Kochi Tour Package: आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, IRCTC ने केरल के लिए स्पेशल टूर पैकेज को लांच किया है। अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए केरल बहुत ही ज्यादा फेमस है।
जानकारी के लिए बता दें कि, इसे भगवान का देश कहा जाता है। अगर आप भी आने वाले कुछ दिनों में केरल घूमने के बारे में सोच रहे हैं तो IRCTC आपके लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
जानिए इस टूर पैकेज की कुछ महत्वपूर्ण बातें?
वैसे तो इस पैकेज का नाम है Cultural Kerala एक्स हैदराबाद है। यह टूर पैकेज एक फ्लाइट पैकेज है, जिसमें आपको हैदराबाद से कोच्चि और फिर त्रिवेंद्रम से हैदराबाद से फ्लाइट की जाने और आने की टिकट मिलेगी। इस सुविधा का लाभ आप भी उठा सकते है।
जानकारी के लिए आपको बताते चले कि, इस पैकेज में आपको कुल 6 ब्रेकफास्ट, 6 डिनर और 1 लंच की फैसिलिटी देखने को मिल जा रही है। बाकी दिनों के लंच की व्यवस्था सैलानियों को खुद करना होगी। तो कुल मिलाकर यह टूर पैकेज आपके लिए बहुत ही मजेदार साबित होने वाला है।
कहाँ-कहाँ घुमाया जायेगा?
आपकी जानकारी के लिए बता देँ कि, इस टूर पैकेज में आपको केरल के कोच्चि, मन्नार, थेक्कडी, कुमारकोम और त्रिवेंद्रम में ठहरने का मौका मिल रहा है। बताते चले कि, इस पैकेज में आपको एसी बस से हर जगह जाने और आने की सुविधा मिलेगी। यहाँ तक की यात्रियों को इस टूर पैकेज में ट्रैवल इंश्योरेंस का लाभ भी देखने को मिल जायेगा, जोकि काफी लाभदायक होने वाला है।
कितना देना होगा किराया?
आपको बता दें कि, केरल के इस टूर पैकेज में आपको सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए 53,100 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से किराया देना होगा। और डबल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको 35,700 रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको 33,750 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से किराया देना होगा।
यहाँ तक की इस टूर पैकेज की शुरुआत 4 मई और 20 मई को हो रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह टूर पैकेज कुल 7 दिन और 6 रात का होने वाला है।
कोच्चि की चार बेस्ट जगहें?
मट्टनचेरी पैलेस
कोच्चि अगर आप घूमने जा रहे हैं तो मट्टनचेरी पैलेस घूमना न भूलें। इसे डच पैलेस के नाम से भी जाना जाता है। मट्टनचेरी पैलेस अब एक संग्रहालय बन चुका है, जिसमें कोच्चि के राजाओं से संबंधित सामग्री रखी गई है। यहां पर हर रोज हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं।
केरल फोकलोर म्यूज़ियम
वैसे तो कोच्चि अपनी खूबसूरती के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। अगर आप यहां घूमने जा रहे हैं तो केरल फोकलोर म्यूजियम जा सकते हैं। यहां एक वास्तुशिल्प गैलरी है, जिसमें केरल के विभिन्न हिस्सों को दिखाया गया है।यह संग्रहालय लकड़ी से बना है, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं।
परदेसी सिनेगॉग
कोच्चि में घूमने जा रहे हैं तो परदेसी सिनेगॉग जरूर जाएं। इसे कोचीन यहूदी सिनेगॉग या मट्टनचेरी सिनेगॉग के नाम से भी जाना जाता है। इसका निर्माण 1568 ई. में डेविड बेलिला और जोसेफ लेवी द्वारा किया गया था। यहां पर विदेश से भी लोग घूमने आते हैं।
मरीन ड्राइव, कोच्चि
कोच्चि में घूमने के लिए सबसे बेस्ट जगहों में से एक मरीन ड्राइव है। यह एक प्रमुख पर्यटन स्थल है जो विविधता, सौंदर्य के लिए लोगों के बीच मशहूर है। मरीन ड्राइव एर्णाकुलम कोच्चि के समुद्र तटीय क्षेत्र में स्थित है। यह समुद्र के किनारे पर लगभग 3 किलोमीटर की लंबाई में है और सौंदर्यपूर्ण नजारे, हवा और समुद्र दृश्य के लिए प्रसिद्ध है।
ये भी पढ़े:
IRCTC Sikkim Tour Package: सिक्किम घूमने के लिए मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, मिल रही ये खास सुविधाएं।
IRCTC Madurai Tour Package: IRCTC के इस टूर पैकेज से करें मदुरै की सैर, 12 दिन का है यह टूर पैकेज।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google