Single Day 2024: अगर आप भी अपने आप को अकेला महसूस करते या फिर खुद को अकेला समझते है, तो आज का दिन (11-11-11) आपके के लिए है खास। हरेक साल आज के दिन को यानि 11 नवंबर को “सिंगल डे” के नाम से मनाया जाता है, ऐसे तो कपल्स के लिए साल में बहुत से ऐसे दिन मिलते है जिसे वे साथ में सेलिब्रेट कर सकते है जैसे की रोज डे, टेडी डे, हुग डे, … वैलेंटाइन डे ! इसके साथ में दोनों कपल्स के जन्मदिन भी है जिसे वे साथ में सेलिब्रेट कर सकते है। तो हम सिंगल्स के लिए भी कुछ खाश होना चाहिए।
तो आज हम आपको बताने जा रहे है ऐसे ही एक खास दिन का जिसे हम “Single Day” के रूप पे मानते है, इस दिन हम जैसे सिंगल लोग अपने अकेलेपन को महसूस करते है और खुद से ये वादा करते है की चाहे जो भी हो जिंदगी में हमें हर हाल में खुश रहना है, और इस खूबसूरत जिंदगी को हसी ख़ुशी से जिया जाए – क्यूंकि एक ही तो जिंदगी है क्यों इसे दूसरों के लिए वेस्ट करे।
कब और कैसे हुए “Single Day” की शुरुवात
मान्यता है की सिंगल डे मनाने की शूरूवात सबसे पहले चीन में हुई थी, इसकी सुरुवात होने में इस दिन का बहुत बड़ा रोल है क्यूंकि आज का दिन यानी 11 नवंबर को इस दिन चीन के एक छात्रों का समूह ने महसूस किया की इंसान बिना लाइफ पार्टनर के भी अकेले जिंदगी बिता सकता है और खुश भी रह सकता है।
आज का दिन यानी 11/11 (11 नवंबर) ये तारीख जो की चार सिंगल्स को एक साथ दर्शाती है, तो इस दिन को पुरे चीन के जितने भी अकेले इंसान थे उन्होंने इस दिन को सिंगल डे के रूप में मनाना शुरू कर दिया। जो की आज पुरे दुनियां में बहुत ही हर्षोउल्लास से मनाया जाता है।
कैसे जिए इस दिन अपने अकेलेपन को
सबसे पहले इस दिन का महत्व को समझे, ये आपके स्वतंत्रा का दिन है आप इसे चाहे जैसे जियो ये आपकी मर्ज़ी। इस दिन आप पूरी तरह से अपने आप को स्वतंत्र महसूस करे, मैंने बताया नै आप इस दिन को चाहे जैसे जिओ ये आका दिन है।
इस दिन जो मन में आये वो करो !
- दोस्तों के साथ बहार जाये, मस्ती करे जैसे फिल्म देखे, अच्छा खाने खाये, घूमे फिरे ऐश करे।
- आप अकेले भी घूमने जा सकते है ये आपकी मर्ज़ी, शॉपिंग करे अपने आप को गिफ्ट दे।
- इस दिन आप सोलो ट्रैवेलिंग भी कर सकते है, पास के कोई अच्छे घूमने की जगह को एक्स्प्लोर करे।
- अगर आप घर में रह कर बिताना चाहते है तो आप अपने फ़ोन को अपडेट करे या अपने रूम को क्लीन करे इससे आपको अच्छा लगेगा।
- अपने किसी पुराने दोस्तों के ग्रुप से मिले, बाइकिंग करे साथ में पुराणी बताओं को याद करके मजे ले।
ये भी पढ़े ! खुद से बातें करना मानसिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी है क्यों ? जाने क्या है इसके फायदे।