JioTag Air Vs Apple AirTag: वैसे तो Reliance Jio ने Jio Tag नाम से एक ब्लूटूथ डिवाइस लॉन्च किया है। यूजर्स अपने आइटम को इसमें अटैच करके ढूंढ सकते हैं। यह डिवाइस Apple Air tag को जबरदस्त टक्कर दे सकता है। कीमत के मामले में जियो टैग, Apple के Air Tag से बहुत सस्ता है।
इसके आलावा जियो टैग की कीमत ऐपल टैग से करीब आधी है। जियो टैग की कीमत 2199 है। लेकिन इसे स्पेशल लॉन्च के तहत इसे सिर्फ 749 में खरीदा जा सकता है। वहीं Apple Air Tag की कीमत 3,490 है। तो आइये जानते है कि, दोनों टैग के बीच में क्या अंतर है।
JioTag Air Vs Apple AirTag के बीच अंतर
डिवाइस की अनुकूलता (Device Compatibility)
JioTag Air की सबसे बड़ी खासियत है कि यह कई तरह के डिवाइस के साथ काम करता है। इसके साथ ही आप इसे अपने एंड्रॉयड या iOS फोन से JioThings ऐप या Apple Find My ऐप के माध्यम से उपयोग कर सकते हैं। वहीं, दूसरी तरफ, Apple AirTag सिर्फ Apple डिवाइस (iPhone, iPad) के साथ ही काम करता है।
नेटवर्क कनेक्टिविटी (Network Connectivity)
JioTag Air ब्लूटूथ के साथ-साथ Jio की नेटवर्क कनेक्टिविटी का भी इसमें उपयोग किया जाता है। इसका मतलब है कि अगर आपकी खोई हुई चीज ब्लूटूथ रेंज से बाहर चली जाती है, तो भी Jio के नेटवर्क पर मौजूद फोन इसकी लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं। वहीं, Apple AirTag सिर्फ ब्लूटूथ पर निर्भर करता है।
रेंज (Range)
वैसे तो JioTag Air ब्लूटूथ के लिए 20 मीटर (घर के अंदर) और 50 मीटर (बाहर) तक का दावा करता है। वहीं, Apple AirTag का ब्लूटूथ रेंज करीब 10 मीटर बताई जा रही है। इसके साथ ही JioTag Air की रेंज ज्यादा होने का मतलब है कि आप अपनी खोई हुई चीज को थोड़ी दूर तक भी ट्रैक कर पाएंगे।
खास फीचर्स (Special Features)
अगर हम बात करे इन दोनों डिवाइस की मौजूदा फीचर की तो JioTag Air में आपको एक तेज आवाज वाला स्पीकर मिलता है, जिससे आप आसपास में अपनी खोई हुई चीज को ढूंढ सकते हैं। इसके साथ ही, यह डिवाइस पिछले लोकेशन हिस्ट्री भी दिखाता है। वहीं, Apple AirTag में प्रिसिजन फाइंडिंग फीचर है, जोकि आपके iPhone के UWB चिप की मदद से नजदीकी लोकेशन को और ज्यादा सटीक तरीके से बता सकता है।
बैटरी लाइफ (Battery Life)
यह दोनों ही डिवाइस आसानी से एक साल तक चलने वाली बैटरी का दावा करते हैं। इसके आलावा JioTag Air के साथ आपको एक अतिरिक्त बैटरी भी मिलती है, जो बाद में काम आ सकती है।
कीमत (Price)
अगर बात करे इसमें विजेता कौन है तो स्पष्ट रूप से कह कि JioTag Air ही विजेता है। अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह लगभग ₹1499 के आसपास है, जबकि Apple AirTag की कीमत ₹3000 के आसपास है। यदि आप किफायती विकल्प ढूंढ रहे हैं, तो JioTag Air आपके लिए ज्यादा उपयुक्त होगा।
JioTag Air vs Apple AirTag कौन है आपके लिए सबसे बेहतर
अगर आप भी एक किफायती ऑप्शन ढूंढ रहे हैं जो कई तरह के डिवाइस के साथ काम करे और ज्यादा रेंज प्रदान करे, तो JioTag Air आपके लिए अच्छा रहेगा। खासकर, अगर आप Jio यूजर हैं तो यह और भी फायदेमंद हो सकता है। इसके साथ ही आपके पास Apple डिवाइस है और आप प्रिसिजन फाइंडिंग जैसे फीचर्स चाहते हैं, तो Apple AirTag आपके लिए ज्यादा उपयुक्त होगा।
इसके आलावा चुनाव आपकी जरूरतों और बजट पर निर्भर करता है। दोनों ही डिवाइस खोई हुई चीजें ढूंढने में आपकी काफी मदद कर सकते हैं।
ये भी पढ़े:
सस्ता हुआ Jio AirFiber का प्लान, अब इतने में लग जाएगा नया कनेक्शन।
JioTag Air: आपकी हर हरकतों पर नज़र रखेगी ये छोटू से डिवाइस, कैसे करेगा काम? जानें कीमत और फीचर्स
Jio OTT Plan: Reliance Jio का तोहफा, लॉन्च किये कॉलिंग-डेटा के साथ 3 नए OTT प्लान्स।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।