Realme 14 Pro Series: 2025 के पहले महीने में, Realme अपने नए स्मार्टफोन सीरीज़, Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+ को भारतीय बाजार में लांच करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी इस सीरीज़ को जनवरी 16, 2025 को भारत में लॉन्च करेगी और इसके लॉन्च की तैयारी के साथ-साथ कंपनी ने कई धांसू फीचर्स और डिज़ाइन अपडेट्स की भी घोषणा की है। तो चलिए इस स्मार्टफोन के फीचर्स और लांच डेट के बारे में जानते है।
Realme 14 Pro Series की डिज़ाइन?
कंपनी ने अपने Realme 14 Pro सीरीज़ में एक कोल्ड-संवेदनशील रंग बदलने वाली बैक पैनल वाली सुविधा देखने को मिलेगी, जिसे स्कैंडिनेवियन डिज़ाइन स्टूडियो “वैलूर डिजाइनर्स” (Valeur Designers) के साथ मिलकर तैयार किया गया है। यह बैक पैनल तापमान के अनुसार रंग बदलता है – 16°C से नीचे होने पर यह पर्ल व्हाइट से ब्लू रंग में बदल जाएगा, और जैसे ही तापमान बढ़ेगा, यह फिर से सफेद हो जाएगा।
Realme 14 Pro Series के स्पेसिफिकेशन्स?
रिपोर्ट की मानें तो Realme ब्रांड का यह मिड बजट स्मार्टफोन सीरीज 1.5K 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगी। फोन का डिस्प्ले 3840Hz PWM डिमिंग को सपोर्ट करेगा। इस सीरीज का प्रो मॉडल MediaTek Dimensity 7300 Energy चिपसेट के साथ आ सकता है।
वहीं, प्रो प्लस मॉडल में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर दिया जायेगा, जो गेमिंग के लिए बेहतरीन विकल्प साबित होगा। इस सरीज में 6,000mAh की दमदार बैटरी के साथ 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। वहीं, इसका प्रो मॉडल में 40W का फास्ट चार्जिंग तकनीक देखने को मिलेगा।
Realme 14 Pro Series की लांच डेट?
रिपोर्ट की मानें तो realme 14 pro और realme 14 pro plus को 16 जनवरी 2025 को भारत में लॉन्च किया जायेगा। इस सीरीज के फ़ोन को लॉन्च इवेंट में दोपहर 12 बजे IST लांच किया जायेगा। इस नए लॉन्च के साथ, रियलमी का उद्देश्य भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एक नया मुकाम हासिल करना है। एलेक्सा जैसी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स, इमेज प्रोसेसिंग में सुधार और हाई-एंड कैमरा सेटअप के लिए लिए बिल्कुल तैयार है।
Realme 14 Pro Series की संभवित कीमत?
जैसा कि आप सबने जाना Realme 14 Pro सीरीज को 16 जनवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगी और यह फ्लिपकार्ट के साथ-साथ Realme की अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। कीमतों की बात करें तो Realme 14 Pro सीरीज को पिछले साल लांच हुए Realme 13 Pro सीरीज के मामलो में ज्यादा देखने को मिल सकती है। 14 Pro सीरीज को 30,000 से 35,000 की कीमत पर लांच किया जा सकता है।
Just like SRK, this King rules them all! 👑#realme14ProSeries5G with a powerful flagship chipset and a 6000mAh Mega Battery, multi-tasking has a new royal benchmark. 🚀
— realme (@realmeIndia) January 6, 2025
Launching on 16th January
Know more:https://t.co/vQV3iG8O7Nhttps://t.co/FvbS1Zt6jX pic.twitter.com/0zdnSlaSbQ
ये भी पढ़े ! Huawei Watch GT5 Pro: हितेश फिटनेस फीचर्स के साथ हुआ लांच, 14 दिन बिना चार्ज किये चलेगी बटेरी !