Jio Super Recharge Plan: भारत की जानी-मानी टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio ने अभी हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए एक खास प्लान को लॉन्च किया है। इस प्लान में Jio यूजर को 13 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन के साथ, प्रतिदिन के हिसाब से 2GB इंटरनेट डेटा का लाभ मिलता है।
इसके आलावा कंपनी अपने ग्राहकों को कई सारे बेनिफिट्स भी प्रदान करते है, जो सभी ग्रहको को काफी बेहद ही पसंद आने वाला है। वहीं इस प्लान की वेलिडिटी 28 दिनों की है और इसमें रोजाना 100 SMS का भी लाभ दिया गया है।
Jio का नया प्लान
Reliance Jio ने अपने ग्राहकों को 448 रुपये वाली प्लान लांच किया है, जिसमें यूजर्स को 28 दिनों की वैलेडिटी के साथ रोजाना 2GB डेटा भी ऑफर करता है। इसके आलावा इस रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ-साथ रोजाना 100 SMS की भी सुविधा भी प्रदान की जा रही है। यहाँ तक कि Jio इस प्लान में यूजर को OTT सब्सक्रिप्शन के साथ JioTV का भी लाभ प्रदान कर रहा है।
फ्री OTT ऐप्स के साथ मिलेंगे ये बेनिफिट्स
- Jio इस प्लान के अंदर 13 OTT का लाभ अपने ग्राहकों को प्रदान करता है, जोकि मनोरंजन के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हैं।
- इस रिचार्ज प्लान में SonyLIV, ZEE5, JioCinema, Lionsgate Play का एक्सेस मिलता है।
- इसके अलावा जिओ के इस प्लान में यूजर को Discovery+, SunNXT और kanchha Lannka का एक्सेस मिल रहा है।
- इसके साथ ही कंपनी इसमें Planet Marathi, Hoichoi, Chaupal और FanCode का भी दे रहा है।
- यहाँ एक जरूरी बात नोट कर लें कि यह सब आपको JioTV Premium के माध्यम से मिलता है।
- लेकिन, Jio इस प्लान में JioCinema Premium का एक्सेस नहीं देता है। इसके लिए आपको 29 रुपये महीना अलग से देने पड़ेंगे।
कितनी है इस प्लान की कीमत
दरअसल, Reliance Jio का या प्लान 449 रुपये के साथ आता है, जोकि बहुत ही लाभदायक माना गया है। इस प्लान में Jio 28 दिनों की वेलिडिटी देता है। और इसमें 3GB इंटरनेट डेटा का भी लाभ मिलता है। वहीं, इस प्लान में Unlimited 5G डेटा का भी बेनिफिट्स दिया गया है।
ये भी पढ़े ! ख़त्म हुई Netflix रिचार्ज की टेंशन, अब Jio लाया दो सस्ते रिचार्ज प्लान, कॉल और डेटा बिल्कुल फ्री।
You’ve madxe ssome really good points there. I checked
on the internet for more nfo about the issue and found most individuals will go alolng with your views on this website. https://Glassi-info.Blogspot.com/2025/08/deposits-and-withdrawals-methods-in.html