Lamborghini Urus SE Launched: लग्जरी कार ब्रांड लेम्बॉर्गिनी ने भारतीय बाजार में नई उरुस SE सुपरकार दस्तक दे दी है। नई उरुस SE प्लग-इन हाइब्रिड तकनीक से लैस है। कंपनी ने इसे 4.57 करोड़ रुपए (एक्स शोरूम) की कीमत पर पेश किया है।
रेगुलर वेरिएंट की तुलना में इसमें कई डिजाइन और फीचर अपडेट देखने को मिलता है। इसके आलावा इस कार के रियर साइड में Y-आकार की LED टेल-लाइट्स के साथ नया टेलगेट देखने को मिलता है। इसके अलावा रियर बंपर में भी अपडेट देखने को मिलता है। साथ ही कार में नए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
डिजाइन और इंजन
सुपरकार निर्माता की इस अपडेटेड ऑफ-रोडर की खासियत इसका इंजन है। Lamborghini Urus SE में ट्विन-टर्बो 3996 सीसी V8 इंजन के साथ प्लग-इन-हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है। जिसमें 25.9 kWh की बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। इसे 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। जो 778 bhp की पावर और 800 Nm का टॉर्क पैदा करता है।
ये भी पढ़े ! तहलका मचाने जल्द आ रही Mahindra Thar 5 Door, इस दिन होगी लॉन्च !
इसके आलावा हाइब्रिड इंजन को शामिल करना लेम्बोर्गिनी की बड़ी योजना का हिस्सा है। इतालवी सुपरकार ब्रांड अब अपनी इलेक्ट्रीफिकेशन प्रक्रिया को आगे बढ़ा रहा है। और Lamborghini Huracan की जगह लेने वाली अपनी लाइनअप में दूसरी हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिफाइड व्हीकल (HPEV) शामिल करने की राह पर है।
इंटीरियर और फीचर्स
बाहरी हिस्से की तरह, Lamborghini Urus SE में अंदरूनी हिस्से में भी बारीक बदलाव किए गए हैं। Urus SE के केबिन में रीडिजाइन किए गए एसी वेंट, अपडेटेड मटेरियल, नए पैनल और डैशबोर्ड कवरिंग हैं। इसके अलावा, इसमें नए Lamborghini Revuelto का 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। जिसमें ज्यादा रिस्पॉन्सिव यूआई है और इसमें एक डेडिकेटेड टेलीमेट्री सिस्टम दिए गए है।
टॉप स्पीड
Urus SE के लिए, इसका रेव-लिमिटर 6,800 rpm है और यह अपनी पावर को सभी चार पहियों पर फ्रंट में एक इंटीग्रेटेड डिफरेंशियल, बीच में एक हैंग-ऑन डिफरेंशियल और रियर में टॉर्क वेक्टरिंग के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक सेल्फ-लॉकिंग डिफरेंशियल के जरिए भेजता है। लेम्बोर्गिनी का दावा है कि Urus SE 3.4 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेगी। और इसकी टॉप स्पीड 312 किमी प्रति घंटा होगी।
ये भी पढ़े ! Skoda New Model: भारतीय मार्केट में जल्द लॉन्च होगी धाँसू फीचर्स वाली सस्ती SUV, यहाँ जाने क़ीमत?