JM Financial Shares: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज 11 मार्च को जेएम फाइनेंशियल शेयरों मे काफी ज्यादा गिरावट आ चुकी है बताया जा रहा है की 8% से ज्यादा की गिरावट आई है जेएम फाइनेंशियल कंपनी पर मार्केट रेगुलेटर सेबी द्वारा डेट सिक्योरिटी के पब्लिक ऑफर पर लीड मैनेजर के काम करने पर रोक लगा दी गई है। जो जेएम फाइनेंशियल शेयर्स में 8% से ज्यादा की गिरावट का कारण बनी है
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नेटवर्क पर मिल रही लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक जेएम फाइनेंशियल कंपनी द्वारा दी जाने वाली गलत ट्रेड प्रैक्टिस के कारण ही सेबी ने यह कदम उठाया है और इसके अलावा से भी नाम ऐलान करते हुए यह भी कहा है कि इस आरोप के तहत जेएम कंपनी मात्र 60 दिन के लिए ही अपने उन डेट सिक्योरिटी के पब्लिक इश्यू में लीड मैनेजर का काम कर सकती है जिसके लिए वर्तमान समय में जेएम कंपनी ने अपना कदम उठा रखा है अर्थात जो उनके पास उपलब्ध है।
क्यों आए SEBI के यें आदेश?
यदि बात करें कि क्यों जेएम फाइनेंशियल कंपनी पर इस प्रकार की सेबी द्वारा रोक लगा दी गई है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सेबी (SEBI) द्वारा 2023 में आये नॉन कन्वर्टिबल डिबेचर यानि की (NCD ) के पब्लिक इश्यू की पूरी तरह से जांच जांच की गई है और जांच के दौरान सेबी को काफी हैरान करने वाले रिजल्ट देखने को मिले हैं फिर भी द्वारा बताया जा रहा है कि जेएम फाइनेंशियल कंपनी और इसकी दो और इकाइयों ने मिलकर फ्रॉड किया है। क्योंकि 2023 के इस पब्लिक इश्यू की लीड मैनेजर जेएम फाइनेंशियल कंपनी ही थी।
जेएम फाइनेंशियल कंपनी ने कैसे किया फर्जीवाड़ा?
सेबी (SEBI) द्वारा लेटेस्ट जानकारी में बताया जा रहा है कि जेएम फाइनेंशियल कंपनी की एक मित्र गण कंपनी ने इस इश्यू में इन्वेस्ट करने के लिए इन्वेस्टर्स को फंड प्रोवाइड करवा दिए और बाद में इन्वेस्टर्स से यह सिक्योरिटीज खरीद लिए और जब जैसे ही इनका प्राइस कम हुआ तो उन्हें बेच दिए सेबी द्वारा |
इस आदेश पर पूरी गारंटी ली जा रही है सेबी का कहना है कि हमारे द्वारा दिया गया यह आदेश जांच के बाद निकले गए परिणाम के डॉक्यूमेंट पर आधारित है और इसके बाद ऐसे भी ने कहा कि इस मामले की पूरी जांच 6 महीने के बाद हो जाएगी और इस मामले में जीएम फाइनेंशियल कंपनी हमें गलत नहीं ठहरा सकती।
क्यों RBI ने लगाई जेएम फाइनेंसियल आईपीओ के बदले लोन देने पर रोक?
बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले भारतीय रिजर्व बैंक जाने की आरबीआई ने जेएम फाइनेंशियल प्रोडक्ट को आईपीओ पर लोन देने के लिए मना कर दिया था और शेयरों और डिबेचर के बदले किसी भी प्रकार का कोई फाइनेंस करने पर भी रोक लगा दी थी।
सेबी द्वारा बताया जा रहा है कि जेएम फाइनेंशियल कंपनी और उसकी सभी सहयोगी कंपनियों ने लाभ के साथ कुछ निवेशकों सुनिश्चित तरीके से बाहर निकलने का रास्ता दिखाया था लेकिन नियमों का उल्लंघन करते हुए उन्हें निवेशकों को पब्लिक इश्यू में आवेदन के लिए उत्साहित किया था और कॉफी निवेशकों को अपने जाल में फसाया था।
बीते कुछ दिनों में जेएम फाइनेंशियल कंपनी को हुआ 16% तक का लॉस
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 5 मार्च के बाद अर्थात मार्केट रेगुलेटर सेबी के आदेश के बाद JM Financial कंपनी के शेयरों में 16% तक की गिरावट देखने को मिली है अगर बात करें इसके मार्केट कैप की तो वह भी घटकर मात्र 7,670 करोड रुपए पर आ गया है जो कि पहले से बहुत कम है।
ये भी पढ़े:
Mukka Proteins IPO GMP Price मे हुई बढ़ोतरी, IPO पर टूट पड़े निवेशक !
JG Chemicals IPO 2024: पैसे रखें तैयार! आ गया है कमाई करने का मौका, यंहा देखे पूरी जानकारी !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।Image Credit – Google Imageअगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।