LIC Jeevan Utsav: हम सभी के जीवन के लिए पैसा बहुत आवश्यक है, और यह बहुत अहम भूमिका निभाता है, लेकिन पैसा कमाना मुश्किल कार्य है और उससे भी मुश्किल काम पैसे को निवेश करना हो जाता है और इसमें ही ज्यादातर लोग असफल हो जाते है, लेकिन अगर आप भी निवेश करना चाहते है, तो आपका यह कदम एक अच्छा कदम है और आप भी निवेश करके अच्छा रिटर्न पा सकते है,
हालांकि काफी सारे लोग ऐसे भी है जो निवेश तो करना चाहते है, लेकिन वह निवेश करने से घवराते है क्योंकि निवेश करके गारंटेड रिटर्न मिलना मुश्किल होता है और निवेश करना असुरक्षित भी हो जाता है।
लेकिन LIC के द्वारा LIC Jeevan Utsav के नाम से एक नई स्कीम की शुरुवात हुई है, जिसमे आपको गारंटेड रिटर्न मिलेगी और इस स्कीम के लाभ देखकर अब तक लाखों निवेशकों ने अपना पैसा इस स्कीम में निवेश कर दिया है और आप भी LIC Jeevan Utsav का लाभ उठाकर अच्छा रिटर्न हासिल कर सकते है।
अब आपके मन में भी यह सवाल आ रहा होगा की LIC Jeevan Utsav में कैसे निवेश करना होगा और इस स्कीम के क्या लाभ और कितना ब्याज मिलेगा। तो आपको परेशान होने की जरूरत नही है क्योंकि आज के लेख में हम आपको LIC Jeevan Utsav से जुड़ी संपूर्ण जानकारी देंगे।
LIC Jeevan Utsav से पाए गारंटेड रिटर्न
आपको बता दे की भारतीय जीवन बीमा ( LIC ) के द्वारा LIC Jeevan Utsav को 29 नवंबर 2024 को शुरू किया गया था, जो की एक बीमा पॉलिसी है, जिसमे अब तक लाख लोग निवेश कर चुके है और यह इस प्रकार एक सबसे बेहतरीन बीमा पॉलिसी साबित हुई है, इसकी सबसे खास बात यह है की गारंटेड रिटर्न मिलेगा, जिस वजह से ही यह इतनी प्रसिद्ध हो रही है और इसमें निवेशक पैसा निवेश करना बहुत पसंद भी कर रहे है और फिर यह एक बहुत अच्छा अवसर है जिससे हैं अपने पैसों को निवेश कर बहुत अच्छा रिटर्न हासिल कर सकते है।
मिलेगा 5.5 फीसदी का ब्याज का लाभ
आपकी जानकारी के लिए बता दे की अगर आप इस पॉलिसी बीमा में निवेश करते है, तो आपको इस बीमा की सहायता से 5.5 फीसदी का ब्याज मिलेगा, जो की एक बहुत अच्छी ब्याज दर है, अगर आप पैसे निकालने की रिक्वेस्ट करना चाहते है, तब आप इसमें एक बार ब्याज के साथ 75% तक का कुल अमाउंट निकाल सकते है। जिसके बाद आप फिर से जितना अमाउंट बचा होगा उसका 5.5% ब्याज आपको मिलेगा।
कौन उठा सकता है LIC Jeevan Utsav का लाभ ?
