Lakshadweep Tour 2024: आपने लक्षद्वीप का नाम तो सुना ही होगा और फिर यह अपनी खूबसूरती के लिए सारे विश्व में जाना जाना है। यह एक ऐसा द्वीप है, जिसमे कुल 36 द्वीप है, जिसका नाम और फोटोज आपने जरूर इंटरनेट पर देखी हो तो जरूर आपको भी यह पसंद आया होगा और आप भी यहां जाने का सोच रहे होंगे तो आपको बता दे की यहां पर घूमना कुछ लोगो का सपना होता है, और अगर आप यहां घूमने की तैयारी में है तो आपकी कुछ खास बातों का और कुछ खास जगह का ध्यान रखना चाहिए जहां पर आपको सबसे ज्यादा मजा आने वाला है।
आपने भी अगर Lakshadweep Tour की तैयारी कर ली है, तो आपके मन में भी यह सवाल आ रहा होगा की आप लक्षद्वीप पर कहां कहां घूमेंगे और लक्षद्वीप में सबसे खास द्वीप कौन कौन से है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की वैसे तो पूरा का पूरा लक्षद्वीप ही एक कमाल की जगह है और इसके अंदर आपको 36 द्वीप इसको खास बनाता है,
जहां आपको तरह तरह की चीजे देखने को मिलती है जो की इनकी खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ा देती है, और इनमे से कुछ खास ऐसे द्वीप है जो की हर किसी को बहुत ज्यादा पसंद आते है तो आपको आज हम इन द्वीपों के बारे में बताएंगे, जहां आपको सबसे ज्यादा मजा आएगा और आप अपने Lakshadweep Tour का पूरा मजा उठा पाएंगे।
Lakshadweep Tour में आएगा बहुत मजा
आपने अगर अपना घूमने का प्लान लक्षद्वीप का बना लिया है, तब आपको यह Tour जरूर पसंद आएगा, लेकिन इस Tour और लक्षद्वीप को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए आपको यहां की कुछ खास जगह या द्वीप के बारे में पता होना चाहिए, तभी आप इस टूर का पूरा मजा उठा पाएंगे, और इसीलिए हमने आपके लिए लक्षद्वीप की 5 द्वीप की जानकारी हासिल की है, जहां आपको जरूर घूमना चाहिए, जो की कुछ इस प्रकार है:
अमीनी आईलैंड
आप जब लक्षद्वीप जायेंगे तब आपको अमीनी आईलैंड जरूर घूमना चाहिए, और अगर आप भी एडवेंचर करना चाहते है और अगर आपको एडवेंचर पसंद है तब आपके लिए यह आईलैंड बेहतरीन रहेगा। क्योंकि इसमें आपको एडवेंचर की बहुत से जगह देखने को मिलेंगी साथ में यहां एडवेंचर करने के लिए आपको Snorkeling, Scuba Diving, Reef Walking, Kayaking जैसी सुविधा मिलेगी जो की आपके टूर को और भी ज्यादा खास बनाता है।
अगाती आईलैंड
आप जब लक्षद्वीप की टिकट बुक करेंगे तब आपको अपने डिस्टेंस में अगाती आईलैंड ही आएगा और आपको यही पर सबसे पहले उतरना पड़ेगा, ऐसे में यह द्वीप भी आपके लिए खास बन सकता है। यहां आपको एक खूबसूरत और बेहतरीन beach देखने को मिलेगा और साथ में यहां आपको तरह तरह को मछलियां भी देखने को मिलेगी, जो की आपके मन को मोह लेगी और आपको यहां जरूर से घूमना चाहिए।
कवरत्ती आईलैंड
आपकी जानकारी के लिए बता दे की लक्षद्वीप की राजधानी कवरत्ती है और अगर आपको फोटोज लेने का बहुत शौक है तो आपके लिए यह जगह परफेक्ट रहेगी क्योंकि यहां आपको व्हाइट सैंड बीच देखने को मिलता है, जो की इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा, साथ में यहां आपको मोटरबोट राइड और कयाकिंग की सुविधा मिलती है जो की आपके टूर के लिए एक अच्छा विकल्प रहेगा।
कलपेनी आईलैंड
यह भी लक्षद्वीप के मुख्य द्वीपों में से एक है, जहां आपको बहुत मजे मिलेंगे, और यदि आपको सुकून और शांति बहुत पसंद है तब आपके लिए यह जगह बिलकुल सही रहेगी क्योंकि इस द्वीप का मौहोल कुछ ऐसा है की आप यहां बहुत सुकून से रह सकते है और यहां के नजारे आपको पसंद आएंगे, साथ में यहां आपको लोकल फूड्स देखने को मिलेंगे जिनका स्वाद आपको जरूर चखना चाहिए।
कदमत आईलैंड
आपने अगर अपना टूर लक्षद्वीप का बना ही लिया है तो अपने टूर में आपको कदमात आईलैंड जरूर शामिल करना चाहिए क्योंकि यहां आपको सिल्वर बीचेज, ब्लू लैगून और चमकीले कोरल रीफ देखने को मिलेंगे जो की इस द्वीप को और भी ज्यादा खास बना देते है साथ में यहां आपको कई मछलियां और खासकर समुंद्री कछुए देखने को मिलेंगे, जिन्हे देखना भी एक अच्छा समय रहेगा।
यह भी पढ़ें |
Relationship Tips: शादीशुदा लाइफ को बनाना चाहते हैं खुशहाल? अपनाये ये तरीके
Fruit for Weight Loss: सर्दियों में बिना जिम जाए ही कम होगा आपका बैली फैट, खाए ये 10 फल