Top 10 Kitchen Gadgets Online : आज के समय में हर प्रकार के Gadgets आ चुके है जिनका इस्तेमाल भी हर कोई कर रहा है और फिर इसकी सहायता से हम अपने कार्यों को और भी आसानी से कर सकते है, इसी तरह से हर एक कार्य के लिए नए नए Gadgets आ चुके है और Kitchen के लिए भी वर्तमान के हजारों की संख्या में Kitchen Gadgets मौजूद है जिनको आप ऑनलाइन आसानी से खरीद सकते है, आज हम आपको Top 10 Kitchen Gadgets Online बताने जा रहे है, जिनमे से जो आपको पसंद आए उसको आप Flipkart, Amazon या अन्य प्लेटफार्म पर खरीद सकते है।
Top 10 Kitchen Gadgets Online
आप भी अगर अपने किचन के लिए कुछ खास गैजेट्स लेना चाहते है तो वैसे तो बहुत से Gadgets मौजूद है लेकिन उनमें से कुछ ऐसे गैजेट्स है जो की आपके बड़े बड़े कार्यों को आसानी से करने में आपकी मदद करेगा, जो की कुछ इस प्रकार है:
1: Soap Dispenser
यह एक 2 इन 1 Kitchen Gadgets है जिसमे आपको Soap और डिस्पेंसर रखने की अलग अलग जगह दी होती है और आप अपने डिस्पेंसर में सोप लेने के लिए ऊपर से प्रेस करेंगे तब आप उसका इस्तेमाल कर सकते है, यह एक अच्छा तरीका है जिससे आप अपने soap को इधर उधर गिरने से बचा सकते है।
2: Filter Spoon
यह Kitchen Gadgets आपके किचन के लिए बहुत जरूरी हो सकता है, इसमें आपको Spoon कुछ इस तरह मिलती है जिसमे आप अगर किसी स्नैक्स को तेल से बाहर निकालते है तो आप उसको आसानी से निकाल सकते है और वहीं उसका तेल भी हटा सकते है, जो की आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा।
3: Washing Bowl
आप Kitchen Gadgets में वॉशिंग बाउल का इस्तेमाल भी कर सकते है जिसमें आप अपनी सब्जियों, चावल, फल को आसानी से धो सकते है और उसका पानी बिना किसी सहारे के निकाल सकती है, जिससे आपको सब्जियां धोने में बहुत आराम मिलेगी।
4: Fruit Slicer
हम अक्सर फल खाते रहते है लेकिन जब बात आती है उनको काटने की तब हम सब पीछे हट जाते है लेकिन इस काम को भी आप Kitchen Gadgets में Fruit Slicer का इस्तेमाल कर सकते है, जिसमे आप बहुत सरलता से हर एक फल को काट सकते है।
5: Egg Cooker
अंडे खाने वालों की संख्या भी बहुत है ऐसे में जब अंडा उबालने की बात आती है तब यह कठिन कार्य माना जाता है और इस कठिन कार्य को करने के लिए आप Egg Cooker Kitchen Gadgets का इस्तेमाल कर सकते है, जिसमे आप एक साथ 6 अंडे उबाल सकते है और उसका ऑमलेट भी बना सकते है, साथ में इसकी कीमत 350 रुपए के आस पास होती है जिसको आप Flipkart या Amazon पर खरीद सकते है।
6: Airtight Pot
हर कोई चाहता है की बनाया हुआ व्यंजन या खाना लंबे समय तक चले और उसका स्वाद लंबे समय तक लिया जा सके और इसके लिए हमारे पास Airtight Pot होना बहुत जरूरी है, जिसके लिए आपको अपने Kitchen Gadgets में Airtight Pot को जरूर से शामिल करना चाहिए जो की आपके किचन को और भी ज्यादा खास बना देगा, इसको आप Flipkart पर ले सकते है।
7: Multi Chopping Cutter
आपको सब्जियां काटने में तकलीफ तो होती ही होगी और सब्जियों के बिलकुल छोटे छोटे टुकड़े करना भी मुश्किल होता है ऐसे में आप Multi Chopping Cutter Kitchen Gadgets का उपयोग कर सकते है जिसमे आप हर एक सब्जी को आसानी से काट सकते है और इसकी सबसे खास बात यह है की आप इसमें प्याज भी आसानी से बारीक बारीक काट सकते है।
8: Cold Drink Dispenser
हर किसी को Cold Drink पीना तो बहुत पसंद होता है लेकिन जब ज्यादा मेहमान आ जाते है तब सबको Cold Drink देना एक मुश्किल कार्य बन जाता है और इसको आसान बनाने के लिए आप Cold Drink Dispenser Kitchen Gadgets का उपयोग कर सकते है जिसमे आप एक नल की सहायता से अपनी कोल्डड्रिंक निकाल सकते है और बच्चे भी इसकी सहायता से आसानी से कोल्ड ड्रिंक ले सकते है।
9: Sos Gun
यह एक बेहतरीन और अतरंगी Kitchen Gadgets है जिसमे आप अपने सॉस को भर सकते है और इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको Trigger दबाना होगा और यह बिलकुल Hot Gun की तरह कार्य करती है जो की आपके कार्य को आसान बना देगी और इससे सॉस फैलने का खतरा भी खत्म हो जाएगा।
10: Citrus Sprayer
आपको नींबू की अहमियत तो पता ही होगा और इसके रस से हर एक सब्जी या व्यंजन के स्वाद को और भी ज्यादा बढ़ाया जा सकता है और इसके इस्तेमाल के लिए अब आपको नींबू निचोड़ने की जरूरत नही है बल्कि इसके लिए आप सिट्रस स्प्रेयर Kitchen Gadgets के रूप से इस्तेमाल कर सकते है इसको आप नींबू के ऊपर लगा कर नींबू के रस को स्प्रे के रूप में सब्जी या व्यंजन में डाल सकते है।
यह भी पढ़ें |
Apple VR Headset Price in India : स्मार्टफोन हो जायेंगे बंद, जाने क्या है भविष्य
Realme C53 Price: 108 MP Camera वाला फोन मात्रा 9,999 रुपए में, जाने कैसे खरीदना है ?
2024 में Personal Technology में आग लगाने आएंगे ये बेहतरीन प्रोडक्ट्स
LG AI Robot | LG ने लॉन्च किया होम मैनेजर रोबोट, करेगा घर के सारे काम
OnePlus Nord 3 5G Price Drop : OnePlus का फोन की कीमत में हुआ बहुत बड़ा बदलाव, जाने नई कीमत