WhatsApp DP QR Code: अगर आप भी इंडिया पॉपुलर मेसेंजर ऐप WhatsApp का इस्तेमाल करते है तो यह जानकारी आपके बहुत काम आने वाली है। यदि आपने अपने WhatsApp Profile फोटो के दायीं ओर नजर आने वाले क्यूआर कोड पर ध्यान तो जरूर दिए होंगे। लेकिन आज हम जानेगे कि, इस QR Code काम क्या होता है और यह WhatsApp DP के बगल में क्यों नजर आता है। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
क्या मतलब है WhatsApp DP वाले QR Code का
इसके लिए सबसे पहले आपको WhatsApp ऐप को ओपन करना पड़ेगा और सेटिंग्स पर टैप करेंगे आपके सामने आपकी प्रोफाइल और सेटिंग वाला पेज ओपन हो जाएगा। इस पेज पर आपको DP के साथ QR Code भी नजर आएगा। इस QR Code पर टैप करने के साथ ही फोन की ब्राइटनेस बढ़ जाएगी और पूरी स्क्रीन पर QR Code कोड दिखने लगेगा।
ये भी पढ़े ! WhatsApp Update 2024: WhatsApp पर आया एक और कमाल का फीचर, CEO ने खुद दी इसकी जानकारी।
इसके आलावा यह आपकी प्रोफाइल और नंबर से जुड़ा QR Code होता है। इस QR Code को कोई भी दूसरा WhatsApp यूजर अपने वॉट्सऐप कैमरा से स्कैन कर सकता है। जैसे ही इस QR Code को स्कैन किया जाएगा आपका वॉट्सऐप चैट पेज दूसरे वॉट्सऐप यूजर के फोन में ओपन हो जाएगा, जोकि एक प्रकार से यूनिक फ़ीचर्स है।
WhatsApp DP वाला QR Code का इस्तेमाल कब करना चाहिए
वैसे तो WhatsApp DP वाला QR Code आपकी प्राइवेसी से भी जुड़ा है। इस QR Code का किसी के हाथ लग जाना मतलब आपके WhatsApp तक किसी भी अनजान आदमी का पहुंच जाना।
जी हां, इस QR Code की मदद से कोई भी दूसरा शख्स आपके WhatsApp नंबर की बिना जानकारी के आपके WhatsApp Chat Page तक पहुंच सकता है।
इसका मतलब यह है कि, QR Code की मदद से आपका फोन नंबर भी किसी के हाथ आ सकता है। इस QR Code का इस्तेमाल तभी करने की सलाह दी जाती है। जब आप किसी के साथ WhatsApp पर अपनी मर्जी से जुड़ना चाह रहे हैं। यह नंबर शेयर करने से झंझट से हट कर WhatsApp Chat Page पर आने के इंस्टेंट तरीका है।
ये भी पढ़े ! WhatsApp AI Feature: अब WhatsApp पर भी AI का फीचर्स, मिलेंगे हर सवालों का जवाब !