Jio Free Netflix Plan: Jio के ग्राहकों के लिए यह खबर सुनकर थोड़ा हिचक होगा, क्योंकि अब Netflix के रिचार्ज प्लान महंगे होने जा रहे हैं। दरअसल, Netflix के प्लान महंगे होने से पहले ही Reliance Jio ने अपने दो ऐसे रिचार्ज प्लान को लांच कर दिए है, जिसमें ग्राहकों फ्री नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।
इसे एक दिन पहले ही नेटफ्लिक्स के रिचार्ज प्लान महंगे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद Reliance Jio ने 84 दिनों की वैधता वाले दो रिचार्ज प्लान को लॉन्च किया है। यह रिचार्ज प्लान 1299 रुपये और 1799 रुपये में लांच किया गया है, तो आइये Jio के इस नए Netflix प्लान के बारे में जानते है।
Jio 1299 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
दरअसल, Jio के 1299 रुपये वाले प्लान की वैधता 84 दिन के लिए है। इस प्लान में यूजर को 480 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला Netflix सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है, जिसका मंथली रिचार्ज 150 रुपये में आता है।
इसके आलावा Netflix के इस रिचार्ज प्लान को स्मार्टफोन और टैबलेट पर देखा जा सकेगा। साथ ही कंपनी इस प्लान में रोजाना 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग भी ऑफर करती है। इसमें अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ 100 फ्री SMS का भी लाभ दिया जा रहा है।
Jio 1799 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
Reliance Jio ने 1799 रुपये वाले प्लान भी वैधता 84 दिनों के लिए रखी है, जिसमें प्रतिदिन के हिसाब से 3GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री मैसेज की सुविधा मिलती है। इसके आलावा इसमें Netflix बेसिक प्लान का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। Netflix बेसिक सब्सक्रिप्शन प्लान 199 रुपये में आता है। इसे स्मार्ट टीवी, लैपटॉप, कंप्यूटर, स्मार्टफोन पर 720 पिक्सल में वीडियो देख सकते है।
फ्री में देखे Netflix सब्सक्रिप्शन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Netflix mobile पैक का मंथली रिचार्ज 149 रुपये में आता है, जबकि Netflix के बेसिक प्लान 199 रुपये में आता है। दोनों Netflix प्लान में थोड़ा अंतर है। बेसिक प्लान में आप 740 पिक्सल रेजोल्यूशन पर Netflix को स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, लैपटॉप और टैब पर देख पाएंगे, जबकि Netflix मोबाइल पैक प्लान में 480 पिक्सल रेजोल्शlन पर स्मार्टफोन और टैब में Netflix देखने का ऑप्शन दिया जाता है।
ये भी पढ़े ! मोबाइल रिचार्ज के साथ मुफ्त में मिलेगा Netflix, कौन-सी कंपनी का प्लान है सबसे सस्ता।