Koura Fine Diamond IPO GMP in Hindi: कौरा फ़ाइन डायमंड कंपनी के IPO को कुछ दिनो से जबरदस्त रिसपोन्स मिल रहा है। कौरा फ़ाइन डायमंड का IPO दूसरे ही दिन 116 गुना से भी अधिक सब्सक्राइब हो गया है, जिससे इसमे निवेश करने वालों को अच्छा मुनाफा मिल सकता है, कौरा फ़ाइन आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 6 मार्च, 2024 से 11 मार्च, 2024 तक खुला हुआ था इस बीच जिन भी लोगो ने इसमे निवेश किया था अब उनको इससे अच्छा खासा मुनाफा मिलने वाला है, कंपनी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज़ 5.50 करोड़ रुपए है।
Koura Fine Diamond Limited: की जानकारी
इस कंपनी का पूरा नाम ‘ Koura Fine Diamond Jewelry Limited‘ है, इस कंपनी की शुरुवात साल 2022 मे हुई थी। कंपनी का मुख्य ऑफिस गुजरात के अहमदाबाद मे है, इस कंपनी के प्रमोटर का नाम Mr. Kamlesh K Lodhiya है। यह कंपनी मुख्य रूप से गोल्ड और डायमंड के आभूषणो का होलसेल व्यापार करती है, यह कंपनी मुख्य रूप से गुजरात और उड़ीसा मे बिजनेस करती है।
इस कंपनी की अधिक जानकारी लेने के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट kouradiamondjewelry.com पर जा सकते है।
पहले ही दिन कंपनी के शेयर 125 रुपए के करीब पहुँच सकते है
कौरा फ़ाइन कंपनी के IPO का दाम 55 रुपए है। वही ग्रे मार्केट मे कंपनी का शेयर 70 रुपए के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे है, 55 रुपए के दाम पर कंपनी के शेयर 125 रुपए पर बाज़ार मे लिस्ट हो सकते है। जिन भी निवेशको को इस कंपनी के IPO के शेयर मिले है, वो सब लिस्टिंग वाले दिन 127% से भी अधिक फायदे की उम्मीद लगाए बैठे है। इस कंपनी के शेयर 14 मार्च, 2024 के दिन बीएसई के एमएसई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किए जाएंगे।
IPO पर लग गए है, 116 गुना से भी ज्यादा दांव
कौरा फ़ाइन डायमंड कंपनी के IPO पर सब्स्क्रिप्शन के दूसरे दिन ही 116.43 गुना दांव लग गया है। इस कंपनी के आईपीओ मे रिटेल के इन्वेस्टर्स का कोटा 193.88 गुना तक हो गया है सब्सक्राइब।
Koura Fine Diamond Limited: IPO Financial information
कंपनी के निवेशको के पास इस कंपनी की Financial information होनी जरूरी है, इस कंपनी की Financial information के लिए हमने, फाइनेंशियल ईयर क्लोजिंग 31 मार्च 2023 के आंकड़ों की रिसर्च करी है, जिससे कंपनी की फाइनेंशियल स्थिति के बारे मे जानकारी मिली है जो की कुछ इस प्रकार है –
संपत्ति – कंपनी की कुल संपत्ति 3 करोड़ रुपए है।
रेवेन्यू – कंपनी का रेवेन्यू 5.56 करोड़ रुपए है।
नेटवर्थ – कंपनी की नेटवर्थ 2.69 करोड़ रुपए है।
टेक्स के बाद का प्रॉफ़िट – टेक्स के बाद कंपनी का प्रॉफ़िट 13.41 लाख रुपए है।
Koura Fine Diamond IPO GMP in Hindi: अलोटमेंट और लिस्टिंग डेट
कौरा फ़ाइन डायमंड IPO का अलोटमेंट 12 मार्च, 2024 को अंतिम रूप से किए जाने की उम्मीद है, और इसकी लिस्टिंग 14 मार्च, 2024 को को बीएसई एसएमई पर लिस्ट की जाएगी।
ये भी पढ़े:
JM Financial Shares मे 8% से ज्यादा की आई गिरावट, मचा हुआ है बवाल, जाने क्या है कारण?
Mukka Proteins IPO GMP Price मे हुई बढ़ोतरी, IPO पर टूट पड़े निवेशक !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit – Google Image