Earn Money with Digital Detox Challenge: अगर आप अपने आस परोस देखे तो आजकल हर उम्र के लोग जैसे की बच्चे, बूढ़े, जवान सभी मोबाइल के आदी हो चुके हैं, ऐसा महसूस होता है की, आजकल लोग इंसानो से ज्यादा इम्पोर्टेन्ट मोबाइल को देने लगे है, कुछ लोग ऐसे भी हो गए है जिनका ज्यादातर समय इन्ही मोबाइल, लैपटॉप, टेबलेट या फिर टीवी पर ही निकलता है|
अगर आपो भी इस के आदि हो गए हो तो, या फिर आपके आसपास या रिस्तेदार में कोई है तो सबके लिए एक सुनहरा ऑफर है, जिससे की आप लाखो रुपये कमा सकते हो वो भी बस एक महीने में, इसके लिए आपको बस महीने भर के लिए डिजिटल वर्ल्ड से दूरी बनाए रखना है |
जी है आपने सही पढ़ा है, अमेरिका कि एक कंपनी है “सिग्गी” जो की एक सुनहरा ऑफर ले के आई है, जिसमे प्रतिभागी को बस एक महीने के लिए डिजिटल वर्ल्ड से दूरी बनाए रखना पड़ेगा, इसमें सबसे खास बात ये है की ये चैलेंज आपकी लत छुड़ाने के साथ-साथ कंपनी आपको ढेर सारा पैसा जीतकर सकते है. में बता दू की अमेरिका कि एक कंपनी है “सिग्गी” डिजिटल डिटॉक्स के बदले लोगों को 10 हजार डॉलर से आधीक यानी करीब आठ से नो लाख रुपये दे रही है.
“डिजिटल डिटॉक्स” क्या है ?
“डिजिटल डिटॉक्स” एक ऐसा टर्म है जो आजकल दुनिया भर में चर्चा का विषय बना हुआ है, तो चलिए जानते है क्या है डिजिटल डिटॉक्स ? एक तय समय के लिए इटरनेट या डिजिटल प्लॅटफॉरम जैसे की सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज ( जैसे मोबाइल, टेबलेट, टीवी इत्यादि, ) से दुरी बना लेने को डिजिटल डिटॉक्स कहते है. जैसे की इंटरनेट, ये भी एक तरह का लत है, जिसमे हर समय एक्टिव रहना पड़ता है, जो की हमारे सेहत पे बहुत ही बुरा असर दाल रहा है. डिजिटल डिटॉक्स को लेके दुनिया भर में जागरुकता चल रही है, ये ही नहीं वर्चुअल वर्ल्ड से लोगों को बाहर निकालने के लिए लोग के तरह नुक्से आजमाए जा रहे हैं |
जाने क्या है ऑफर
अमेरिका में दही बनाने वाले एक कंपनी जिसका नाम है “सिग्गी” एक ऐसा प्रोग्राम लेके आया है जिसमे लोगो को डिजिटल वर्ल्ड से दूर रहने की चुनौती दे रहा है। जो भी 10 लकी प्रतिभागी इस चैलेंज के लिए सेलेक्ट होंगे, उन्हें ‘सिग्गी’ की तरफ से 10,000 डॉलर (8 लाख से ज्यादा रुपये) और ‘सिग्गी’ के दही की तीन महीने की आपूर्ति मिलेगी।
इसके लिए चैलेंज ये है की, जो भी प्रतिभागि सेलेक्ट होंगे उनसे उनका स्मार्टफोन जमा करा लिए जाएंगे और एक महीने तक वो स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे । हालांकि इस दौरान उन्हें एक प्रीपेड सिमकार्ड और बेसिक फीचर वाला फोन दिया जायेगा। ताकि इमरजेंसी के वक्त वह किसी से भी संपर्क कर सकें।
ऐसे ले प्रोग्राम में हिस्सा
Digital Detox चैलेंज में हिस्सा लेने के लिए आप 31 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आप ‘सिग्गी’ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना नाम रजिस्टर्ड करा सकते हैं। इसके लिए कंपनी ने अपने वेबसाइट पे इस चैलेंज का स्लोगन दिया है , जिसपे लिखा है की “ड्राई जनवरी” | जिसका मतलब ये है की कंपनी आपको एक महीने के लिए अपने स्मार्टफोन को छोड़ने की चुनौती देटी हैं।
क्या है चैलेंज ?
कंपनी के द्वारा Digital Detox चैलेंज ये है, की आपको एक महीने तक इंटरनेट, सोशल मीडिया, स्मार्टफोन टीवी, लपटों को छोड़ने की चुनौती देता हैं, अगर आप इस चैलेंज को सफलता पूवक पूरा कर लेते है तो कंपनी इसके बदले में इनाम के तोर पे दे रही है 8 लाख से ज्यादा रुपये वो भी सिर्फ एक महीने में | तो अभी सिग्गी की आधिकारिक वेबसाइट पे जाके के अपना नाम रजिस्टर करे और इस चैलेंज में हिस्सा ले, और एक महीने में लखपति बने |
Digital Detox है सेहत के लिए फायदेमंद
Digital Detox चैलेंज, ये एक ऐसा चैलेंज है जो हमारे अंदर की इंटरनेट या सोशल मीडिया या फिर मोबाइल जैसी चीज़ो की लत को काम करने के लिए है, क्योंकी आज कल ये लत हमारे जीवन की सब से बड़ी परेशानी बन गयी है, जिससे हमारे लाइफस्टाइल पे भी बुरा असर पर रहा है, जो लोगो को लगता बीमार और आलसी बना रही है |
यह भी पढ़ें |
Chandrayaan 3 से लेकर AI तक, कैसे रहा Technology के क्षेत्र में भारत का सफर अब तक
5g innovation lab: रिलायंस Jio और Oneplus करेंगे ‘5G इनोवेशन लैब’ की स्थापना, जाने पूरी जानकारी