादा डेटा की जरुरत होती है और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा कम दाम में चाहिए तो 199 रुपये वाले रिचार्ज प्लान को सेलेक्ट कर सकते हैं। दरअसल, इस प्लान की वैलिडिटी आपको दूसरे प्लान से कम मिलेगी।
इसके आलावा इसमें आपको 18 दिन की वैलिडिटी कम लग रही है तो 22 दिन वाले रिचार्ज प्लान को सेलेक्ट कर सकते हैं। हालांकि, इस प्लान के लिए आपको 209 खर्च करने होंगे और डेटा का भी कम उपयोग कर सकते है। ज्यादा डेटा के लिए 239 रुपये वाले प्लान को सेम वैलिडिटी पर अपना सकते हैं।
ये भी पढ़े ! Jio, Airtel और Vi के होश उड़ाने आया BSNL का 90GB डेटा वाला प्लान, वो भी इतने कम पैसो में।