Jio Recharge Plan Rs. 999: एक बार फिर Reliance Jio ने अपने प्रिय यूजर के लिए 999 रुपये वाला नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। टैरिफ बढ़ने से पहले भी कंपनी 999 रुपये का प्लान ऑफर करती थी। मगर बढ़ोतरी के बाद प्लान 1199 रुपये का हो गया था।
लेकिन जियो अब अपने ग्राहकों के लिए 999 रुपये का प्लान लेकर आया है। इस 999 रुपये वाले प्लान में जियो की वेबसाइट पर ‘Hero 5G’ लिखा हुआ है। इस प्लान के तहत जियो यूजर्स प्रीपेड रिचार्ज करवा सकते हैं। बड़ी बात ये है कि पुराने 999 रुपये वाले प्लान में जियो यूजर्स को रोजाना 3GB डेटा मिलता था, लेकिन नए प्लान में यूजर्स को डेली 2GB डेटा ही मिलेगा। तो आइये इस प्लान की खासियत के बारे में जानते है।
क्या है इस रिचार्ज प्लान में खास
जियो के इस नए प्लान में 98 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान के तहत ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डेली 100 SMS और डेली 2GB डेटा मिलेगा। इसका मतलब है कि ग्राहकों को वैलिडिटी खत्म होने तक कुल 196GB डेटा मिलेगा।
अगर आपके एरिया में 5G नेटवर्क पहुंच चुका है तो आप इस प्लान के तहत अनलिमिटेड 5G का फायदा उठा सकते हैं। इस प्लान के साथ ग्राहकों को जियो टीवी, जियो क्लाउड, जियो सिनेमा का एक्सेस मिलेगा। वहीं, 2GB डेली लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 64 kbps हो जाएगी।
मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 5G डेटा
Jio का यह 999 रुपये का प्लान अनलिमिटेड ट्रू 5G डेटा की सुविधा के साथ आता है। यदि आपके क्षेत्र में 5G डेटा की कनेक्टिविटी है तो आप फ्री में अनलिमिटेड 5G डेटा इस्तेमाल कर पाएंगे।
इसके आलावा जियो अपने करोड़ों यूजर्स को इस प्लान में कुछ एक्स्ट्रा फायदे भी देता है। अगर आप इस प्लान को लेते हैं तो आपको जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। अगर आप ओटीटी स्ट्रीमिंग का शौक रखते हैं तो आप जियो सिनेमा में मूवीज और वेब सीरीज का लुत्फ उठा पाएंगे।
कितना फर्क है दोनों प्लान में फर्क
टैरिफ बढ़ने से पहले जियो 999 रुपये वाले प्लान में प्रतिदिन 3GB डेटा देता था। ये प्लान 84 दिनों के लिए वैलिड होता था। उस समय ग्राहकों को रोजाना 11.89 रुपये खर्च करने पड़ते थे। अब नए प्लान के आने से रोजाना का खर्च कम हो गया है, लेकिन 1GB डेटा का औसत लागत पहले के मुकाबले ज्यादा कर दिया गया है।
ये भी पढ़े:
JioTag Air: आपकी हर हरकतों पर नज़र रखेगी ये छोटू से डिवाइस, कैसे करेगा काम? जानें कीमत और फीचर्स
घर बैठे Jio Finance Loan कैसे लें, 50,000 तक लोन के लिए ऐसे करें अप्लाई।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Howdy, There’s nno doubt tat your blog might be having browser compatibility problems.
When I look at your website in Safari, it looks fine but whrn opening in IE,
it’s got some overlapping issues. I simply wanted to procide you with a quick heads up!
Besides that, wonderful website! https://w4i9o.Mssg.me/