Leh ladakh tour packages: आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, हमारे देश में एक से बढ़कर एक पर्यटन स्थल है, जहां पर्यटकों की काफी भीड़ लगी रहती है। यहां आप ट्रैकिंग और कैंपिंग दोनों ही कर सकते हैं। यहाँ से आप बादलों को बिल्कुल पास से देख सकते हैं और गर्मी के मौसम में सर्दी का अहसास ले सकते हैं।
अगर आप अप्रैल या मई महीने में पहाड़ों पर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो IRCTC का यह टूर पैकेज आपके लिए एक बहुत ऑप्शन है, ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों की सैर करने के लिए, साथ ही भारतीय रेल इस टूर पैकज के पैकेज केलिए कई सुविधाएं भी उपलब्ध कराएँगे। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग और श्रीनगर टूर पैकेज?
पैकेज टूर पैकेज के लिए आप चंडीगढ़, हैदराबाद और लखनऊ तीनों जगहों से ट्रैवल कर सकेंगे। साथ ही इन सभी लोकेशन के लिए तीनों जगहों का टूर पैकेज फीस अलग-अलग है। और यह टूर पैकेज 5 रात और 6 दिनों का होगा।अगर आप अपने पार्टनर के साथ चंडीगढ़ से टूर पैकेज कर रहे हैं, तो दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 32,200 रुपये है।
आपकी जानकारी के लिए बता दूं की चंडीगढ़ से पैकेज की शुरुआत 20 अप्रैल से की जाएगी। अगर आप भी हैदराबाद से ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 52930 रुपये है। हैदराबाद से पैकेज की शुरुआत 19 अप्रैल से हो रही है। लखनऊ से पैकेज की शुरुआत 18 अप्रैल से हो रही है। इस पैकेज से दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 48,300 रुपये है। इस टूर पैकेज में आपके होटल, फ्लाइट- ट्रेन की टिकट और खाने-पीने का खर्च शामिल है। इन पैकेज के माध्यम से आपको गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग और श्रीनगर की फेमस जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा।
लेह और लद्दाख टूर पैकेज?
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, इस टूर पैकेज के लिए आप दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई और इंदौर जैसे बड़े शहरो से टिकट बुकिंग करा सकते हैं। साथ ही यह टूर पैकेज 6 रात और 7 दिनों का है। और इस पैकेज की फीस अलग-अलग लोकेशन के हिसाब से ली जाएगी। दिल्ली से लेह- लद्दाख अगर 2 लोग साथ यात्रा कर रहे हैं, तो प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 53,000 रुपये है। इस टूर पैकेज की शुरुआत 27 अप्रैल से हो रही है। अगर आप मुंबई से यात्रा प्लान कर रहे हैं, तो दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 59500 रुपये देने होंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता देँ कि, इस टूर पैकेज की शुरुआत 20 मई से हो रही है। आप भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस टूर पैकेज को बुकिंग करा सकते हैं। हैदराबाद से यात्रा करने वाले लोगों को पैकेज के लिए 60755 रुपये देने होंगे। और इस टूर पैकेज की शुरुआत 21 मई से हो रही है। साथ ही इस टूर पैकेज में 7 दिनों तक आपके सभी सुविधाओं का ख्याल रखा जाएगा। इंदौर से पैकेज की शुरुआत 28 जून से होगी। दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 61650 रुपये देने होंगे।
Leh Ladakh Tour Packages, Explore best offers on Ladakh tours at #SaffronHolidays. #ladakhdiaries #placestovisit #ladakhtrip #honeymoon #picoftheday #ladakhroadtrip #mountains #couplegoals❤ #bikeride #ladakh❤ #ladakhadventure #photography #photooftheday #royalenfieldtwins pic.twitter.com/FE6eavdioO
— Saffron Holidays (@HolidaysSaffron) April 12, 2024
ये भी पढ़े:
Tanakpur Tour Package: करनी है टनकपुर से लेकर भीमताल तक की सैर, तो आज ही बुकिंग करें ये टूर पैकेज !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।