Jio Netflix Plans: अगर आप भी Jio का इस्तेमाल कर रहे है, तब आपको भी इसके साधारण प्लान के साथ ही सकता है jio के किसी अन्य App का सब्सक्रिप्शन मिलता हो, लेकिन अगर आप भी अगर चाहते है की आप कोई ऐसा प्लान के साथ रिचार्ज कराए जिसके आपको रिचार्ज के साथ साथ Netflix का सब्सक्रिप्शन मिले, तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की वर्तमान में Jio के पास 2 सर्वश्रेष्ठ प्लान है, जिसमे आपको नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलेगा।
अगर आपको भी Netflix का इस्तेमाल करना पसंद है, और Movies या Web Series देखने का शौक है तब आप इसके सब्सक्रिप्शन के लिए Jio के कुछ चुनिंदा प्लान के साथ Recharge करके भी इसका लाभ उठा सकते है, जिसके लिए आपको सामान्यता अपने Jio की Sim पर रिचार्ज करना होगा, जिसमे आपको Netflix का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री देखने को मिलेगा, जिन Plans की Value आज हम आपको अपने लेख में बताएंगे, जिसके लिए आपको हमारा लेख अंत तक पढ़ना चाहिए।
Jio Netflix Plans
आज के समय में OTT प्लेटफार्म की मांग बढ़ती जा रही है और बहुत अधिक संख्या में लोग है जो की अपने मनोरंजन के लिए इन तमाम OTT प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन लेते है और उसका इस्तेमाल करते है, ऐसे में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध NetFlix का है, और इस OTT प्लेटफार्म का इस्तेमाल करने के लिए बहुत से लोगो के मन में सवाल है की क्या वह अपने मोबाइल रिचार्ज के साथ साथ नेटफ्लिक्स का प्लान भी मुफ्त में पा सकते है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की Jio के मोबाइल रिचार्ज में ये Plans मौजूद है, जिसके रिचार्ज कराकर आप आसानी से नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में जा सकते है।
जैसा की आपको पता होगा की NetFlix की मांग और कीमत अधिक है, ऐसे में इसका सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन यह Jio की सिम के साथ संभव है जिसके 2 मुख्य Plans है, जो की कुछ इस प्रकार है।
Jio Netflix Plans: 1099 रुपए का रिचार्ज
आपको बता दे की Jio के मोबाइल रिचार्ज में एक प्लान 1099 का भी दिया गया है, जिसमे आपको सामान्यता 84 दिन की validity के साथ 100 एसएमएस प्रति दिन और यूनाइटेड कॉल्स के साथ 2GB / दिन डाटा देखने को मिलेगी ही लेकिन इसके साथ में आपको इसमें Netflix का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में देखने को मिलेगा, जो की एक बेहतर तरीका हो सकता है जिसकी सहायता से आप सस्ते में ही अपना मोबाइल रिचार्ज और नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन सस्ते में पा सकते है।
Jio Netflix Plans : 1499 रुपए का रिचार्ज
अगर आपको हर दिन 2GB इंटरनेट कम पड़ता है और आप चाहते है की आपको 2GB नही बल्कि 3जीबी नेट मिले तब आप Jio के इस दूसरे प्लान की तरफ भी जा सकते है जिसमे आपको यूइमिटेड कॉल्स, 100एसएमएस/दिन , 84 दिन की validity और 3GB डाटा प्रति दिन मिलेगा। इसके साथ में ही आपको नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा, जो की आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
Jio Netflix Plans के साथ अन्य लाभ
आपको बता दे की अगर आप बताए गए plans में से किसी भी प्लान पर अपना मोबाइल रिचार्ज कराते है, तब इसके साथ में आपको Netflix का ही नही बल्कि Jio के अन्य Apps जैसे Jio Cloud और Jio Cinema और Jio TV का भी सब्सक्रिप्शन देखने को मिलता है, जिसका लाभ भी आप ले सकते है, जो की आपके लिए अच्छा विकल्प रहेगा और यदि आप Jio के Apps का इस्तेमाल करते है तब आप इन Apps के साथ ही नेटफ्लिक्स का भी लाभ ले सकते है।
यह भी पढ़ें |
Amazon Flipkart Sale 2024: 500 से कम में मिलेंगे सारे प्रोडक्ट
Unlimited 5G: Jio और Airtel बंद कर रही है अनलिमिटेड 5g इंटरनेट
Tech Trends In 2024: अब 2024 में दिखेंगे बेहतरीन Technology में बदलाव