Jio Unlimited Streaming Plan: जियो ने OTT लवर यूजर्स के लिए एक तगड़ा प्लान लॉन्च किया है, जिसका इस्तेमाल कर यूजर्स होने वाले है खुश यह प्लान खास तौर से उनके लिए है जो अलग-अलग OTT सर्विसेज के लिए ज्यादा पैसा खर्च नही करना चाहते, ‘Unlimited Streaming Plan‘ नाम का ये पोस्टपेड प्लान सिर्फ Jio Fiber और Jio Air Fiber इस्तेमाल करने वालों के लिए ही है और इस प्लान की कीमत 888 रुपए प्रति महीना रखी गई है जो की काफी किफ़ायती है, आइये जानते है इस प्लान के बेनीफिट्स क्या है।
बिना रुके देख सकेंगे कोई भी सीरीज
इस प्लान को लेकर Jio का कहना है की ये प्लान उन लोगो के लिए है जो बिना रुके सीरीज और फिल्मे देखना चाहते है और ढेर सारा कंटेंट देखना पसंद करते है, हालांकि, इस प्लान मे इंटरनेट की स्पीड थोड़ी कम 30mbps है, लेकिन यह बिना रुके सीरीज और फिल्मे देखने के लिए काफी है|
इस प्लान की बात करे टी इसमे जियो की तरफ से 15 से ज्यादा OTT सर्विसेज का सब्सक्रिप्शन फ्री मे मिलता है, यानि अगर आप जिस भी सीरीज या फिल्म को देखना चाहते है और वह इन 15 प्लेटफॉर्म मे से किसी पर भी उपलब्ध है तो आप इस प्लान की मदद से उसे आसानी से देख सकते है।
जियो के नए प्लान मे कोन-कौनसे OTT प्लेटफॉर्म की सब्सक्रिप्शन मिलती है?
यदि आप इस प्लान का इस्तेमाल करते है तो आपको ढेर सारे मशहूर OTT सर्विसेज पर कंटेंट देखने का मौका मिलेगा जैसे – Netflix (बेसिक प्लान), Prime Video (लाइट), और Jio Cinema Premium इनके अलावा आपको Disney+ Hotstar, Sony Liv, Zee5, Sun NXT, Hoichoi, Discovery+, ALTBalaji, Eros Now, Lionsgate Play, ShemarooMe, DocuBay, EPICON, और ETV Win जैसी कई तरह की OTT सर्विसेज देखने को मिलेगी।
ये प्लान भले ही नया हो, लेकिन Jio अपने पुराने यूजर्स को नही भुला है यदि आप भी जियो के पुराने यूजर है और इसके प्रीपेड प्लान पर है या किसी कम स्पीड वाले Jio Fiber/AirFiber प्लान (10 Mbps या 30 Mbps) पर हों, तो भी आप आसानी से इस पोस्टपेड प्लान मे अपग्रेड हो सकते है और ढेर सारे OTT कंटेंट का मजा ले सकते है।
Jio Cinema का प्लान
जियो ने हाल ही मे OTT लवर के लिए प्लान को अपडेट किया है जिसमे उन्होने JioCinema Premium में एकदम नए ऐड-फ्री ऑप्शन को शामिल किया है, अब यूजर्स को 29 वाला प्लान 89 वाला फैमिली प्लान मिलता है जिससे उन्हे अपने हिसाब से नए कंटेंट देखने के ज्यादा ऑप्शन मिल जाते है।
क्या है 29 रुपए वाला प्लान
जैस की आप सभी को पता है किस अभी के समय मे T20 IPL चल रहा है, जो की लोगो को JioCinema द्वारा फ्री मे दिखाया जा रहा है, IPL के अलावा भी लोग इस एप्प पर कई तरह की बॉलीवुड फिल्मे, सीरिजे और हॉलीवुड की फिल्मे भी दिखाई जाती है लेकिन इन्हे जब यूजर देखते है तो उन्हे एड की समस्या का सामना करना पड़ता है
जिससे वह इरिटेड होकर बाहर आ जाते है, इसी समस्या के समाधान के लिए Jio ने अपने यूजर्स के लिए 29 रुपए वाला प्लान निकाला है जिसमे उन्होने Jio Cinema Premium प्लान को अपडेट कर दिया है, जिसमें अब बिना विज्ञापन (ऐड-फ्री) देखने का ऑप्शन सिर्फ 29 रुपए में मिल रहा है।
ये भी पढ़े:
Jio New Service: जियो मार्केट मे ला रहा है खास Calling और Internet सर्विस, जाने क्या होगी कीमत !
Jio Down: मोबाइल इंटरनेट और जियो फाइबर की सर्विस को लेकर यूजर्स हुए परेशान, ट्विटर पर की शिकायत !
Jio लाया हैं रिचार्ज करने पर नये प्लान, अल्ट्राफ़ास्ट नेटवर्क और 168 GB का फायदा, जाने पूरी डिटेल !
Jio Netflix Plans: अब आप भी रिचार्ज के साथ पा सकते है Netflix का सब्सक्रिप्शन
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google