Kotak Mahindra Finance Personal Loan: कोटक महिंद्रा बैंक ने हाल ही में अपने क्रेडिट कार्ड व्यवसाय को चलाने के लिए एक पूर्व-सिटी कार्यकारी को नियुक्त करके एक रणनीतिक कदम उठाया है। यह कदम उनके क्रेडिट कार्ड की पेशकश के विस्तार पर उनके फोकस के अनुरूप है।
बैंक का क्रेडिट कार्ड व्यवसाय लगातार बढ़ रहा है, जो असुरक्षित ऋणों का 11 प्रतिशत है। चाहे आपकी कोई वित्तीय आवश्यकता हो या आप बस अपने लिए कुछ विशेष चाहते हों, पर्सनल लोन एक जीवनरक्षक हो सकता है। वे एक सुविधाजनक समाधान हैं क्योंकि आपको दस्तावेज़ों की एक श्रृंखला जमा करने या संपार्श्विक प्रदान करने की आवश्यकता नहीं है। इसके अलावा, आप धन का उपयोग कैसे कर सकते हैं, इस पर कोई प्रतिबंध नहीं है। चाहे वह सपनों की शादी हो या विदेशी छुट्टियां, पर्सनल लोन इसे पूरा कर सकता है।
कौन ले सकता है Kotak Mahindra Finance से Personal Loan?
Kotak Mahindra Finance Personal Loan केवल Net बैंकिंग या Online बैंकिग और Mobile बैंकिंग के जरिए उपलब्ध है। इसके लिए महत्वपूर्ण शर्तें नीचे निम्नलिखित हैं।
- आवेदनकर्ता को भारत का नागरिक होना चाहिए।
- उसकी उम्र 21-58 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- ग्राहक का कोटक महिन्द्रा बैंक में सैलरी अकाउंट होना चाहिए।
- मिनिमम मंथली सैलरी 10000 रुपये होनी चाहिए।
कितने दिनों के लिए कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन मिलता हैं?
कोटक बैंक से आप 12 से 60 महीनों के लिए पर्सनल लोन लें सकते हैं। इस अंतराल में आप पर्सनल लोन चुकाने के लिए किस्तों में भुगतान कर सकते हैं। ज्यादातर पर्सनल लोन की समयावधि अधिकतम पांच साल के लिए ही होती हैं। हालांकि कुछ बैंक इससे कम अवधि के लिए ही पर्सनल लोन मुहैया कराते हैं।
कितने रुपये तक का ले सकते हैं कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन?
कोटक महिन्द्रा बैंक से 3000 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक का पे डे लोन मिल जाता है। सैलरी क्रेडिट हो जाने पर इसे चुकाया जा सकता है। पे डे लोन के अमाउंट का भुगतान इंस्टैंटली कोटक बैंक खाते में हो जाता है। कोटक महिन्द्रा बैंक का पे डे लोन एक सिंगल इंस्टॉलमेंट लोन है।
क्या हैं कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन की विशेषताएं?
कोटक महिन्द्रा बैंक पर्सनल लोन की विशेषताएं नीचे निम्नलिखित हैं।
- कोटक महिंद्रा बैंक से 25 लाख तक का पर्सनल लोन लिया जा सकता हैं।
- इस बैंक से 60 महीने के लिए भी पर्सनल लोन मिल सकता हैं यह अवधि पर्सनल लोन को चुकाने के लिए पर्याप्त हो सकती हैं।
- कोटक महिंद्रा फाइनेंस पर्सनल लोन की ब्याज दर फ़िक्स्ड होती हैं।
- कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन लेकर आप कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- लोन ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से अप्लाई कर सकते हैं।
- कोटक महिंद्रा बैंक से लोन लेने के लिए सामान्य दस्तावेजों की आवश्यकता होती हैं जो लगभग सभी के पास आसानी से मिल जाते हैं।
- यदि आप कोटक महिंद्रा बैंक के मौजूदा ग्राहक है तो आपको पर्सनल लोन बहुत जल्दी मिल जाता हैं।
- लोन के समय लगने वाली सभी शुल्कों को बताया गया हैं कोई भी अन्य छूपा हुआ शुल्क नहीं हैं।
- समय से पूर्व लोन को चुकाने का विकल्प भी होता हैं मगर ऐसा करने के लिए अतिरिक्त शुल्क देना पड़ता हैं।
ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस क्या हैं, कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन की?
कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस नीचे निम्नलिखित हैं।
लोन लेने समय लोन की प्रोसेसिंग फीस भी बहुत महत्वपूर्ण होती हैं। कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन लेने पर 2.5 प्रतिशत प्रोसेसिंग फीस लगती हैं। प्रोसेसिंग फीस लोन लेते समय ही लगाई जाती हैं। जिसे एक बार ही चुकाना होता हैं। लोन की रकम से प्रोसेसिंग फीस काट ली जाती हैं। इतना ही नहीं प्रोसेसिंग फीस पर 18% GST भी लगती हैं। GST सिर्फ प्रोसेसिंग फीस की रकम पर ही लगती हैं।यह प्रॉडक्ट प्री अप्रूव्ड कस्टमर्स के लिए ही उपलब्ध है। इसे कोटक महिन्द्रा बैंक की मोबाइल बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग से अवेल किया जा सकता है।
कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन कहां उपयोग कर सकते हैं?
कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन का उपयोग निम्न जगहों पर किया जाता हैं।
- छूट्टी के खर्चों के लिए।
- घर की मरम्मत कराना।
- अपने लिए कोई जरुरी गैजेट्स खरीदने के लिए।
- शादी में होने वाले खर्च में।
- स्कूल/काॅलेज की फीस भरने में।
- दवाईयों के खर्चें।
कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन कैसे Apply करें?
कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन को Apply करने का तरीका नीचे निम्नलिखित हैं। आईपीओ
- Kotak Mahindra Bank से लोन लेने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- जिसका लिंक आप सभी को नीचे महत्वपूर्ण लिंक में दिए गए हैं।
- उस लिंक पर क्लिक करते ही आप सभी के सामने एक नया पेज खुलेगा।
- उसमें अपने पर्सनल डिटेल्स को दर्ज करते हुए समिति बटन पर क्लिक करें।
- अगले पेज में अपनी सभी दस्तावेजों को अपलोड करते हुए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- फिर आप सभी को आपका रिसीविंग देखने को मिल जाएगा।
कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन की आवश्यक Document क्या हैं?
कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन की आवश्यक Document नीचे निम्नलिखित हैं—
- पहचान प्रमाण: पेनकार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि मे से कोई एक होना चाहिए।
- पते का प्रमाण: बिजली का बिल, निवास प्रमाण पत्र, रेजिडेंट एग्रीमेंट कोई एक होना चाहिए।
- सैलरी का प्रमाण: पिछले तीन महीने की सैलरी स्लिप।
- पिछले तीन महीने की बैंक अकाउंट स्टेटमेंट।
- दो या तीन पासपोर्ट साइज फोटो।
कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन EMI
- लोन लेने के बाद आपको किस्तों में लोन चुकाना होता है। इसलिए आपके लिए लोन की EMI की जानकारी होना बेहद जरूरी होता हैं। आपकों कितने लोन पर कितनी EMI देनी होगी इसकी जानकारी आपको होनी चाहिए।
- यदि आप कोटक महिंद्रा बैंक से 5 लाख रुपए का पर्सनल लोन लेते हैं जिसकी ब्याज दर 11 प्रतिशत हैं और लोन की अवधि पांच साल हैं।
कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन की EMI नीचे निम्नलिखित हैं—
1. | लोन पर ब्याज | 11% |
2. | मिलने वाली रकम | 500000-14750= 485250 रूपए |
3. | कुल ब्याज | 152273 रूपए |
4. | चुकाने योग्य रकम | 652273 रूपए |
5. | लोन की अवधि | 60 महीने |
6. | लोन की रकम | 500000 रूपए |
7. | EMI (किस्त) | 10871.21 रूपए |
कोटक महिंद्रा बैंक से कितना पर्सनल लोन मिलता हैं?
कोटक महिंद्रा बैंक से आप 50000 रूपए से 25 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन लें सकते हैं। हालांकि लोन की राशि आपकी रिस्क प्रोफाइल पर भी निर्भर करती हैं। यदि आपने अपने पिछले लोन सही वक्त पर चुकाए हैं या आपने कोई डिफाॅल्ट नही किया हैं तो आप ज्यादा राशि का लोन लें सकते हैं। और यदि आपने पिछले लोन या क्रेडिट कार्ड के भुगतान में कोई डिफाॅल्ट किया है तो आपको लोन मिलना मुश्किल होगा या फिर बहुत कम राशि का पर्सनल लोन ही मिल पाएगा।
यह भी पढ़ें |
Marriage Loan: शादी के लिए हो रही पैसों की टेंशन, अपनाये ये 04 तरीके
Loan Foreclosure: अगर हर महीने EMI के झंझट से है परेशान, तो यंहा मिलेगा समस्या का समाधान
PPF Loan Interest: अब 1 प्रतिशत ब्याज पर मिलेगा पर्सनल लोन, सबसे बेहतरीन तरीका
Emergency Loan : लालच एक बुरी बला है, ध्यान रखे नही तो बरबाद हो जाओगे
Chinese Loan Apps: लोगों को डरा कर आत्महत्या के लिए करते है ब्लैकमेल