Kinetic Green E Luna: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए काइनेटिक ग्रीन ने अपने मशहूर मोपेड लूना को इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च कर दिया है। इस नई इलेक्ट्रिक मोपेड का नाम Kinetic E-Luna रखा गया है। लूना का नाम सुनते ही लोगों को एक भरोसेमंद और किफायती दोपहिया वाहन की याद आ जाती है, और अब यह वाहन इलेक्ट्रिक रूप में भी उपलब्ध हो गया है।
किफायती कीमत और शानदार फीचर्स के साथ आने वाली Kinetic Green E-Luna भारतीय बाजार में एक क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए तैयार है। इसकी शुरुआती कीमत 69,990 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो फाइनेंस की मदद से भी खरीद सकते है, जिसमे आपको केवल प्रतिमाह रूपए की ईएमआई चुकानी होगी, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।
Kinetic Green E Luna के बैटरी और परफॉर्मेंस
काइनेटिक ग्रीन ई-लूना को दो अलग-अलग बैटरी वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। पहला वेरिएंट X1 है, जिसमें 1.7 केडब्ल्यूएच की बैटरी दी गई है और यह 80 किलोमीटर तक की सर्टिफाइड रेंज प्रदान करता है। दूसरा वेरिएंट X2 है, जिसमें 2 केडब्ल्यूएच की बड़ी बैटरी दी गई है और यह 110 किलोमीटर की रेंज देता है। इस इलेक्ट्रिक मोपेड में 1.2 किलोवाट की मोटर दी गई है, जो इसे 50 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रदान करती है। इस बैटरी को पूरी तरह से चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है।

Kinetic Green E Luna के फीचर्स
अगर फीचर्स की बात की जाए तो इसमें काफी आधुनिक फीचर्स मिलते है, जिसमे यह न केवल किफायती बल्कि सुविधाजनक भी है। सबसे पहले इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसमे स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, बैटरी स्टेटस और रेंज जैसी जानकारी देख सकते है। इसके अलावा, आपको यूएसबी चार्जिंग सॉकेट और बल्ब टाइप हेडलाइट, टेललाइट और इंडिकेटर्स दिए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक मोपेड में साइड स्टैंड सेंसर, डिटेचेबल रियर सीट और लेग गार्ड स्टैंडर्ड दिया गया है।
Kinetic Green E Luna की कीमत
भारतीय बाजार में Kinetic Green E-Luna स्कूटर को कंपनी ने दो वेरिएंट एक्स1 और एक्स2 में लॉन्च किया है। जिसमे से इसकी कीमत लगभग 69,990 रुपये से शुरू होती है और 74,990 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है, जो कम खर्च में अच्छा माइलेज पाने की चाह रखते हैं। यह खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो रोजाना छोटे सफर तय करते हैं।
ये भी पढ़े ! TATA Punch को खुली चुनौती देने आ रही है Maruti Cervo 2025 Model, देगी 46KM की तगड़ी माइलेज!