Law Against Satta king Game: आज के इस जनरेशन में ज्यादातर लोग कानून और सरकार के आँखों में धूल झोंककर पीठ पीछे सट्टे का धंधा चला रहे है। इसके साथ ही वे ऑनलाइन के दुनियाँ में भी आकर ऑनलाइन जुआ खेल को चला रहे है।
इसके आलावा सट्टा किंग, सट्टा मटका और कल्याण सट्टा जैसे देश में कई ऐसे सट्टे हैं, जिसमें से करोड़ों रुपये का दांव भी रोजाना बेसिक पर लगाते है। लेकिन, अब सीन ये है कि अब तो लोग कानून की परवाह किए बगैर सट्टा खेलने के लिए मोबाइल ऐप तक ईजाद कर दिए हैं, जोकि एक तरह से गैरकानूनी है।
इन्हीं में से एक है महादेव ऐप, जिसे सरकार ने सख्त कार्रवाई भी शुरू कर दी है। ऐसे में अगर आप भी सट्टे का खेल खेलते हैं और सट्टा किंग बनने की चाहत रखते हैं, तो सावधान हो जाइए। वरना आपको भी खानी पर सकती है जेल ही हवा और देनी पर सकती है बारी जुर्माना।
भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है सट्टा मटका
आज भारत देश जानें ऐसे कई सट्टेबाज जो कानून और सरकार के आँखों में धूल झोंककर सट्टा किंग और सट्टा मटका का धंधा चला रहे है। इसके आलावा इसे देश में प्रतिबंधित करने के बाद भी चलाया जा रहा है। समय बदलने के साथ-साथ सट्टा मटका खेल जुआरियों और सट्टेबाजों के बीच बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हो चूका है, शायद यही वजह है कि इसका नाम सट्टा किंग से अब ‘सट्टा मटका हो चूका है।
सट्टा खेलने पर जेल के साथ, भरना पड़ेगा भारी जुर्माना
अगर आप भी सट्टा-मटका खेलने की सोच रहे है तो अब हो जाएं सावधान, क्योंकि, यदि आप ऐसा करते है तो आपको जेल की हवा खाने के साथ देना पड़ेगा भारी जुर्माना। ब्रिटिश सरकार की ओर से 1867 में लांच हुए सार्वजनिक गेमिंग अधिनियम के तहत सट्टा खेलने वालों को 200 रुपये तक का जुर्माना या 3 महीने तक के कारावास का प्रावधान है, इसलिए इन जितना हो सके दूर रहे।
मध्य प्रदेश में तीन साल की सजा के साथ 10 लाख रुपये का जुर्माना
अगर आप सट्टा-मटका खेलने की कोशिश करते है तो आपको IPC की धारा 506 और 384 के तहत तीन साल की सजा और जुर्माना देना पड़ेगा। लेकिन, अभी तक में इस मामले में नए कानून की धारा 296, 351 (3), 308 (5) और 111 के तहत मामला दर्ज हुआ है। इसमे कम से कम 5 साल की जेल और अधिकतम उम्रकैद होती है। इन धाराओं में पीड़ित की मृत्यु हो जाती दो दोषी को मृत्युंदंड मिलता है।