अगर आप भी इस बीमा पॉलिसी का लाभ उठाने के इच्छुक है, तब आपको बता दे की इसका लाभ उठाने के लिए आपकी आयु 8 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और 65 वर्ष से कम होनी चाहिए क्योंकि यह आयु सीमा इस बीमा के लिए निर्धारित की गई है और आवेदक की भी आयु इसके लिए पात्र होनी चाहिए, इसके अलावा अगर आपकी इसमें निवेश करना है तब आपको कम से कम 5 लाख का निवेश करना पड़ेगा,
जिसके बाद ही आप इस पॉलिसी का लाभ उठा पाएंगे, 5 लाख रुपए इसकी न्यूनतम राशि और इसकी अधिकतम राशि सीमा कोई नही है तो आप 5 लाख से अधिक कितने भी रुपए इस बीमा में निवेश कर गारंटेड रिटर्न हासिल कर सकते है।
LIC Jeevan Utsav के अंतर्गत मृत्यु पर मिलेंगे अन्य लाभ
आपको बता दे की अगर आवेदक या निवेश की मृत्यु निवेश की अवधि के दौरान हो जाती है, तब इस निवेश की हुई राशि का लाभ और इस बीमा का लाभ उनके माता पिता या नॉमिनी को दिया जाएगा, आपको इसके अलावा 40 रुपए / हजार मूल राशि की दर का 100% एक्स्ट्रा पेमेंट भी दिया जायेगा।
LIC Jeevan Utsav के लाभ से मिलेगा जीवन भर बीमा
आपको जानकर हैरानी होगी की 29 नवंबर 2023 को भारतीय जीवन बीमा ( LIC ) के चेयरमैन ने एक नई बीमा पॉलिसी LIC Jeevan Utsav की घोषणा की, जिसका प्लान नंबर 871 है, और इस बीमा के अंदर आपको गारंटेड रिटर्न और बेहतरीन ब्याज दर देखने को मिल रही है, इसके अलावा अगर हैं इसकी सबसे खास विशेषता की बात करें तो इसके जरिए अगर आप अपने पैसे को निवेश करते है और जब आपकी यह पॉलिसी पूरी समाप्त हो जाती है तब आपको इसके जरिए जीवन भर बीमा राशि का 10 % का लाभ मिलेगा,
जो की सबसे खास बात है इसी तरह से इसकी खास विशेषताओं को देखकर तमाम निवेशक इस LIC Jeevan Utsav नई बीमा पॉलिसी में अपना पैसा निवेश कर रहे है क्योंकि हर इसी को गारंटेड रिटर्न चाहिए ही होता है।
नए निवेशकों के लिए अच्छा अवसर
अगर आप एक नए निवेशक है तो जरूर से आप भी निवेश करने से घबरा रहे होंगे और फिर आप ही नहीं बल्कि जितने निवेशक होते है, उनको सुरक्षित निवेश और अच्छे रिटर्न की ही चिंता रहती है, और LIC Jeevan Utsav के जरिए ये दोनो समस्याएं समाप्त हो रही है और LIC के चेयरमैन ने इन दोनो समस्याओं का समाधान करके अपनी और हर एक नए और पुराने निवेशकों को आकर्षित किया हुआ है,
और अगर आप भी नए निवेशक के रूप से पैसा निवेश करना चाहते है, तब आपके लिए यह एक अच्छा अवसर रहेगा क्योंकि इसके जरिए आपको सुरक्षित निवेश करने का मौका मिलता है और गारंटेड रिटर्न भी है, जो की आपके लिए बहुत लाभकारी है।
यह भी पढ़ें |
Business Ideas : अब जिंदगी में पैसों की कमी नही आयेगी, जाने कमाई के अद्भुत रास्ते
Investment in Ayodhya: अयोध्या मंदिर से बढ़ेगा रोजगार
IREDA IPO: 2 महीने में ही 32 रुपये का शेयर हुआ 150 रुपये को पार, जाने पूरी जानकारी
Large Cap Mutual Fund: निवेश का बेहतरीन तरीका, 35% का रिटर्न पक्का
I rarely leavge a response, however after reading through a few of the comments on LIC Jeevan Utsav: अब निवेश करके
गारंटेड रिटर्न पाए, साल का 5.5 %
मिलेगा ब्याज . I actually do have some questions for you iif you
do not mind. Could it be simply me or does it
seem like a few of these remarks look as if they are left
by brain dead people? 😛 And, if you are posting on other sites,
I would like to follow you. Would you list of all of all your socjal networking pages like your Facebook page, twitter feed, or linkedin profile? https://glassi-greyhounds.mystrikingly.com/