JNK India IPO: अगर आप भी किसी कंपनी के IPO मे निवेश करने की सोच रहे है तो आपके लिए इस आर्टिकल मे काफी अच्छी खबर दी गई है। क्योंकि अगले सप्ताह एक और कंपनी का IPO निवेश के लिए ओपन हो रहा है, इस कंपनी का नाम JNK India Limited है जेएनके इंडिया कंपनी का IPO 23 अप्रैल को खुलेगा जो की 25 अप्रैल तक खुला रहेगा।
जेएनके कंपनी के IPO को लिए एंकर निवेशको का आंवटन सोमवार 22 अप्रैल हो होने वाला है स्ट्रीट इस सप्ताह लंपनी के IPO के प्राइस बैंड का इंतज़ार कर रहे है।
IPO के बारे मे अब तक क्या है डिटेल
जेएनके कंपनी के IPO मे 300 करोड़ रुपए तक के नए शेयर निवेश किए जाएंगे, इसके अलावा प्रवर्तक तथा एक मौजूदा शेयरधारक द्वारा 84.21 लाख रुपए इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश लाई जाएगी, आईपीओ से मिली आय का इस्तेमाल कार्यशील पूंजी जरूरतों और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा।
कहां किया जाएगा फंड का इस्तेमाल
यह कंपनी अन्य चीजों के अलावा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों और वर्किंग कैपिटल की आवश्यकताओ के भुगतान के लिए नेट इनकम का उपयोग करने का इरादा करती है।
शेयरों के आवंटन के लिए जेएनके इंडिया आईपीओ के आधार को शुक्रवार 26 अप्रैल 2024 को अंतिम रूप दिया जा सकता है, और कंपनी सोमवार यानि 29 अप्रैल 2024 को रिफ़ंड शुरू करेगी, और शेयरों के रिफ़ंड के बाद उसी दिन आवंटियों के डिमेट खाते मे जमा किया जाएगा।
JNK India IPO कब लिस्ट होंगे
जेएनके इंडिया कंपनी का शेयर बाज़ार मे मंगलवार यानि 30 अप्रैल 2024 को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने की संभावना जताई जा रही है।
जेएनके इंडिया कंपनी का कारोबार क्या है?
यदि आप इस कंपनी के IPO मे इन्वेस्ट करते है, तो आपको इससे पहले इस कंपनी के कारोबार के बारे मे जानकारी होनी जरूरी है इसलिए हम आपको बता दे की यह कंपनी तेल रिफानरियों और पैट्रोकेमिकल प्लांट्स जैसे प्रक्रिया उधोगों के लिए हीटिंग इक्विपमेंट बनाती है। कंपनी डिजाइन से लेकर इन्स्टोलेशन तक सब कुछ संभालती है इसके साथ ही घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों बाज़ारो मे सर्विस प्रोवाइड करती है, भारत मे इस कंपनी के मुख्य कंपिटिटर थर्मेक्स लिमिटेड है इस कंपनी ने ग्रीन हाइड्रोजन के साथ रिन्युएबल सेक्टर मे कदम रख रहा है।
FY23 के लिए कंपनी ने एक साल पहले के 296.40 करोड़ रुपए के मुक़ाबले 407.32 करोड़ रुपए का रेवेन्यू दर्ज किया है, इसके तेल और गैस सेगमेंट ने रेवेन्यू मे 77 प्रतिशत का योगदान दिया, वित्तीय वर्ष के लिए शुद्ध लाभ पिछले वर्ष के 35.98 करोड़ रुपए के मुक़ाबले 46.36 करोड़ रुपए रहा है, जिससे यह पता चलता है की धीरे-धीरे कंपनी की ग्रोथ देखने को मिल रही है।
नोट: हमारे द्वारा दी गई जानकारी किसी भी प्रकार से निवेश की सलाह नही है, निवेश करने से पहले किसी जानकार से जरूर सलाह ले।
ये भी पढ़े:
TAC Infosec IPO GMP Price: TAC Infosec का GMP का रहा इशारा, पहले ही दिन हो सकता है डबल !
Trust Fintech IPO 2024: ट्रस्ट फिनटेक IPO अलॉटमेंट स्टेटस, लिस्टिंग डेट और GMP के बारे मे जानकारी !
IPO Financing क्या है? आईपीओ से लोन लेने की क्या शर्ते है, जाने सम्पूर्ण जानकारी !
Koura Fine Diamond कंपनी के IPO मे 55 रुपए की बढ़ोतरी, GMP दिखा रहा 70 रुपए का फायदा !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।