Jio Down: Jio यूजर्स को मोबाइल सर्विस को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिस कारण कई यूजर्स ने बताया की वह जियो फाइबर की सुविधाओ का लाभ नही ले पा रहे है और ठीक से मोबाइल मे इंटरनेट भी नही चल रहा है इसके बाद कई यूजर्स ने X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर जियो की सर्विस डाउन होने की जानकारी दी है, आज के इस आर्टिकल मे हम आपको इस समस्या के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है, आइये इसके बारे मे विस्तार से जानते है।
Jio की सर्विस को लेकर कई इलाको से शिकायत आ रही है, जिसमे कई सारे यूजर्स ने X प्लेटफॉर्म पर इसकी शिकायत की है देश के कई इलाको मे जियो यूजर्स को इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कई यूजर्स के मोबाइल मे जियो फाइबर सर्विस और इंटरनेट का इसेमाल नही कर पा रहे है तो कई यूजर्स जियो सिम से फोन कॉल भी नही कर पा रहे है
Jio Down की जानकारी को किया गया कंफ़र्म
रियल टाइम आउटेज रिपोर्टिंग वेबसाइट Downdetector ने भी इस आउटेज की जानकारी को कंफर्म किया है। जिसमे यह बताया गया है की यहां करीब दोपहर 1 बजे के बाद से कई लोगो ने जियो की सर्विस को लेकर रिपोर्ट किया है और यह रिपोर्ट 800 से ज्यादा लोगो ने की है, दोपहर 2 बजे के आस-पास करीब 51% लोगो ने Jio Faiber पर परेशानी का सामना करना पड़ा था और 42% लोग मोबाइल इंटरनेट नेटवर्क की प्रोब्लम का सामना कर रहे थे और 7% लोग कॉलिंग की समस्या से परेशान हुए है।
कई यूजर्स ने रिपोर्ट की, हम गेम भी नहीं खेल पा रहे
जियो की इस नेटवर्क समस्या से कई लोग परेशान हुए है, उनमे से कही ऐसे है जो की रोज गेमिंग करते है। इस वजह से कई यूजर्स ने यह भी शिकायत की है की हम BGMI और Free Fire जैसे गेम नही खेल पा रहे है, कई यूजर्स ने ऐसा लिखा की वे अपने हैंडसेट मे इंटरनेट को एक्सेस नहीं कर पा रहे है।
कई यूजर्स ने शेयर किए स्क्रीनशॉट्स
जियो की सर्विस थप हो जाने के बाद कई यूजर्स ने इसकी शिकायत की तो कई यूजर्स ने इस परेशानी के स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए और उनमे उन्होने Jio Care को भी टैग किया है ताकि उन्हे भी इस समस्या का पता चले और वह जल्दी से इसे सही कर सके।
jio का भारत मे है बड़ा यूजरबेस
जियो कंपनी का भारत मे एक बड़ा यूजरबेस है, कश्मीर से कन्याकुमारी तक करोड़ो लोग इसकी सर्विस का इस्तेमाल करते है, ऐसे मे अगर सर्विस मे कोई परेशानी होती है तो यूजर्स बहुत डिस्टर्ब होते है इसलिए यूजर्स का कहना है की कंपनी की इस समस्या का जल्द ही समाधान करना चाहिए।
ये भी पढ़े:
Jio लाया हैं रिचार्ज करने पर नये प्लान, अल्ट्राफ़ास्ट नेटवर्क और 168 GB का फायदा, जाने पूरी डिटेल !
BSNL VI Plan: अब BSNL यूज करेगी VI नेटवर्क, Jio और Airtel कि होगी छुट्टी, सरकार ला सकती है नया प्लान
रिलायंस जियो ने लांच किया Jio Brain नामक AI प्लेटफॉर्म, जो 6G नेटवर्क को करेगी विकसित
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।