Jio Unlimited Plan: जैसा की इस हप्ते यानी 3 जुलाई को Reliance Jio ने अपने मोबाइल प्लान की कीमत को रिवाइज़ करके कीमत में अच्छी-खासु बढ़ोतरी किया है। वहीं, दूसरी ओर कंपनी ने ग्राहकों के लिए एक बहुत अच्छी खुशखबरी भी सुनाई है।
ऐसा इसलिए क्योंकि Reliance Jio ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर चुपके से कुछ खास सस्ते प्लान को लॉन्च कर दिया है। इसे कंपनी के ऑफिशियल jio.com पेज पर देखा जा सकता है। नए प्लान की शुरुआती कीमत मात्र 51 रुपये है।
लेटेस्ट प्लान की लिस्ट में तीन पैक पेश किए गए हैं, और इसे ‘true unlimited upgrade’ कैटेगरी में रखा गया है। यानी कि इसमें अनलिमिटेड 5G डेटा का फायदा दिया जाएगा। तो चलिए इस Jio True Unlimited Upgrade Plan के बारे में जानते है।
Jio के तीन Unlimited 5G प्लान हुए लॉन्च
आपको बता दें कि Jio ने अपने तीन डेटा प्लान को लॉन्च कर दिए, जिनकी कीमत 51 रुपये, 101 रुपये और 151 रुपये है। तो चलिए इन तीनों Unlimited 5G प्लान के बारे में जानते है।
Jio 51 रुपये का प्लान
इस प्लान में Jio यूजर को अनलिमिटेड 5G हाई-स्पीड डेटा और 3GB 4G डेटा मिल रहा है। इसके आलावा 4G लिमिट खत्म होने के बाद, स्पीड कम होकर 64 kbps पर आ जाएगी। एक महीने तक की वेलिडिटी वाले 1.5GB/दिन डेटा प्लान पर Jio यूजर्स नए प्लान को करवा सकते हैं। आप इन प्लान्स को my jio app में देख सकते हैं।
Jio 101 रुपये का प्लान
दूसरा है 101 रुपये वाला प्लान, यदि आपके पास 5G सपोर्ट करने वाला फोन है, तो इस रिचार्ज में 4G कनेक्टिविटी के साथ 6GB डेटा और अनलिमिटेड 5G मिलता है। कंपनी के मुताबिक, यह प्लान केवल 1GB/दिन या 1.5GB/दिन डेटा प्लान के साथ काम करता है, जोकि एक महीने से ज्यादा लेकिन दो महीने से कम की वेलिडिटी ऑफर करते हैं।
Jio 151 रुपये का प्लान
अगर हम तीसरे प्लान की बात करें तो इस प्रीपेड पैक में Jio True 5G Network पर 5G फोन का इस्तेमाल करने वाले सब्सक्राइबर्स को 9GB 4G डेटा या अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है।
इसके साथ ही अनलिमिटेड 5G बेनिफिट Jio True 5G Network से जुड़े 5G हैंडसेट के साथ मिलेंगे। इस आप 1.5 GB/दिन डेटा प्लान के साथ ऐड-ऑन कर सकते हैं। हालांकि आप इसे दो महीने वाले प्लान पर भी ऐड कर सकते हैं।
इन यूजर्स को नहीं मिलेगा इसका लाभ
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि Jio ने अभी हाल ही में ऐलान किया गया था कि अनलिमिटेड 5G इंटरनेट का फायदा डेली 2 जीबी या उससे ज्यादा के प्लान पर मिलेगा।
ऐसे में अगर आप डेली 1 जीबी या 1.5 जीबी डेटा प्लान लेते हैं, तो आपको अनलिमिटेड 4G डेटा का लुत्फ नहीं मिलेगा। ऐसे यूजर्स के लिए True अनलिमिटेड अपग्रेड 5G डेटा प्लान एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।