Kidney cyst symptoms in Hindi: किडनी हमारे शरीर का एक मुख्य अंग है। किडनी सिस्ट विभिन्न प्रकार के होते हैं। एक साधारण किडनी सिस्ट चिकनी, पतली दीवार वाले ऊतक या एक बंद जेब की एक गोल थैली होती है। जो आमतौर पर तरल पदार्थ से भरी होती है। गुर्दे के भीतर एक या अधिक बन सकते हैं। साधारण सिस्टर किडनी सिस्ट का सबसे आम प्रकार है, और वे अक्सर सौम्या होते हैं। यदि आपका सिस्ट लक्षण या जटिलताएं पैदा नहीं करता है, तो आपको उपचार की आवश्यकता नहीं है।
साधारण रूप से प्राप्त सिस्टिक किडनी के लिए आपको संभवत: उपचार की आवश्यकता नहीं होगी। हालांकि, दुर्लभ मामले में जब आपके लक्षण हों, तो आपको उपचार की आवश्यकता हो सकती है। जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है आपकी किडनी की सतह पर या किडनी के अंदर नेफ्रॉन नमक संरचना में सिस्ट बन सकते हैं। तो आइये इसके लक्षण और प्रकार के बारे में जानते हैं।
क्या होता है किडनी सिस्ट (What is kidney cyst?)
किडनी में होने वाले सिस्ट पानी जैसे तरल से भरी एक संरचना होती है जो किडनी में उभर जाती है। आमतौर पर सिस्ट आकार कुछ भी हो सकता है जैसे 5 सेमी. या उससे कम, इसका पता अल्ट्रासाउंड या सी.टी. स्कैन के माध्यम से लगाया जा सकता है। किडनी में सिस्ट की संख्या एक या उससे ज्यादा हो सकती है। सिस्ट आम तौर पर नुकसानदायक नहीं होते और न ही ये पनपने के बाद अपने कोई लक्षण प्रकट करते हैं। जब तक कोई जाँच या परीक्षण न हो आप इसका पता नहीं लगा सकते। वैसे तो किडनी सिस्ट आमतौर पर तीन प्रकार की होती हैं। तो आइये उन तीनों किडनी सिस्ट के प्रकार के बारे में जानते हैं-
Sr no. | किडनी सिस्ट के नाम |
1. | साधारण सिस्ट (Simple Cyst) |
2. | कॉम्पलेक्स सिस्ट (Complex Cyst) |
3. | पॉलीसिस्टिक किडनी रोग (Polycystic Kidney Disease) |
साधारण सिस्ट (Simple Cyst)
साधारण सिस्ट मुख्य रूप से 1-5 होते हैं, इनकी परत पतली होती है और इनमें पानी जैसा तरल भरा होता है। ये सिस्ट किडनी के लिए नुकसानदायक नहीं होते न ही उनकी कार्यक्षमता पर प्रभाव डालते हैं।
कॉम्पलेक्स सिस्ट (Complex Cyst)
किडनी में ऐसे सिस्ट हो जाना जिनकी परत अनियमित होती है और जिनमें कैल्शियम भरा होता है, उन्हें कॉम्पलैक्स सिस्ट कहा जाता है। ये साधारण सिस्ट से अधिक असामान्य होते हैं, कभी- कभी कॉम्पलैक्स सिस्ट के रूप में किडनी में कैंसर पनप जाता है इसलिए साधारण सिस्ट की तुलना में इन्हें गहन जाँच और परीक्षण की जरूरत होती है।
पॉलीसिस्टिक किडनी रोग (Polycystic Kidney Disease)
PKD रोग में होने वाले सिस्ट वंशानुगत स्वास्थ्य स्थिति के कारण बनतें हैं, इनकी संख्या 5 से अधिक हो सकती है, और इनके बढ़ने से किडनी को काफी नुकसान होता है। कभी- कभी सिस्ट की संख्या सैकड़ों तक हो जाती है, जो किडनी के लिए गंभीर होती हैं और यह किडनी की विफलता (Kidney failure) का कारण बन सकते हैं।
किडनी में सिस्ट होने के लक्षण (Symptoms of Kidney Cyst)
यदि आपका सिस्ट लक्षण या जटिलताएं पैदा नहीं करता है, तो आपको उपचार की आवश्यकता नहीं है। साधारण रूप से प्राप्त सिस्टिक किडनी के लिए आपको संभवत उपचार की आवश्यकता नहीं होगी। हालांकि, दुर्लभ मामले में जब आपके लक्षण हो, तो आपको उपचार की आवश्यकता हो सकती है। तो आइये इसके लक्षण के बारे में जानते हैं।
बार-बार पेशाब आना
किडनी में गांठ बनने पर आपको बार-बार पेशाब आने की गंभीर समस्या बन सकती है दिन में 8 बार से अधिक पेशाब आना एक बिगड़ते स्वास्थ्य के निशानी है बार-बार पेशाब की वजह डायबिटीज संकेत होती है लेकिन यह किडनी में गांठ बनने की भी समस्या हो सकती है इसलिए आपको तुम डॉक्टर से मिलना चाहिए।
पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द होना
जब साधारण किडनी सिस्ट लक्षण पैदा करते हैं, तो उनमें शामिल हो सकते हैं आपकी पसलियां और कुल्हों के बीच या आपके पेट या पीठ में दर्द या दर्द हो सकते हैं। तो आपको डॉक्टर से जरूर कंसल्ट करना चाहिए। किडनी सिस्ट के इस लक्षण को बिल्कुल नजरअंदाज ना करें।
बुखार
किडनी में गांठ बनने पर तेज या हल्के बुखार का भी संकेत हो सकता है। लेकिन यह एक ही कारण नहीं हो सकता है, बुखार होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे ब्लड प्रेशर की समस्या भी हो सकती है। इसलिए डॉक्टर से तुरंत जांच कराएं।
पीठ या बाजू में दर्द होना
ज्यादातर मामलों में, साधारण किडनी सिस्ट लक्षण पैदा नहीं करते हैं और आमतौर पर उपचार की आवश्यकता नहीं होती है। हालांकि, कुछ मामलों में साधारण किडनी सिस्ट काफी बड़े हो सकते हैं और किसी व्यक्ति की पीठ बाजू या ऊपरी पेट में हल्का दर्द पैदा कर सकते हैं। यह सिस्ट संक्रमित भी हो सकते हैं, इसलिए जल्द से जल्द डॉक्टर से जांच करवाएं।
यह भी पढ़ें |
Cancer Day 2024: आज से ही करे अपने लाइफस्टाइल में ये बदलाव, नहीं होगा कैंसर जैसी गंभीर बीमारी
Dementia Disease: क्या है डिमेंशिया? इससे कैसे बचे ?
Anti Aging Tips: अपने जीवन में रोजाना अपनाये ये 7 आदतें, चेहरे पर जल्दी नहीं दिखेगा बुढ़ापा
Winter End Health Problem: जाती ठंड कहीं बीमार न कर दे, स्वास्थ्य का ध्यान रखना है जरूरी