Kia Carens EV to arrive in 2025: किआ कंपनी एक कार मेकिंग कंपनी है, इस कंपनी को भारतीय मार्केट मे 4 साल हो चुके है इस समय मे कंपनी ने SUV, MPV और प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट मे 5 बेहतरीन कारे पेश कि है, और यह समय-समय पर ग्राहको के लिए नए-नए मॉडल पेश करती है, कंपनी ने कुछ समय पहले अपनी ‘सेल्टॉस’ को लॉन्च किया था, जिसने ग्राहको का काफी दिल भी लूटा इस कार के सक्सेस के बाद कंपनी ने ग्राहको को इससे और बेहतर कार देने कि सोची और अब वह मार्केट मे अपनी ‘Carens EV’ को लॉन्च करने वाले है।
Carens EV को कब तक लॉन्च किया जाएगा?
किआ अपने EV सेगमेंट मे योगदान देने के लिए अधिक विकल्प पेश करना चाहती है, प्रीमियम कार निर्माता किआ अब भारत मे दो मास-मार्केट EV लॉन्च करने कि तैयारी मे है, कंपनी के इन्वेस्टर डे 2024 पर बात करते CEO ने बताया कि EV9 भी इस साल के अंत मे देश मे जारी किया जाएगा, 2027 के अंत तक कंपनी द्वारा15 नई EV जोड़ने कि उम्मीद है।
किआ के CEO हो ‘हो सुंग सॉन्ग’ द्वारा बताई गई जानकारी के अनुसार कंपनी अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले प्रोडक्ट्स मे एक को Carens EV मे बदल देगी, मास-मार्केट EV का दूसरा मॉडल अभी तक सामने नही आया है।
Carens EV कैसी होगी?
जब Carens कि बात आती है तो कंपनी ने एक नया रंग, प्यूटर ऑलिव जोड़ा है। यह X लाइन वेरियंट को छोड़कर सभी मॉडल मे उपलब्ध होगा, ब्रांड ने X लाइन के लिए 8 मोनोटोन, 3 डुअल तों ऑप्शन और 1 नए रंग का ऑप्शन शामिल किया है, इससे अधिक जानकारी अभी कंपनी द्वारा नही दी गई है इसलिए Carens EV के बारे मे बता पाना थोड़ा मुश्किल है।
किआ अपकमिंग कार्स इन इंडिया
किआ मोटर्स को भारतीय मार्केट मे 4 साल हो चुके है, जिसमे कंपनी ने अब तक अपने बेहतरीन प्रोडक्ट्स पेश किए है। आने वाले समय मे किआ Carens EV तो लॉन्च करेगी ही लेकिन इसी के साथ वह आने वाले 2 साल मे अपनी 3 और नई गाड़ियां लॉन्च करने वाली है, जिनमे 2 इलेक्ट्रिक व्हीकल होंगी। दरअसल, किआ कार मार्केट मे अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए काफी नए-नए तरीको से काम कर रही है किआ कंपनी के MD और CEO का कहना है है कि कंपनी को उम्मीद है कि साल 2030 तक अपनी कुल कार सेल्स मे इलेक्ट्रिक कारों मे हिस्सेदारी 20% तक पहुंच जाएगी।
किआ कंपनी अपनी प्रोडक्शन क्षमता बढ़ाएगी
किआ कंपनी आने वाले 2 सालो मे अपने 3 नए मॉडल भारत मे लॉन्च करने वाली है, जिनमे दो EV मॉडल होने वाले है, कंपनी को भारत मे साल 2025 तक EV मार्केट मे तेजी पकड़ने कि उम्मीद है, लेकिन परंपरागत इंजन वाले वाहन अगले 10-15 साल तक बने रहेंगे, और बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी उत्पादन कि क्षमता को बढ़ाकर सालाना 3.5 लाख वाहन तक ले जाने कि कोशिश मे है।
Kia Carens EV Coming in 2025
— MotorOctane (@MotorOctane) April 6, 2024
Kia is planning to launch the Carens EV in the second half of 2025 along with the Clavis EV.
Excited about the Carens EV?
Source – Autocar India pic.twitter.com/TGUB6Wgci0
ये भी पढ़े:
Long Range Electric Cars: घर लाये ये दमदार रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार, चार्जिंग से मिलेगा छुटकारा
Upcoming Best Skoda Cars: भारत में लांच होने जा रही है स्कोडा की नई गाड़ियां, Skoda EV मचाएगी धूम…
Hardik Pandya Cars Collection 2023 | यह है, दुनिया के बेहतरीन Luxury Cars के मालिक |
Virat Kohli Car Collection in 2023 | दुनिया के बेहतरीन Luxury Cars के मालिक हैं |
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।