Kesari Chapter 2: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अपनी जबरदस्त फिल्मों और दमदार परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं। उनकी फिल्में न सिर्फ दर्शकों को रोमांचित करती हैं, बल्कि भारतीय इतिहास और वीरता की अद्भुत कहानियों को भी जीवंत बनाती हैं। ऐसी ही एक ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘केसरी’ ने 21 मार्च 2025 को अपने 6 शानदार साल पूरे कर लिए हैं। 2019 में रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा था और यह आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।
अक्षय कुमार ने फैंस को दिया बड़ा तोहफा
इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए अक्षय कुमार ने अपने फैंस को एक बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है। उन्होंने ‘केसरी चैप्टर 2’ से जुड़ी एक बड़ी घोषणा की है, जिससे फैंस की उत्सुकता चरम पर पहुंच गई है। अक्षय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म के युद्ध दृश्यों की एक झलक साझा करते हुए बताया कि ‘केसरी 2’ आने वाले समय में सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए तैयार है। इस नए चैप्टर में पहले से भी ज्यादा रोमांच, एक्शन और देशभक्ति से भरी कहानी देखने को मिलेगी।

‘केसरी 2’ में क्या होगा खास
‘केसरी’ फिल्म 1897 में हुए ऐतिहासिक सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित थी, जिसमें 21 सिख सैनिकों ने 10,000 अफगान हमलावरों का बहादुरी से सामना किया था। इस वीरगाथा ने पूरी दुनिया में भारतीय योद्धाओं की वीरता को साबित किया था। फिल्म में अक्षय कुमार ने हवलदार ईशर सिंह का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया था।
‘केसरी 2’ को लेकर अब तक जो खबरें सामने आई हैं, उनके मुताबिक यह फिल्म पहले भाग से भी अधिक भव्य और ऐतिहासिक होने वाली है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार कहानी में और भी बड़े युद्ध दृश्यों, गहरी भावनाओं और ऐतिहासिक तथ्यों को जोड़ा जाएगा, जिससे यह एक यादगार सिनेमाई अनुभव बनेगा।
‘New Battle, Same Fire’: Akshay Kumar Teases BIG Announcement On Kesari Chapter 2 Tomorrow, Celebrates Six Years Of 1st Instalmenthttps://t.co/tM8YRYImQ3#Kesari #KesariChapter2 #AkshayKumar #KaranJohar #RMadhavan #AnanyaPanday@akshaykumar @DharmaMovies @apoorvamehta18…
— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) March 21, 2025
कब रिलीज होगी केसरी 2
केसरी चैप्टर 2 के बारे में बात की जाए तो यह अगले महीने रिलीज होगी। पहले इसे होली पर रिलीज करने का प्लान था लेकिन बाद में इसकी रिलीज डेट बदलकर 18 अप्रैल 2025 कर दी गई। केसरी चैप्टर 2 में इस बार टीम को बदला गया है अक्षय कुमार के साथ फिल्म में आर माधवन, अनन्या पांडे भी नजर आने वाली है। फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी कर रहे हैं। फिल्म की कहानी केसरी से अलग है न कि केसरी के आगे की कहानी को दिखाया जाएगा।
ये भी पढ़े ! Jaat Trailer Release Date: कब और कहां रिलीज होगी Sunny Deol की फिल्म ‘जाट’, यहाँ जानें पूरी जानकारी!