Kawasaki Versys-X 300 launch date: मानो आजकल जैसे बाइकस लॉन्च होने से पहले फीचर्स लीक होने का ट्रेंड चल गया हैं। हर एक bike के फीचर्स और क़ीमत लॉन्चिंग डेट से पहले ही लीक हो जाते हैं। उसी प्रकार Kawasaki अपनी न्यू रापचिक सुपरबाइक जल्द ही लॉन्च करने वाली हैं जिसकी पूरी की पूरी डिटेल लीक हो चुकी हैं और हमारे हाथ लग चुकी हैं।
इसकी क़ीमत 5 लाख से ज्यादा होने वाली हैं और इसका white और ब्लैक कलर का कॉम्बिनेशन क्या ही जबरदस्त लग रहा हैं। चलिए इसकी पूरी डिटेल अपनी मुठी में करते हैं।
कितना दमदार होगा Kawasaki Versys-X 300 का इंजन?
इस दमदार बाइक में कम्पनी ने 296 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कुल्ड इंजन देने का दावा किया हैं जो 38.7 bhp की अधिकतम पावर और 25.7 NM का पिकटोर्क जनरेट करने की क्षमता रखेगा। इसमें हमें 6 स्पीड मेन्युअल गेयरबॉक्स के आलावा चैन ड्राइव ट्रांसमिशन दिया जायेगा। वहीं 17 लीटर का फयूल टेंक काफी मुस्कुलर और डिज़ाइनर रखा हैं।
कैसे होंगे Kawasaki Versys-X 300 के शानदार फीचर्स?
कम्पनी इस बाइक के चलते जनता से काफी ज्यादा पैसे बटोरने वाली हैं तो अधिक से अधिक फीचर्स तो देना बनता ही हैं। कम्पनी ने दावा किया हैं की इसमें टेलीस्कॉपिक फोर्क्स फ्रंट सस्पेंस, मोनोशोक absorbers रियर सस्पेंस, डिस्क ब्रेक्स, 19-17 इंच अलोय व्हीलस, डिजिटल फयूल गेज, हज़ार्ड वार्निंग इंडिकेटर, डिजिटल टेकोमीटर, 2 डिजिटल ट्रिपमीटर, गियर इंडिकेटर, लौ ऑइल & बैटरी इंडिकेटर, DRLs, AHO, LED हेडलाइट, LED टेललाइट, LED टर्न सिग्नल, पास लाइट, कील स्विच, इलेक्ट्रिक स्टार्ट इत्यादि फीचर्स दिए जायेंगे।
कितनी होगी Kawasaki Versys-X 300 की क़ीमत?
जैसा की हमने आपको बताया की सबुई फीचर्स के साथ साथ Kawasaki Versys-X 300 की क़ीमत के बारे में भी जानकारियां सामने आ रही हैं। भारतीय मार्केट में इसकी एक्स शोरूम क़ीमत 4,80,000 – 5,20,000 (4.8 लाख – 5.20 लाख) होने वाली हैं।
इसका ब्लैक & white कलर वेरिएंट काफी पॉपुलर हो रहा हैं। हालांकि कम्पनी इसमें और भी शानदार और प्रीमियम कलर्स लॉन्च कर सकती हैं।