Kareena Kapoor: आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर खान अक्सर लाइमलाइट में हमेशा ही छाई हुई रहती हैं। अभी हाल ही में अभिनेत्री ने यूनिसेफ फोर एवरी चाइल्ड (UNICEF for Every Child) के कार्यक्रम में पहुंची थीं।
जहां पर उन्होंने माता-पिता से बच्चों का टीकाकरण समय पर कराने की अपील की है। यहाँ तक की 190 से ज्यादा देशों में काम कर रहा यूनिसेफ (UNICEF) टीकों के जरिए बच्चों की जिंदगी बचाने के लिए जागरुकता अभियान भी चलाया जाता है।
अभी हाल ही में करीना कपूर खान को यूनिसेफ इंडिया का नेशनल एंबेसडर (National Ambassador of UNICEF India) में नियुक्त किया गया है। और करीना ने यूनिसेफ (UNICEF) के साथ अपनी यात्रा के बारे में भी बात की है। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
करीना को बनाया गया UNICEF India का राष्ट्रीय राजदूत
जानकारी के मुताबिक, करीना को आज यानी 4 मई दिन शनिवार को यूनिसेफ इंडिया (UNICEF India) का राष्ट्रीय राजदूत बनाया गया था। उन्होंने इस सम्मान को लेकर अपना उत्साह को सबके सामने में व्यक्त किया है।
नेशनल एंबेसडर बनने पर अभिनेत्री ने एक बातचीत के दौरान बताया कि, ‘यूनिसेफ के साथ मेरी यात्रा एक दशक पहले शुरू हुई थी। इस यात्रा में मैंने शिक्षकों, अभिभावकों और बच्चों से बातचीत किया है। मुझे लगता है कि यूनिसेफ (UNICEF) के माध्यम से मैं एक व्यक्ति के रूप में काफी विकसित हुई हूं। क्योंकि मैंने बच्चों को देखा है और समझा है कि उनकी जरूरतें क्या हैं।’
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ने आगे यह भी बताया कि, ‘यह मेरे लिए बहुत ही संतुष्टिदायक यात्रा रही है। और अब नई भूमिका निभाते हुए मुझे काफी जिम्मेदारी और दबाव महसूस हो रहा है, लेकिन मैं यूनिसेफ (UNICEF) के साथ अपने जुड़ाव को लेकर भी बहुत उत्साहित हूं।’ करीना कपूर साल 2014 से यूनिसेफ इंडिया (UNICEF India) के साथ जुड़ी हुई हैं। और उन्होंने इतने वर्षों से वे सेलिब्रिटी एडवोकेट के रूप में संगठन से जुड़ी थीं।
UNICEF से जुड़ना करीना के लिए सम्मान की बात है
वैसे तो एक्ट्रेस करीना कपूर अपनी इस उपलब्धि में एक और उपलब्धि को जोड़ते हुए आज यूनिसेफ इंडिया (UNICEF India) का नेशनल एंबेसडर (National Ambassador) बन गई हैं। उन्होंने कहा, ‘यूनिसेफ (UNICEF) के साथ अपना जुड़ाव जारी रखना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं कमजोर बच्चों और उनके अधिकारों के लिए अपनी आवाज और प्रभाव का उपयोग करने की पूरी कोशिश करूंगी।’
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर खान ने आखिरी बार फिल्म ‘क्रू’ में तब्बू और कृति सेनन के साथ नजर आई थीं। इस फिल्म के बाद वह अगली बार रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आने वाली हैं।
करीना कपूर ने दी महिलाओं को जीवन जीने का उदाहरण
जानकारी के अनुसार आपको बताते चले कि, एक्ट्रेस करीना कपूर ने एक खुश, स्वतंत्र महिला के रूप में अपनी शर्तों पर जीवन जीने का उदाहरण महिलाओं के सामने प्रश्ताव रखा है, कि इसी कारण वह उन किशोरियों के लिए प्रेरणा का एक स्रोत हैं, जिन्हें माध्यमिक शिक्षा एवं बाल विवाह में से एक को चुनने के लिए विवश किया जाता है।
"An emotional day for me .. I am honored to be appointed as UNICEF India National Ambassador"
— Kareena Kapoor Khan FC (@KareenaK_FC) May 4, 2024
– Kareena Kapoor Khan pic.twitter.com/uerUHcRr13
यहाँ तक कि, करीना कपूर फिल्म ‘3 इडियट्स’ का हिस्सा थीं, जिसमें भारत में प्रचलित खराब शिक्षा प्रणालियों की समस्या को दर्शाया गया है। और अपने काम के माध्यम से वह स्कूलों को बच्चों के अनुकूल बनाने और हर बच्चे के खुशी से सीखने के अधिकार पर ज़ोर दे रही हैं।
ये भी पढ़े:
Crew Movie Review in Hindi: अब तो ये क्रू क्रैश लैंडिग कराकर ही मानेगा, जानें कैसी है तब्बू, करीना और कृति की रिव्यू मूवी !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google