Jio New Service: जियो ने इलॉन मस्क की स्टारलिंक सैटेलाइट सर्विस के मुक़ाबले मे अपने स्पेस फाइबर को लॉन्च किया है, इसके नाम से ही पता चलता है की यह एक सैटेलाइट बेस्ट स्मार्टफोन है जिसमे आपको 1Gbps की है स्पीड देखने को मिलने वाली है।
इसे जियो को सस्ती कीमत मे कॉलिंग और इंटरनेट सर्विस ऑफर करने के लिए जाना जाता है, हालांकि जियो की और से एक नई टेक्नोंलॉजी पेश की गई है जो मौजूदा मे मोबाइल टावर नेटवर्किंग से बिल्कुल अलग है इसमे जमीन पर मोबाइल टावर की जरूरत नही पड़ेगी लेकिन इस टेक्नोंलॉजी के बाद कॉलिंग और इंटरनेट सर्विस केवल बड़े शहरो और कस्बो तक सीमित नही रहेगी। देश के दूर-दराज गांव, पहाड़ो और समुद्र के भीतर भी कॉलिंग और इंटरनेट सर्विस मौजूद रहेगी।
जियो स्पेस फाइबर क्या है?
जियो स्पेस फाइबर जियो की नई मोबाइल सर्विस है, जिसका नाम जियो ने देश की चुनिन्दा लोकेशन पर लाइव करके दिखाया है, यह के सैटेलाइट सर्विस है, जिसमे एक रिसीवर के जरिये सीधे सैटेलाइट से इंटरनेट सर्विस ऑफर की जाती है इस सर्विस की यह खासियत है की रिसीवर को किसी मुविंग कार या एंबुलेंस पर लगाया जा सकता है ऐसे मे उस वक्त भी इस सर्विस का इस्तेमाल किया जा सकता है इससे ट्रेन और कार आदि का सफर शानदार हो सकता है, साथ ही मेडिकल सर्विस के लिए भी इस टेक्नोंलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है।
जियो स्पेस फाइबर सर्विस मे कितनी मिलेगी स्पीड
आमतौर पर देखा जाता है की सैटेलाइट बेस सर्विस मे देरी देखने को मिलती है, लेकिन जियो स्पेस फाइबर की स्पीड को लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नही है, क्योंकि जियो स्पेस फाइबर मे आपको 1Gbps की हाई स्पीड देखने को मिलेगी, जिसकी कीमत का खुलासा अभी तक नही किया गया है।
अब तक किन-किन लोकेशन पर लाइव हुई सर्विस
वैसे तो जियो इस सर्विस को पूरे देश मे लाइव करना चाहता है, लेकिन इसके लिए उसे अभी थोड़ा समय लगेगा लेकिन अभी भी जियो ने इस सर्विस को देश की कई लोकेशन पर शुरू कर दिया है जिसका लाभ कस्टमर्स आसानी से ले रहे है।
1. गुजरात – गिर नेशनल पार्क
2. छत्तीसगढ़ – कोरबा
3. उड़ीशा – नबरंगपुर
4. असम – ओएनजीसी-जोरहाट
इस सर्विस की मदद से ब्रांडेड कनेक्टिविटी को लोगो तक पहुंचाने के लिए SES कंपनी की सैटेलाइट का इस्तेमाल किया जाएगा, सैटेलाइट के जरिये इंटरनेट सर्विस देने के लिए NGSO तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।
निष्कर्ष
जियो मार्केट मे अपनी नई सर्विस जियो फाइबर को उतार चुका है जिसे अब तक देश के 4 लोकेशन पर लाइव भी किया जा चुका है और आने वाले समय मे यह हमें सम्पूर्ण देश मे देखने को मिलने वाली है, उम्मीद करते है की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे आगे शेयर करना ना भूले धन्यवाद।
ये भी पढ़े:
Jio Down: मोबाइल इंटरनेट और जियो फाइबर की सर्विस को लेकर यूजर्स हुए परेशान, ट्विटर पर की शिकायत !
Jio लाया हैं रिचार्ज करने पर नये प्लान, अल्ट्राफ़ास्ट नेटवर्क और 168 GB का फायदा, जाने पूरी डिटेल !
Unlimited 5G: Jio और Airtel बंद कर रही है अनलिमिटेड 5g इंटरनेट
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google