Li Fi Technology: हम सभी जो की स्मार्टफोन का इस्तेमाल काफी लंबे समय से कर रहे हैं उन सबको वाई-फाई के बारे में पता होगा और फिर वाई-फाई एक ऐसी चीज है जिसकी सहायता से हम अपनी बहुत सारी फाइल्स या डाटा को आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं लेकिन अभी तक वाई-फाई के अलावा और कोई ऐसा माध्यम नहीं था |
जिससे हम बेहतर तरीके से अपने डेटा को ट्रांसफर कर पाए यानी कि वी-फी को टक्कर देने के लिए अभी कोई अन्य टेक्नोलॉजी लांच नहीं हुई थी लेकिन अब वर्तमान में लाइफ फाइट टेक्नोलॉजी आ चुकी है जो की वी-फी को बहुत ज्यादा टक्कर देगी और इससे आगे भी निकाल सकती है।
आपने भी जरूर वाईफाई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया होगा और वाई-फाई के जरिए बहुत सारे काम होते हैं जिसमें डाटा ट्रांसफर एक मुख्य कार्य है लेकिन इसकी स्पीड बहुत ज्यादा कम होती है जिस कारण से हम अन्य एप्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन अब आप वाई-फाई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके अपने डेटा को बहुत तेजी से ट्रांसफर कर पाएंगे साथ ही साथ यह वाईफाई से भी ज्यादा सुरक्षित है |
जिसकी संपूर्ण जानकारी आज हम अपने लेख में देने जा रहे हैं जिससे आपको पता चलेगा कि आप कब और कैसे लाइफ है टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Li Fi Technology क्या है ?
आपको बता दे की Wi-Fi से भी ज्यादा बेहतर तकनीकी उज्जैन के इंजीनियरिंग कॉलेज के डॉ० दिलीप शर्मा ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस तकनीकी का विकास किया है, जिसमे प्रकाश की किरणों का उपयोग करके डाटा को ट्रांसफर कराया जा सकता है, जिसकी स्पीड 1GB / सेकंड है, और अब Li Fi Technology का पेटेंड भी मिल चुका है। यह तकनीकी एक वायरलेस कम्युनिकेशन तकनीकी के रूप में कार्य करने में सक्षम है।
Li Fi Technology Vs Wi-Fi
आपको पता होगा की Wi-Fi को टक्कर देने के लिए अभी तक कोई अन्य Technology नही आई थी, और फिर वाईफाई की सहायता से अगर आप अपना Data Transfer करना चाहते है, तब आपको 5 मीटर की ही रेंज देखने को मिलती है और बहुत कम स्पीड मिलती है, लेकिन अगर हम LiFi की बात करें तो उसमे आपको 1GB प्रति सेकंड की स्पीड देखने को मिलती है, साथ ही साथ डॉ० दिलीप शर्मा का कहना है की यह तकनीकी Wi-Fi से भी ज्यादा सुरक्षित और कारगर साबित होगी, और अगर ऐसा होता है तब यह एक अच्छी खबर साबित होगी जिससे यूजर्स को बहुत फायदा होगा।
Li Fi Technology कैसे काम करती है ?
आप भी सोच रहे होंगे की तह तकनीकी कैसे काम करती है, तब आपको बता दे की यह प्रकाश की किरणों से डाटा को ट्रांसफर करने में सक्षम है, और Li Fi Technology का उपयोग करने के लिए हम Led Bulb का उपयोग करना होगा, जिसके बाद डाटा ट्रांसफर की स्पीड वाईफाई की स्पीड से लगभग 100 गुना ज्यादा तेज है, साथ ही साथ कोई भी आपके इंटरनेट का इस्तेमाल भी नही कर सकता है, जिसकी परमिशन आपके हाथ में होती है, जो की Wi-Fi की तुलना में बहुत सुरक्षित है।
Wi-Fi कुछ 5 मीटर की रेंज में डाटा को ट्रांसफर कर सकता है, लेकिन इस तकनीकी की सहायता से हम 10 मीटर की रेंज में भी 1GB प्रति सेकंड की स्पीड से डाटा को ट्रांसफर कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें |
Elon Musk Starlink Internet: जाने क्यों नहीं चलेगा Iphone में Elon Musk के Company का Internet
Mobile Technology : जाने पिछले वर्ष लोगो ने Mobile फोन में क्या क्या इस्तेमाल किया ?
Quantum Technology: डोरेमोन का Anywhere Door अब असल जिंदगी हो गया तैयार
Tech Trends In 2024: अब 2024 में दिखेंगे बेहतरीन Technology में बदलाव