Llama 3.1: Mark Zuckerberg Facebook की पैरेंट कंपनी Meta के CEO है, जिन्होंने अभी हाल ही में एक घोषणा किया। जिसमें उन्होंने एक नए और लेटेस्ट AI मॉडल, Llama 3.1 को लांच कर दिया है। यह मॉडल Meta द्वारा अब तक का सबसे एडवांस ओपन सोर्स AI मॉडल है।
इस घोषणा के साथ Meta ने खुद को Google, Amazon, और अन्य AI कंपनियों जैसे OpenAI के बराबर खड़ा कर दिया है, जोकि एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। Mark Zuckerberg ने ऐलान किया कि, यह Instagram पर वीडियो की मदद से किया है। तो चलिए इस नई टेक्नोलॉजी के बारे में जानते है।
Meta को अपने Llama 3.1 AI से बड़ी उम्मीदें
Facebook की पैरेंट कंपनी Meta के CEO ने बताया कि हम एक अन्य बड़ा AI रिलीज करने जा रहे हैं। आगे दावा करते हुए यह भी कहा कि करोड़ों लोग डेली उनके AI का इस्तेमाल करते हैं और AI मॉडल को जल्द ही देश के लिए भी जारी किया जाएगा।
तकनीक के क्षेत्र में बहुत बड़ी छलांग
Meta और xAI दोनों कंपनियां AI तकनीक के क्षेत्र में बड़ी छलांग लगा रही हैं। वहीं, Meta का Llama 3.1 मॉडल और xAI का Grok मॉडल, दोनों ही AI तकनीक को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का वादा करते हैं। इन दोनों मॉडलों का उद्देश्य अधिक से अधिक उपयोगकर्ताओं को सेवा प्रदान करना और उन्हें बेहतर अनुभव देना है।यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में ये नई तकनीकें कैसे हमारे जीवन को प्रभावित करेंगी।
Llama 3.1 AI और Llama 3 में क्या है अंतर
वैसे तो Mark Zuckerberg ने कहा कि, Llama 3.1 और ज्यादा भाषाओं को सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही यह ज्यादा मुश्किल सवालों के जवाब दे सकेगा। कुल मिलाकर, यह पुराने मॉडल की तुलना में एक बेहतर ऑप्शन है। कंपनी ने इसमें एक फीचर शामिल किया है, जिसकी मदद से इमेज को भी जनरेट किया जा सकता है।
Llama 3.1 की खासियत
वैसे तो कंपनी ने कहा है कि Llama 3.1 को तीन विभिन्न पैरामीटर्स के साथ रिलीज किया गया है। इनमें से सबसे प्रमुख 405 बिलियन पैरामीटर्स वाला मॉडल है, जोकि पहली फ्रंटियर लेवल ओपन सोर्स AI मॉडल है। इसके अलावा 70 बिलियन और 8 बिलियन पैरामीटर्स वाले मॉडल्स को भी बेहतर किया गया है।
ये भी पढ़े ! Grok 2 AI: जल्द आ रहा दुनिया का सबसे पावरफुल AI, Elon Musk ने किया X पे खुलासा !